नया बिजनेस कौन सा करें? सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है? सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?? Naya Business Kaun Sa Kare? Top New Business Ideas In Hindi?
क्या आप नया बिजनेस करना चाहते हैं, और नया बिजनेस कौन सा करें खोज रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहोत जरूरी हैं | क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए 2024 में Naya Business Kaun Sa Kare के बारे में बताने वाला हूँ |
वर्तमान समय में काफी सारे Safal Naya Business karne Ke Liye आ रहे हैं, जिसे आप Minimum 10 हजार रुपए से कर सकते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़े और Businessjhaks में दी गयी जानकारी को फॉलो करें |
खुद का बिजनेस करना किसे पसंद नहीं हैं, क्योंकि बिजनेस में हम खुद के मालिक होते हैं, हमे किसी के अन्दर में काम करना नहीं पड़ता हैं |
इसीलिए आज मैं आपके लिए 2024 में टॉप नया बिजनेस कौन सा करें लेकर आया हूँ | जो आज के समय सबसे अच्छा बिजनेस हैं |
यह बिजनेस करके काफी लोग सफल बन गए हैं, और हर कोई यह बिजनेस करना चाह रहे हैं, गाँव, देहात और शहर में बखूबी कर सकते हैं, वो भी बहुत ही कम से कम पैसों में |
यहाँ मैं आपको 8+ New Business Ideas बताने वाला हूँ | यह सभी सफल नया बिजनेस हैं, तो चलिए जानते हैं Safal Business Kaun Sa Kare स्टेप बाय स्टेप |
नया बिजनेस कौन सा करें
अगर आप Naya Business Karna चाहते हैं, तो पहले आपको बिजनेस के बारे में समझना होगा, जैसे – जगह के हिसाब से बिजनेस, उस बिजनेस की डिमांड, जगह कितना हैं, जहाँ आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं |
क्योंकि अगर आपने वो ही बिजनेस खोल दिया जो पहले से ही उस जगह पर कई बिजनेस हैं तो आपका नया बिजनेस चलना मुश्किल हैं |
सिर्फ बिजनेस शुरू करने से नहीं चलेगा | नया बिजनेस से ज्यादा कमाई करने के लिए उस जगह पे डिमांड किस चीज का हैं देखने से चलेगा | आप हजार नया बिजनेस कर लें लेकिन जब तक उस चीज का उस जगह पर डिमांड नहीं होगा तब तक नया बिजनेस करना मुश्किल हैं |
1. रेस्टोरेंट्स – कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा है
नया बिजनेस करने के लिए रेस्टोरेंट्स का शॉप अच्छा बिजनेस होता हैं | जिसे भूख लगती हैं वो किसी भी दूकान पर जाने के बजाय वही जाना पसंद करता हैं जहाँ उसे स्वादिस्ट भोजन मिलेगा |
इसीलिए रेस्टोरेंट्स का बिजनेस करने के लिए आपको स्वादिस्ट भोजन बनाना आना चाहिए | अगर आपको खाना बनाने नहीं आता हैं तो आप किसी स्वादिस्ट पकवान बनाने वाले मिस्त्री को रख सकते हैं |
इस बिजनेस को ऐसी जगह करनी चाहिए जहाँ हॉस्टल, कॉलेज या भीड़भाड़ वाली जगह हो | इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं की वहां पहले से कितना रेस्टोरेंट्स हैं |
क्योंकि अगर आप बाकि रेस्टोरेंट्स से अच्छा खाना और स्वादिस्ट खाना बनाते हैं तो आपका बिजनेस कैसा भी हो या बैठने के लिए जगह भी न हो फिर ग्राहक आपके रेस्टोरेंट्स में आयेंगे |
ग्राहक रेस्टोरेंट्स देखकर नहीं बल्कि खाने का स्वाद देखकर आते हैं इसीलिए आप रेस्टोरेंट्स का बिजनेस कर सकते हैं |
2. नमकीन, नाश्ता – New Business Ideas
अगर आप कम पैसों में नया बिजनेस करना चाहते हैं तो नमकीन और नाश्ते का बिजनेस कर सकते हैं | सुबह और शाम को यह बिजनेस खूब चलता हैं कई शहरों में एक जगह पर बहुत सारे नाश्ते की दूकान होती हैं |
लेकिन सबसे ज्यादा उसी दूकान पर ग्राहक होती हैं जहाँ उन्हें अलग अलग तरह के नाश्ता और शुद्ध बेसन का नमकीन मिलता हैं | बिजनेस चलाने का या उपाय कारगर हैं |
क्योंकि मार्केट में नमकीन से लेकर नाश्ते तक मिलावटी सामान की बिक्री होती हैं | ऐसे में अगर आप शुद्ध चना के बेसन का नमकीन और साफ़ सुथरा नाश्ता बनाते हैं तो आपको किसी customer को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
वो खुद आपकी दूकान पर खीचा चला आयेंगे भले आपकी दूकान ठेले पर क्यों न हो | इस बिजनेस को आप कम पैसों में शुरू करके अच्छा फायदा कमा सकते हैं |
