मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन घर बैठे? फ्री में पैसे कैसे कमाए जाते हैं? मोबाइल से असली पैसे कैसे कमाए App? Mobile Se Paise Kaise Kamaye? Best Way To Earn Money From Mobile In Hindi?
अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं की Mobile Se Paise Kaise Kamaye तो यह पोस्ट आपके लिए हैं |
क्योंकि आज मैं काफी जानकारी इकठ्ठा करने के बाद आपके लिए 2023 के बेस्ट तरीके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, बताने वाला हूँ | जिनसे आप Daily 500 से 1000 रूपये घर बैठे ऑनलाइन कमा सकते हैं |
वर्तमान समय में भारत में 80% से ज्यादा लोग स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें से 10% ही लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जानते हैं |
आज के समय हर कोई पैसा कमाना चाहता हैं, जिसके लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता हैं, लेकिन बदलते समय के साथ इंटरनेट की दुनिया में पैसा घर बैठे कमाया जा सकता हैं |
इसके लिए आपको किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं हैं, ऑनलाइन कमाने के लिए बस एक Mobile की जरूरत होती हैं | जिसके द्वारा आप ऑनलाइन Money Earn कर सकते हैं |
तो दोस्तों चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप असली पैसे कैसे कमाए मोबाइल से |
Mobile Se Paise Kaise Kamaye
वैसे तो इंटरनेट पर बहोत से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए उपाय मौजूद हैं, लेकिन उनमें से 80% से उपाय Fake हैं, जहाँ लोगों से पैसे लेकर Froud करते हैं |
लेकिन अगर आपका मन हैं, की ऑनलाइन पैसा कमाना हैं | तो काफी जाँच करने के बाद 7+ Money Earning Tips लेकर आया हूँ |
जिससे आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं | तो चलिए आज Online पैसे कैसे कमाए के बारें में जान लेते हैं |
Mobile Se पैसा कमाने का तरीका
वर्तमान समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता हैं, लेकिन आपको बताना चाहूँगा, की आज ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहोत हैं | जिससे आप घर बैठे कमा सकते हैं |
तो चलिए आज के इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप घर बैठे मोबाइल से कैसे पैसे कमाए के बारे में जानते हैं |
1#. Blogging करके पैसे कमाए
ब्लॉगिंग Online Paise Kamane Ke Liye देश दुनिया में मशहूर हैं | यहाँ आप Article लिखकर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन मोबाइल से Blogging करने के लिए आपको पहले काफी जानकारी इकठ्ठा करनी होगी |
इसकी खास बात यह हैं, की यहाँ आपको कई प्रकार की Opportunity मिलती हैं, जिसकी मदद से ढेरों पैसा कमाने के तरीके पता चलता हैं |
जैसे – गूगल एडसेंस ज्वाइन करके, Affiliate Marketing से, Sponsorship और गेस्ट पोस्ट आदि |
ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग, थीम, और एक डोमेन लेना पड़ेगा, जिसमें से कम से कम 1000 रूपये का खर्चा आएगा | अगर यह फ्री में करना चाहते हैं |
तो आप Blogger.com पर शुरू करकर सिर्फ मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं |
2#. Content Writing करके पैसा कमाए
अगर आपको लिखने का शौक हैं, तो Content Writing ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए यह उपाय अच्छा हैं | यहाँ आप हर प्रकार की Article लिख सकते हैं, जो आप जानते हैं, जिसमें आपको अच्छी जानकारी हो |
यह वर्क Hindi, English दोनों में प्रेफर करता हैं, इस काम को आप 100% फ्री में कर सकते हैं, आपको एक भी पैसा नहीं लगेगा | अगर आप कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं,
तो आपको Research करके सबसे अच्छा फ्रेश कंटेंट लिखना होगा | कंटेंट राइटिंग का काम आप freelancing, फेसबुक और वेबसाइट कांटेक्ट में जानकर ढूंढ सकते हैं |
3#. Instagram पर रील्स बनाकर पैसे कमाए
अगर आप वीडियो अपलोड करके मोबाइल से कमाना चाहते हैं, तो Instagram आपके काम का हैं | यह काफी पॉपुलर ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका हैं |
यहाँ Daily मिलियन में लोग लाखों रूपये Sponsored से कमाते हैं | अगर आपको Video, reels बनाना पसंद हैं, तो आप इस Instagram से लगभग हर महीने लाखों रूपये कमा सकते हैं |
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कम से कम आपके Followers 10K+ जरूर होना चाहिए | इसके बाद आपको स्पोंसर मिलने लगेगे, जिन्हें आप अपने अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हैं |
