ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज ( 10 तरीके ) घर बैठे औरतें के लिए बिजनेस

ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज? ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज एट होम? औरतों के लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है? Online for women business Ideas in Hindi?

ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया फॉर लेडीज? आज के समय महिलाएं भी पुरुष से किसी काम में पीछे नहीं हैं अब वो दौर गया जब किसी ज़माने में सिर्फ पुरुष ही काम करते थे |

आजकल हर फील्ड में महिलाएं पुरुषों से कन्धा से कन्धा मिलकर चल रही हैं नौकरी तो कर ही रही हैं लेकिन टेक्नोलॉजी की मदद से घर बैठे पैसे भी कमा रही हैं |

इसीलिए जो महिलाएं घर बैठे खुद का बिजनेस स्टार्ट के तरीके जानना चाहती हैं उनके लिए आज के इस आर्टिकल में ऑनलाइन होम बिजनेस फॉर लेडीज की जानकारी बताने वाला हूँ |

ऑनलाइन बिजनेस आइडिया लेडीज के लिए घर बैठे ( ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज )

ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज ( 9 तरीके
ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज ( 9 तरीके )

आजकल बहुत ऐसी महिलाएं हैं जो घर के काम करने के साथ-साथ पैसे भी कमाने की इच्छुक हैं जिससे घर की जरूरतों को पूरा कर सके और साथ में पति की फाइनेंसियल प्रॉब्लम को भी सुधार सके |

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इंटरनेट की जानकारी वह लैपटॉप, मोबाइल आदि की बैसिक जानकारी होनी चाहिए |तो आप ये काम कर सकती हैं |

नीचे 9 ऑनलाइन होम बिज़नेस फॉर लेडीज करने के तरीके बता रहे हैं जिनसे घर बैठे पैसा कमा सकती हैं अपने टैलेंट को निखार सकती हैं |

1. फ्रीलांसिंग होम बिजनेस

आजकल ऑनलाइन ऐसी कई तरीके हैं जहाँ पर अपनी टैलेंट की मदद से पैसा कमा सकती हैं |महिलाओं के लिए ये ऑनलाइन बिजनेस अच्छा हैं |

जैसे – फोटो एडिटिंग, आर्टिकल राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, ट्रांसलेशन का काम करने में माहिर हैं तो आप फ्रीलांसिंग की मदद से अच्छा पैसा कमा सकती हैं |

आपको इससे कितना पैसा मिलेगा यह आपके काम पर निर्भर करता हैं की कितना क्वालिटी का काम करती हैं यह एक सुनहरा मौका घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करने का मौका हैं |

जितना आपका काम अच्छा होगा उतना ही आपकी रेटिंग बढ़ेगा जो की आपकी क्वालिटी को दर्शाती हैं इसी के हिसाब से आपकी प्रोफाइल सबसे ऊपर रैंक करेगा जिससे कस्टमर ज्यादा मिलेंगे |

2. YouTube बिजनेस फॉर लेडीज

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए घर बैठे महिलाएं YouTube पर ब्यूटी टिप्स का यह तरीका ज्यादा अपना रही हैं |इस प्लेटफोर्म की मदद से आप पैसा और नाम दोनों कमा सकती हैं |

खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हैं आप जिस भी फील्ड में हो जो भी जानती हैं उसका वीडियो बनाकर पैसा कमा सकती हैं |

इसके लिए आपके पास किसी लैपटॉप की आवश्यकता नहीं हैं आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं ऑनलाइन बिजनेस फॉर लेडिज के लिए बहुत अच्छा ये बिजनेस हैं |

3. ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन बिजनेस फॉर लेडीज

ब्लॉग्गिंग यानि खुद का वेबसाइट होता हैं जिसे बनाकर लाखों रूपये घर बैठे कमा सकती हैं यहाँ आपको अपने जानकारी के हिसाब से यूनिक आर्टिकल लिखना हैं जिसे गूगल पर लोग सर्च करते हैं |

और जानकारी के लिए पढ़ना पसंद करते हैं जिस तरह ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज गूगल पर सर्च करके इस वेबसाइट पर आये हैं | ठीक इसी प्रकार एक ब्लॉग बनाकर आर्टिकल लिखकर कर उसे पब्लिश करके पैसा कमा सकती हैं |

आर्टिकल आपको ऐसा लिखना हैं जो लोगों को आसानी से समझ में आ सके |

4. एफिलियेट मार्केटिंग औरतों के लिए

घर बैठे आसानी से पैसे कमाने के लिए एफिलियेट मार्केटिंग बहुत अच्छा आप्शन हैं आप अमेज़न फ्लिप्कार्ट, ई – कॉमर्स वेबसाइट की प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन घर बैठे कमा सकती हैं |

एफिलियेट मार्केटिंग करने के लिए अमेज़न और फ्लिप्कार्ट की तरह कई कंपनियों से जुड़कर उनके प्रोडक्ट को सेल कर सकती हैं ऑनलाइन लेडिज फॉर बिजनेस यह बेस्ट हैं |

इसके अलावा आप meesho का भी प्रोडक्ट बेच सकती हैं, इसके लिए आप Whatsapp Group और Telegram Chanel बनाकर यहाँ लिंक शेयर करके लोगों से प्रोडक्ट खरीदवा सकती हैं और उसका कमीशन कमा सकती हैं |