नमकीन और नाश्ते की दूकान करने के लिए स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन या फिर किसी चौराहे पर कर सकते हैं |
3. चाय की दूकान – Safal Business Kaun Sa Kare
चाय का बिजनेस करने के लिए कई लोग फेरी लगाकर बेचते हैं क्योंकि यह कम लागत में अच्छा कमाई करने वाला बिजनेस होता हैं | कि कई लोगों को दिनभर चाय पीने की आदत होती हैं |
जिससे चाय का बिजनेस दिनभर चलता हैं जिनको यह समझ नहीं आता हैं कि क्या करें नया बिजनेस कौन सा करें? चाय का बिजनेस अच्छा उपाय हैं आप चाय का बिजनेस दूध वाला या मसालेदार चाय का बिजनेस कर सकते हैं |
इस बिजनेस को कोई भी कर सकता हैं लोगों को दिनभर चाय पीने की आदत होती हैं अगर आप अच्छा चाय बनाते हैं तो इस बिजनेस में आप बहुत जल्दी अच्छी कमाई कर सकते हैं |
इस बिजनेस को करने के लिए कंपनी के सामने, कॉलेज, स्कूल, या भीड़भाड़ जगह पर शुरू करने से ज्यादा फायदा होता हैं |
4. पॉल्ट्री फार्म – सफल बिजनेस कौन सा करें
चिकन और अंडे का डिमांड कितना हैं यह किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं इसका बिजनेस 12 महीने चलने वाला होता हैं चिकन और अंडे को पूरे साल पसंद से खाते हैं |
चिकन और अंडे को इतने पसंद से लोग खाते हैं की उन्हें रोज ऐसा खाना मिले तो रोज खाएं | इस बिजनेस की डिमांड बढ़ती ही जा रही हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपको थोडा ज्यादा पैसों की जरूरत होगी |
लेकिन यह बिजनेस बहुत जल्दी उससे दुगना प्रॉफिट करा के देता हैं पॉल्ट्री फार्म का बिजनेस आप दो तरीको से कर सकते हैं |
- अण्डों का उत्पादन करके जिसके लिए लेयर मुर्गी चाहिए |
- चिकन मुर्गी उत्पादन करके बॉयलर मुर्गी की जरूरत पड़ेगी |
5. बेकरी – सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है
बेकरी की दूकान पर सभी खाने पीने वाल सामान बिकता हैं इसके अलावा बेकरी की दूकान में और भी सामान होता हैं इस बिजनेस का डिमांड कुछ सालों में हर जगह तेजी से बढ़ा हैं |
अगर आप बेकरी का बिजनेस करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपको कई ताजे खाने पीने वाली चीजों को रखना होगा |
क्योंकि ग्राहक नाश्ते के तौर पर बेकरी के दूकान पर आते हैं इस बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा लेकिन जब ये बिजनेस चलेगा तो इससे हर आपकी बहुत अच्छा फायदा होगा |
बेकरी का बिजनेस स्कूल, कॉलेज मार्केट प्लेस जगह पर बहुत चलती हैं इसीलिए आपको अधिक पैसा कमाना हैं तो इन्ही जगह पर बेकरी का बिजनेस करना चाहिए |
6. जनरल स्टोर – नया बिजनेस कौन सा करें
जनरल स्टोर की दूकान पर क्या क्या मिलता हैं और इसमें कितनी कमाई हैं किसी से पूछने की जरूरत नहीं हैं जनरल स्टोर के बिजनेस से बहुत कम पैसे में अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं |
यह जरूरी नहीं की आपके पास अधिक पैसा हो तभी इस बिजनेस को कर सकते हैं जनरल स्टोर में खासकर महिलाओं का सामन अधिक रहता हैं और इन्ही से दूकान चलता हैं |
इसमें कई छोटे छोटे सामान और अनेक सामान बिकते हैं जिनकी जरुरत लेडिज को होती हैं यह एक तरह की दूकान लेडिज के लिए होती हैं |
अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो किसी भी जगह पर कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत चलने वाला बिजनेस होता हैं लेकिन आप अधिक कमाई करना चाहते हैं |
तो आपको ऐसी जगह इस बिजनेस को करना चाहिए जहाँ चौराहा हो या अच्छी मार्केट प्लेस हो |
7. मिल्क डेरी – Naya Business Kaun Sa Kare
कम पैसे में प्रॉफिट वाला बिजनेस दूध का कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको प्योर दूध बेचना होगा हर दिन घर से लेकर हलुवायी की दूकान तक मिल्क की खपत बहुत ज्यादा होती हैं |
आज हर जगह हर घर में ग्वाला दूध देने जाता हैं फिर भी लोगों को दूध भरपूर और प्योर नहीं मिल पाता हैं शहरों में तो यह समस्या बहुत हैं |
अगर आप दूध का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको गाँव में जिसके पास अधिक गाय और भैस हैं उससे संपर्क करके शहर में एक स्थायी दूकान खोलकर दूध बेचने का काम कर सकता हैं |
