गांव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करें? गांव में चलने वाला बिजनेस? धंधे वाली मशीन? Top Machinery Business In Hindi |
क्या आप भी मशीनरी बिजनेस करना चाहते हैं, तो गांव में मशीनरी बिजनेस यह पोस्ट जरूर पढना चाहिए | वर्तमान समय में मशीनरी बिजनेस बहोत सारे हैं |
जिसे आप अपने गांव में धंधे वाली मशीन करके अच्छा कमाई कर सकते हैं, लेकिन मशीनरी बिजनेस करने के लिए काफी पैसों की जरूरत भी पड़ती हैं, और कमाई भी होती हैं |
गांव में यह बिजनेस करने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता हैं, और साथ ही मार्केटिंग भी करना पड़ता हैं |इसी बात का ख्याल रखकर आज मैं आपके लिए चलने वाला गांव में मशीनरी बिजनेस के बारे में बताने वाला हूँ |
यहाँ सभी मशीनरी बिजनेस 100% कमाई वाला बिजनेस हैं, जिन्हें आप आप गांव में कर सकते हैं | तो चलिए आज के इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप Chalne Wala Gav Me Machinery Business के बारें में बताने वाला हूँ |
गांव मे मशीनरी बिजनेस
गांव में मशीनरी बिजनेस करने के लिए बहोत हैं, लेकिन उनमें इन्वेस्टमेंट अधिक करना पड़ता हैं, जगह और मशीन लेने के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ती हैं | अगर आपके पास पैसे कम हैं या नहीं हैं तो बैंक से लोंन ले सकते हैं |
आजकल मशीनरी बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत सी बैंक हैं जो लोन देने के लिए तैयार हैं, जिनमें से एक SBI भरोसेमंद बैंक हैं इस बैंक से आप बिजनेस के डॉक्यूमेंट दिखाकर लों ले सकते हैं |
इसी बात को ध्यान में रखकर काफी रिसर्च करने के बाद आपके लिए Best Machinery Business लाया हूँ, जिसे आप गांव देहात में कई प्रकार की मशीनरी बिजनेस कर सकते हैं |
अब चलिए बिना समय गवाए आज के इस पोस्ट में Gav Me Machinery Business स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं |
1. आटा चक्की – गांव मे मशीनरी बिजनेस
इस मशीनरी बिजनेस के बारे में थोड़ा जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ये एक ऐसा बिजनेस जिसकी जरूरत गाँव और शहर दोनों जगह हर दिन पड़त हैं |
अगर आप गाँव में चलने वाला किसी बिजनेस की तलास में हैं, तो आटा चक्की मशीनरी बिजनेस की शुरुआत किया जा सकता हैं अगर आप Gav Me Machinery Business चालू करते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा |
आटा चक्की के साथ-साथ तेल निकालने का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं इससे आपको ज्यादा आमदनी होगी | इन दोनों बिजनेस से आप बहुत कम समय में अच्छा पैसा कमा लेगे |
इस बिजनेस को 50 से 80 हजार रूपये में शुरू किया जा सकता हैं | आटा चक्की के बिजनेस में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता हैं सिर्फ गेहूँ पिसने के लिए सुबह या शाम को मशीन चला सकते हैं |
2. मसाला पीसने – चलने वाला मशीनरी बिजनेस
हम भारत वासी मसालें को अपने जीवन में बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं `इसके बिना हम कोई भी सब्जी या अन्य पकवान नहीं बनाते हैं | हमारे रोज की दिनचर्या और शादी, पार्टी, त्यौहार लग्न में मसाले का अधिक इस्तेमला टेस्टी पकवान बनाने के लिए किया जाता है |