5. ऐप डेवोल्पर घर बैठे

अगर आप स्मार्ट फ़ोन के प्रोग्रामिंग को समझती हैं और app बनाना जानती हैं तो ऐप्प ड़ेव्लोपर बनकर ऑनलाइन बिजनेस से पैसा कमा सकती हैं |

आप घर बैठे अपना भी ऐप्प स्टोर खोल सकती हैं |अप्लीकेशन से आप दो तरीके से कमाई कर सकती हैं पहला सोशल मिडिया दूसरा वेबसाइट |

दोनों में ही आपको ऐप्प बनाने का अच्छी knowledge होनी चाहिए यह ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज के लिए अच्छा हो सकता हैं |

6. टीचिंग ऑनलाइन बिजनेस फॉर होम

ऑनलाइन ऐसी कई महिला हैं जो खुद का बिजनेस स्टार्ट करके अच्छा पैसा बना रही हैं करियर बनाने के लिए महिलाए YouTube का सहारा ले सकती हैं |

आप जो भी कुछ जानती हैं हो जिसे सीखने academy में जाती हैं अगर आप वही ऑनलाइन भी सिखाना चालू करें तो शायद आपको academy में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

टीचिंग में पढ़ाई, मेहँदी, डांस, कूकिंग, ब्यूटी टिप्स जो भी आप सिखा सकों उसकी जानकारी हैं आपके पास तो ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज अच्छा रहेगा |

7. सेलर बने ऑनलाइन

आजकल के समय ऑनलाइन शोपिंग कौन नहीं करता हैं आपने कभी न कभी तो अमेज़न फ्लिप्कार्ट से प्र्दुक्ट तो जरूर ही ख़रीदा होगा | यहाँ जीतने भी पप्रोडक्ट होते हैं |

वो सब इनके नहीं होते हैं कुछ ही अमेज़न ई -कॉमर्स वेबसाइट की होती हैं मतलब की इन वेबसाइट पर सेलर खुद का प्रोडक्ट यहाँ रजिस्टर करवाती हैं |और अपने प्रोडक्ट को बेचती हैं जिनका कमीशन इनको मिलता हैं |

अगर आप भी सेलर बनना चाहती हैं तो इनके साइट पर रजिस्टर करना होगा और तब यहाँ खुद के प्रोडक्ट को बेच सकती हैं |इस तरीके से घर बैठे अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर सकती हैं |

8. ऑनलाइन सर्वे घर पर महिलाएं करें

आजकल ऑनलाइन सर्वे भी पैसे कमाने के तरीके बन गए हैं जो कितने लोग ऑनलाइन सर्वे करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं |

इसमें कुछ सवालों का जवाब देना होता हैं जिसे अपनी रे से बता सकती हैं अगर आप सवाल जवाब करके पैसा कमाना चाहती हैं तो गूगल पर ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट मिल जायेंगी |

जहाँ पर रजिस्टर होक इनके सवालों का जवाब देकर पैसा कमा सकती हैं |

9. आर्टिकल राइटिंग का ऑनलाइन बिजनेस फॉर लेडीज

अगर आप लिखना पसंद करती हैं तो ऑनलाइन लिखकर भी पैसा कमा सकती हैं यह बिजनेस पार्ट टाइम कर सकती हैं जो आज के समय बहुत से लोग कर रहे हैं |

आर्टिकल में पैसा कितना मिलेगा यह आपके राइटिंग पर डिपेंड करता हैं जितना ज्यादा क्वालिटी आर्टिकल होगा उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा | आर्टिकल आप वेबसाइट के मालिक के लिए लिख सकती हैं |

अगर आप घर बैठे आर्टिकल राइटिंग से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको गूगल पर कुछ भी सर्च करना होगा और जो गूगल में वेबसाइट आ रही हैं उन्हें खोलकर देखना हैं |

की इन वेबसाइट पर आर्टिकल कैसे लिखा हैं आप यहाँ से IDEA लेकर आर्टिकल लिख सकती हैं और जब आपको सही में लिखने आ जाये तो आप Freelancer और fiverr जैसे वेबसाइट पर जाकर आप क्लाइंट के लिए लिख सकती हैं |

10. विडियो क्रिएटर

अगर आपके पास एक स्मार्टफ़ोन हैं तो आप यकीन करें फ्री में लाखों रूपये कमा सकती हैं | जी हाँ, आप फेस बुक और इंस्टाग्राम व रील्स तो देखती ही होगी | क्या आप बता सकती हैं ये विडियो क्यों लोग अपलोड कर रहे हैं दरअसल इसके बदले इन्हें पैसे मिलते हैं |

आप भी खुद का विडियो बनाकर फेसबुक पेज या इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करके Audience के माध्यम से पैसे कमा सकती हैं, अगर आप खुद का विडियो अपलोड करना नहीं चाहती हैं, तो आप दूसरों का भी विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकती हैं |

इसके लिए आपको थोडा विडियो एडिटिंग सीखना होगा जिससे आपके विडियो पर कापी राईट का Issue न आये इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप गूगल या YouTube का सहारा ले सकती हैं और Step Buy Step Knowledge लेकर विडियो एडिटिंग सीखकर इन पर अपलोड करके पैसे कमा सकती हैं |

सलाह –

ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज? ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज एट होम? में आपको पूरी जानकारी दे दिया हैं उम्मीद हैं ऑनलाइन बिजनेस आइडिया समझ में आ गया होगा |

आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर सोशल मिडिया पर करना न भूले |

1 thought on “ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज ( 10 तरीके ) घर बैठे औरतें के लिए बिजनेस”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Comment