4#. Facebook से पैसे कमाए
अगर आपको वीडियो अपलोड करके Randomly तरीके से पैसे कमाना पसंद हैं, तो आप Facebook पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं|
यहाँ आपको प्रमोशन, विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग सभी तरह के कमाने वाले ऑप्शन मिलते हैं, जो फ्री हैं | यहाँ आप पेज बनाकर वीडियो अपलोड करकर कमाई कर सकते हैं |
इससे पैसे कमाने के लिए आपको Facebook Studio App डाउनलोड करना होगा, जहाँ पर वीडियो अपलोड करना पड़ता हैं |
5#. YouTube से करें कमाई
अगर आप YouTube पर वीडियो करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हैं | अगर आपके पास किसी चीज की जानकारी हैं, तो आप Videos बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
जब आपके Subscriber मिलियन में हो जायेंगे, तब आप Adsense, Sponsor आदि तरीको से लाखों रूपये कमाने लगेंगे |
YouTube से पैसे कमाने के लिए चैनल को monetize करना होता हैं, जिसे 1000 subscriber और 4000 Hour पुरे करने होते हैं |
6#. Apps डाउनलोड करके पैसे कमाए
Apps भी मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके में काफी Famous हैं | यहाँ आपको ऐसे ऐसे ऐप मिलेंगे जो 50-600 रूपये तक देते हैं | इन ऐप्स में काफी Feature होते हैं, जो कमाने में मदद करते हैं |
जैसे – Gaming App, Money Transfer App में गूगल पे, फोन पे, अमेज़न, PayTM, groww app, Winzo Gold, Big Cash आदि एप्स को इस्तेमाल करके रेफेरल, जोइंग और खेलने के पैसे यहाँ मिलते हैं |
दोस्तों आप एप्स के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, तो आप पैसे कमाने वाला ऐप्प को जरूर पढ़े यहाँ आपको मोबाइल से पैसे कमाने वाले कमाल के ऐप मिलेंगे, जिन्हें मैं खुद इस्तेमाल करता हूँ |
7#. Game खेलकर करे कमाई
Game भी आपके लिए काफी Interesting हो सकती हैं, क्योंकि इस ऐप के द्वारा आप मनोरंजन के साथ फ्री में कमाई भी कर सकते हैं |
इंटरनेट पर बहोत सारे अप्प्स और साइट हैं, गेम खेलने और जीतने पर पैसे देती हैं | कुछ लोग सिर्फ टाइम पास करने के लिए गेम खेलते हैं, अगर आप भी गेम खेलते हैं, तो आप Winzo, Bigcash, dream11 आदि जैसे गेमों को जरूर खेले |
इसकी सबसे अच्छी बात की इन गेम्स को आप रेफ़र करके रियल 20-250 रूपये कमा सकते हैं | और जीते हुए पैसे को Direct बैंक अकाउंट में ले सकते हैं |
8#. Dream11 पर टीम बनाकर पैसे कमाए
अगर आप एक रियल पैसे कमाने वाला अप्लिकेशन के तलाश में हैं, तो आप Dream11 को जरूर इस्तेमाल करें | यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे अच्छा रोज पैसे कमाने का मौका हैं |
इसमें आपको IPL और Tournament के जरिये अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिलता हैं | यहाँ आपको ज्यादा कुछ करना नहीं हैं |
बस आपको एक अच्छी टीम बनाना हैं जो जीते या बढ़िया प्रदर्शन करके रैंकिंग में आये, उसके बाद आपको पॉइंट मिलेंगे, जिनके अनुसार आपको इनाम में पैसे दिए जाते हैं |
और ये पैसे सीधे आप बैंक अकाउंट में ले सकते हैं | इस अप्लिकेशन को मैंने खुद इस्तेमाल किया और पैसे भी कमाया हैं तभी आपको इसके बारे में Update दिया |
घर बैठे पैसे कैसे कमाए मोबाइल से
अगर आप एक इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाने वाले प्लेटफोर्म ढूंड रहे हैं, तो आपके लिए Share Market सबसे अच्छा पैसे से पैसा बनाने का तरीका हैं |
क्योंकि इससे आप पूरा काम अपने मोबाइल, फ़ोन से घर बैठे, ऑफिस, टूर कही भी करके पैसे कमा सकते हैं, इसकी सबसे अच्छी बात की इसमें आपको ज्यादा कोई फिजिकल मेहनत भी करना नहीं पड़ता हैं |
लेकिन ध्यान देने वाली इसमें यह बात हैं, की इसमें बिना जानकारी के इन्वेस्टमेंट Loss में जा सकता हैं इसीलिए एक्सपर्ट पहले सिखने की सलाह देते हैं |
शेयर मार्केट में पैसे से पैसे कमाने के लिए Groww, Upstox, AngleOne जैसे पॉपुलर अप्लिकेशन को Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं |
सलाह –
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन घर बैठे? फ्री में पैसे कैसे कमाए जाते हैं? मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए App? Mobile Se Paise Kaise Kamaye? उम्मीद हैं आपको पैसे का तरीका मिल गया होगा |
ये सारे तरीके पैसे कमाने के लिए बेस्ट हैं, अगर मेरी बात करें, तो Number 6 Best मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके हैं | क्योंकि यहाँ आप आसान तरीके से असली पैसे कमा सकते हैं |
Great and very helpful blog content…Thank you so much…