मसालें का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जो बहुत जल्दी चलने वाला हैं इस बिजनेस को शुरू करके आप बहुत जल्दी आगे बढ़ सकते हैं |
अगर आप मसालें का बिजनेस करना चाहते हैं, तो जरूर करें क्योंकि ये फ्यूचर बिजनेस हैं इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही हैं |
इस बिजनेस को शुरू कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता हैं इसकी शुरुआत 50 हजार से कर सकते हैं जो की इतने में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं |
3. उर्वरक खाद – गांव में चलने वाला बिजनेस
भारत देश शुरू से ही कृषि प्रधान देश रहा हैं कृषि से ही भारत 60% से ज्यादा विदशो में मार्केटिंग करता हैं | ऐसे में आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो जरूर अप किसान या गांव को के होगे |
आपको तो यह पता होगा की भूमि को अधिक उपजाउ बनाने के लिए उर्वरक खाद की कितनी ज्यादा जरूरत हैं | सही खाद पड़ने से पौधे और खेती अच्छे तरीके से होता हैं |
इसीलिए किसान इन उर्वरक को अपने भूमि को उपजाउ बनाने के लिए अच्छी उरवर्क खाद की तलास में रहते हैं जो फसल अच्छी उगाने के साथ-साथ भूमि को सुरछित रखे |
यह बिजनेस गाँव में शुरू करने पर खूब चलेगा बल्कि आस – पास के गाँव के लोग भी आपसे उर्वरक खाद खरीदने आयेगे |
उर्वरक खाद का बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती हैं इसमें 4 से 5 लाख रूपये लगाने पड़ते हैं | साथ ही कच्चे मॉल पोटेशियम, नाइट्रोजन, और फोस्फोरस की जरूरत पड़ती हैं इसके साथ ही NPK को मिक्स करने का फार्मूला की भी जरूरत पड़ती हैं |
4. नारियल तेल – धंधे वाली मशीन
नारियल तेल का बिजनेस लखपति बना सकता हैं इसकी डिमांड पूरे भारत में सभी हेयर तेलों के मुकाबलें अधिक हैं इसकी गुर्णवत्ता और विभिन्न पोषण को देखते हुए इस तेल को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता हैं |
नारियल तेल का इस्तेमाल बालों के लिए किया ही जाता हैं लेकिन इसका उपयोग बालों तक नहीं हैं, त्वचा को moisturizer करने के लिए और खाना बनाने तक भी किया जाता हैं |
इसीलिए इसकी डिमांड भारत में बहुत हैं अगर नारियल तेल का मशीनरी बिजनेस की बात की जाएं तो इसकी मशीन की कीमत 100000 रूपये तक आती हैं |
इस बिजनेस को आपको उस जगह पर करना उचित रहेगा जहाँ पर अधिक आबादी के लोग या मार्केट प्लेस हो | फिर नारियल के तेल मशीन को लगाकर बिजनेस कर सकते हैं |
5. चॉकलेट मेकिंग मशीन – चलता फिरता बिजनेस
चॉकलेट खाना किसे नहीं पसंद हैं इसकी स्वाद और सुगंध बहुत attractive होती हैं जिससे लोग चॉकलेट से आकर्षित होते हैं |
गाँव में चॉकलेट मशीनरी बिजनेस शुरू करना फायदेमंद होता हैं इससे अच्छी क्वालिटी की दूध मिल जाती हैं इसे बिजनेस को आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं |
चॉकलेट का बिजनेस शुरू करने के बाद आपको प्रचार करने की बी ही जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि लोग चॉकलेट नए व वेरायटी खाना ज्यादा पसंद करते हैं |
इस बिजनेस को शुर करने के लिए आपको इसके फार्मूला को जानना होगा ताकि आप एक नया और स्वादिस्ट और हेल्दी चॉकलेट बना सके |
वर्तमान समय में लोग देशी बने घर के चॉकलेट खाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें यह शुद्ध लगता हैं, आप ऑडर लेकर पेस्ट्री, बेकरी, होटल और रेस्टोरेंट जैसे दुकानों पर माल डीलवर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