शहर में गाढ़ा दूध लेने के लिए लोग कितना भी मूल्य दे सकते हैं आप 40 से 60 रुपयें पति लीटर दूध बेच सकते हैं |
इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं हैं आपको बस सुबह और शाम दो दो घंटा करना हैं इतने समय में आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं |
और जब आपका बिजनेस बढ़ जाए तो और जगह दूध बेचने का काम शुरू कर सकते हैं |
8. सैलून – Konsa Business Kare Kam Paise Me
अब देखिए न हर जगह सैलून बहुत हैं फिर भी बाल दाड़ी बनवाने के लिए लाइन लगाना पड़ता हैं यह एक ऐसा बिजनेस, हैं की जब तक शरीर रहेगा सैलून की हमे जरुरत होगी |
सैलून का बिजनेस बहुत कम पैसों में शुरू किया जा सकता हैं और इससे आप महीने के 30 से 40 हजार रूपये आराम से कमा सकते हैं |
यह बिजनेस बाल दाड़ी बनाने से लेकर मेकअप तक का काम किया जाता हैं अगर आप सैलून में थोडा पैसा और लगाकर मेकअप का काम शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें आपका मुनाफा और भी हो सकता हैं |
अगर आप सैलून का काम नहीं जानते हैं तो आप किसी नाई और मेकअप करने वाले को रख सकते हैं | इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं |
9. पेपर बैग बनाने का नया बिजनेस करें
आजकल, प्लास्टिक बैग के प्रयोग के कारण पर्यावरण को काफी हानि हो रही है, इसलिए सरकार प्लास्टिक बैग को बैन और पेपर बैग का उपयोग करने को बोल रही हैं इससे पर्यावरण प्रदुषण का खतरा ख़त्म हो जाता हैं |
पेपर बैग विभिन्न प्रकार के कागज से बने होते हैं, जिनकी गुणवत्ता, डिज़ाइन, रंग, और प्रिंटिंग विभिन्न हो सकती है। पेपर बैग आमतौर पर पैकेजिंग और खरीददारी के लिए प्रयुक्त होते हैं।
आपकी लागत महज 15,000 रुपये से और मासिक आय 30,000 से 40,000 रुपये कमा सकते हैं, और इस बिजनेस को आप अपने घर बैठे कर सकती हैं आज इस बिजनेस को सरकार को बहुत जरूरत हैं | क्योंकि यह प्लास्टिक के बैग पर प्रतिबन्ध लगाती अं |
पेपर बैग पर्यावरण को किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव नहीं डालते, इसलिए अधिकांश कंपनियाँ अपने उत्पादों को पैक करने के लिए पेपर बैग का प्रयोग करना पसंद करती हैं। आप इस व्यापार को आसानी से 15,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं और महीने की 40,000 रुपये की आय कमा सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
वर्तमान समय में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस चाइनीज फ़ूड हैं, अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो बड़े आसानी से आप 30000 से 50000 रूपये प्रति महिना कमा सकते हैं |
अगर आपको किसी ऐसे बिजनेस की तलाश हैं, जो हर मौसम में कमाई करें तो आपको चाय शॉप, चाईनीज फ़ूड, अंडे, सैलून का शॉप खो सकते हैं और बिना रुके 12 महीने कमाई कर सकते हैं |
50000 रूपये में आप सब्जी, फल, अंडा और किराने की दूकान कर सकते हैं |
बस एक दूकान खोकर बैठ जाना हैं ग्राहक की कोई टेंशन नहीं होती हैं क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस हैं जहाँ खाली दूकान देखकर ग्राहक खुद आता हैं और उसकी पसंद से काम होता हैं, तो वो हर हफ्ते वसी शॉप पर जाता हैं |
निष्कर्ष –
नया बिजनेस कौन सा करें? सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है? सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?? Naya Business Kaun Sa Kare? आपको इस आर्टिकल में बता दिया हैं ये सारे बिजनेस कमाल के हैं इसमें से आप किसी भी एक बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |
ऐसे ही बिजनेस के बारे में बहुत कुछ जानने के लिए हमारे Business Jhakas पर आते रहे हैं | और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |
Businessjhaks 3 लोगों की टीम हैं, जो पैसे कमाने, स्टार्टअप करने और घर बैठें जॉब करने की जानकारी देने में विशेषज्ञता प्राप्त हैं। आप इस हिंदी ब्लॉग Businessjhaks पर ऐसी ही जानकारी लेकर फ्री में पैसे और पैसे से पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको ऐसी ही जानकारी न्यू अपडेट के साथ मिलती रहेंगी।