चॉकलेट बिजनेस को शुर आप बहुत कम 10000 रूपये मिनी मशीन खरीदकर शुरू कर सकते हैं |
6. साबुन बनाने का मशीनरी बिजनेस गाँव में
रोजाना की जिन्दगी में लोगों नहाने और कपड़ा साफ़ करने क लिए साबुन और डिटर्जेंट का इस्तेमला किया जाता हैं, साबुन और डिटर्जेंट हमार जीवन का एक ऐसा हिस्सा बन चूका हैं कि इसके बिना नहाना और कपड़े धोना किसी और चीज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं |
आज के समय बड़ी बड़ी कंपनियां साबुन और डिटर्जेंट को अलग अलग कैटगरी के फॉर्म में करोड़ों रूपये कमा रही हैं अगर आप गाँव में साबुन और डिटर्जेंट का बिजनेज करना चाहते हैं तो पहले साबुन बनाने का तरीका सीखना होगा जिसकी ट्रेनिग बी दी जाती हैं |
फिर आप साबुन का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते है | साबुन बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती हैं | जिसमें सोडियम और हाइड्रोक्साइड होती हैं |
सोडियम और हाइड्रोक्साइड भारत के अन्य देशों में मिलना मुश्किल होता है इसीलिए साबुन और डिटर्जेंट को बनाकार भारत से कई देशों में भी सप्लाई किया जाता हैं |
साबुन बनाने की मशीन की कीमत 6 लाख रूपये होती हैं अगर पैसे कम हो तो इससे छोटी मशीन भी लगवा सकते हैं जो डेढ़ लाख रूपये की होती हैं | इस बिजनेस को आप घर से बी ही शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक अलग से कमरा होना चाहिए |
7. आभूषण – Gav Me Machinery Business
वर्तमान समय में महिलाएं नकली आभूषण का इस्तेमाल ज्यादा करने लगी हैं | इसका मुख्य कारण कि यह अच्छी दिखती हैं और आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसे आसानी से खरीद लेते हैं |
नकली आभूषण एक और बड़ा कारण जिसकी वजह से महिलाएं ज्यादा पसंद करती हैं वो की हर ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वैलरी आसानी से मिल जाता हैं |
इसीलिए कपड़े के मिलान के अनुरूप नकली आभूषण ज्यादा पसंद करती हैं आज के समय सोने व चादीं की कीमत बहुत अधिक हो गयी हैं | ऐसे में रोलगोल के आभूषण ज्यादा चलन में हैं |
रोलगोल का बिजनेस गाँव में बहुत चल सकता हैं क्योंकि गाँव की महिलाएं आभूषण खरदीने शहर जाती हैं ऐसे में आप एक स्टोर खोलकर शहर की सर्विस यहाँ दे सकते हैं |
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको स्किल डेवेलोपर यानि आभूषण डिज़ाइनर को भाड़े पर रखना होगा | जो सुंदर और आकर्षण आभूषण डिज़ाइनर तैयार कर सके |
आपको ज्यादा मार्केटिंग करने की जरूरत नै पड़ेगी अपना स्टोर खो सकते हैं वही से मार्केटिंग धीरे धीरे हो जाएगी | आप चाहे तो दूसरी दुकानों पर भी बेच सकते हैं यह कम इन्वेस्टमेंट में हो जाता हैं आप इस बिजनेस को घर से भी कर सकते हैं |
8. ऑटोमोबाइल Chalane Wala Machinery Business
ऑटोमोबाइल पार्ट्स एक ऐसा बिजनेस हैं जो आने वाले समय में इस समय से और भी ज्यादा डिमांड हो जाएगा इस बिजनेस में बहुत ज्यादा कमाई हैं |
जितनी भी कंपनी हैं वे सभी ऑटोमोबाइल का हर पार्ट्स नहीं बनाती हैं इसके वो ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाले सप्लायर से सम्पर्क करते हैं |
और उनसे डील होने के बाद अच्छी इनकम होती हैं इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप कई कंपनीयों से संपर्क कर सकते हैं जिससे माल की सप्लाई ज्यादा हो सके |
अगर आप इस बिजनेस को गाँव में करना चाहते हैं तो पाट्स बनाने की मशीन लेनी होगी | इसमें पूरा खर्चा 5 लाख रूपए आता आता हैं | लेकिन इस बिजनेस को शुरू कम से कम 1 लाख रूपये से करना चाहिए |
इससे टेंशन कम और कारोबार चलाने का नयी नयी जानकारी भी मिलती रहती हैं |
9. सरसों पेराई का मशीन
अगर आप देहात में रहते हैं, और धंधे वाली मशीन की तलाश में हैं, जो 12 महीने चले तो आपको सरसों पेराई का मशीन अपने गाँव में बैठना चाहिए |
आप तो जानते ही हैं, की गाँव में सरसों हर किसान पैदा करता हैं, और इससे तेल निकालने के लिए शहर जाते हैं, ऐसे में अगर आप एक मशीन देहात में ही बैठा ले |
तो यह आपका गाँव में ही चलता फिरता बिजनेस बन जायेगा | तेल पेराई के साथ आप मक्का, धान, मसाला, हल्दी जैसे भी पिसाई का काम शुरू करके अच्छा खासा गांव में पैसा कमा सकते हैं |
10. पेपर प्लेट बनाने की धंधे वाली मशीन
आज कल लोग खास मौके पर पेपर प्लेट थाली, दोना का उपयोग सबसे ज्यादा कर रहे हैं इसकी डिमांड आज के समय बहुत ज्यादा हैं ऐसा कोई शहर व गाँव नहीं जहाँ इसकी खपत न हो |
लगभग हर जगह इसकी खपत ज्यादा हैं और बढ़ गयी हैं ऐसे में अगर आप किसी सबसे अच्छा धंधे वाली मशीन की बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको पेपर प्लेट बनाने की मशीनरी बिजनेस करना चाहिए |
यह बिजनेस करने के लिए आपको एक मशीन खरीदना होगा और दोना प्लेट बनाने की समान उसके बाद आप अपने घर के किसी कोने में यह काम शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी बहोत जगह की आवश्यकता नहीं होती हैं |
आप 1 लाख से कम रूपये खर्चे में यह बिजनेस शुरू करके 30000-50000 रूपये महिना कमा सकते हैं, इतना ही नहीं इसे आप अकेले ही कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
अगर आपको गांवमें सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस जानना करना चाहते हैं, तो आपको उर्वरक खाद, आटा चक्की या फिर किराने का दूकान कर सकते हैं, यह रोजमर्रा की जीवन में उपयोग होने वाला हैं जिन्हें खरीदने गांवके लोग शहर जाते हैं |
गाँव में मशीनरी बिजनेस करना हैं, तो आटा चक्की, तेलपेराई के साथ मसाला पिसने की मशीन व साबुन बनाने की मशीन, पेपर प्लेट बनाने की मशीन बैठाकर बिजनेस कर सकते हैं |
5 लाख में बेकर्स की शॉप, कपडे की दूकान, होलसेल फल का बिजनेस बड़े अस्तर से पर कर सकते हैं और महीने के 50000 से 70000 रूपये कमा सकते हैं |
सलाह –
गांव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करें? गांव में चलने वाला बिजनेस? धंधे वाली मशीन? Gav Me Machinery Business उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा |
यह सभी मशीनरी बिजनेस आप गांव देहात में शुरू करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं | शुरुआत में आप कम से कम इन्वेस्टमेंट करें जब बिजनेस चलने लगे तो माल बढ़ाते जाये |
Businessjhaks 3 लोगों की टीम हैं, जो पैसे कमाने, स्टार्टअप करने और घर बैठें जॉब करने की जानकारी देने में विशेषज्ञता प्राप्त हैं। आप इस हिंदी ब्लॉग Businessjhaks पर ऐसी ही जानकारी लेकर फ्री में पैसे और पैसे से पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको ऐसी ही जानकारी न्यू अपडेट के साथ मिलती रहेंगी।