पेपर प्लेट बनाने की मशीन, पेपर प्लेट मशीन, पेपर प्लेट मेकिंग मशीन, पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन की कीमत, पेपर प्लेट मशीन कहां मिलेगी, पेपर प्लेट का व्यवसाय कैसे करें? Paper Plate Making Business In Hindi?
पेपर प्लेट मशीन – पेपर प्लेट एक ऐसी वस्तु हैं जिसका डिमांड आज के समय बहुत हैं यह शादी, पार्टी, इवेंट और त्योहारों व धार्मिक स्थलों में प्रसाद देने के लिए उपयोग में लाया जाता हैं |
यह बहुत हल्के होने के साथ ट्रेवेल करने में आसानी होती हैं जिसे कही भी पिकनिक पर ले जाया जा सकता हैं और इस्तेमाल के बाद इसे नस्ट भी किया जा सकता हैं जिससे प्रदूषण होने का खतरा नहीं होता हैं |
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन के बारें में पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन की कीमत कितना हैं | यह कहाँ मिलता हैं पेपर प्लेट का बिजनेस कैसे करें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं |
पेपर प्लेट का बिजनेस कैसे करें?
सबसे पहले पेपर प्लेट का व्यापार करने के लिए आपको विशेष मार्केट में पकड़ बनानी होगी |जहाँ पर अपनी कंपनी से प्लेट manufacturing की हुयी बेच सके |
पेपर प्लेट का बिजनेस बढ़ाने के लिए पेपर की क्वालिटी और कस्टमर की पसंद का विशेष ध्यान आपको रखना होगा | थोक में बेचने के साथ रेस्टोरेंट, होटल, फूड स्टाल, कैटरिंग की जगहों पर भी पकड़ बनाना होगा |
इससे प्लेट बनने के साथ बिकना भी तेजी से स्टार्ट हो जायेंगा जिससे पेपर प्लेट बनाने की मशीन बिजनेस में जल्दी फायदा मिलने लगेगा |
पेपर प्लेट मेकिंग इनग्रेडिएंट्स
Paper plate manufacturing के लिए कौन कौन सी वस्तु की जरूरत होती हैं उस्की जानकारी आपको नीचे बता रहे हैं |
- अच्छी क्वालिटी का printed PE पेपर
- बॉटम रील
- विभिन्न प्रिंटिंग सामान
पेपर प्लेट का कच्चा माल कहाँ से ख़रीदे
ज्यादात्तर लोग पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन खरीद लेते हैं लेकिन पेपर प्लेट का कच्चा माल के लिए परेशान रहते हैं और पेपर प्लेट बनाने का कच्चा माल कहाँ मिलेगा खोजते रहते हैं |
पेपर प्लेट बनाने का कच्चा माल Amozon, Flipkart या http://www.yashmachine.com से खरीद सकते हैं | yashmachine साइट पर आपको हर तरह का पेपर मिल जायेंगा |
इनके वेबसाइट पर विजिट करके इनसे contact भी कर सकते हैं यहाँ आपको पेपर प्लेट रॉ मटेरियल सब मिल जायेंगा और पेपर प्लेट रॉ मटेरियल प्राइस लिस्ट की पूरी जानकारी भी बता दी जायेंगी |
जिससे कच्चा माल के लिए आपको इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा |
पेपर प्लेट मशीन कहां मिलेगी
अगर आप पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन की तलाश में और जानना चाहते हैं की पेपर प्लेट मशीन कहाँ मिलेगीं | तो इसे आप भारत के किसी भी शहर से खरीद सकते हैं |
यह मशीन offline और online दोनों तरीको से खरीद सकते हैं आप चाहे तो Amazon, Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं |
पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन की कीमत
पेपर प्लेट कहाँ मिलेगी जानने के बाद अब आपको बताते हैं की पेपर प्लेट का प्राइस कितना होता हैं |इस बिजनेस को करने के लिए इसमें पूरा मशीन का ही काम होता हैं |
इसीलिए इसमें कई तरह के महीन होते हैं जैसे – सेमी ऑटोमैटिक मशीन, ऑटोमैटिक मशीन, मैनुअल मशीन आदि इन मशीनों के अगर कीमत की बात करें तो इनका प्राइस 25000 से 1.50 लाख रूपये तक होता हैं |
अगर आपके पास पैसे कम हैं तो 25 हजार वाला मशीन से भी शुरू कर सकते हैं जब व्यपार चलने लगे तो बाद में बड़ा वाला मशीन ले सकते हैं |
पेपर प्लेट बिजनेस शुरू करने में कुल लागत
जैसा की उपर मशीन की कीमत के बारे में आपको बता दिए की मशीन की कीमत कितना होता हैं | अगर पेपर प्लेट बिजनेस में कुल लागत की बात करें तो यह आपके मशीन खरीदने के उपर निर्भर करता हैं |
पेपर प्लेट का बिजनेस स्टार्ट कम से कम 40 हजार 50 से कर सकते हैं बाकी आप पेपर प्लेट की सामान में और इन्वेस्ट कर सकते हैं या बड़ी मशीन ले सकते हैं |
पेपर प्लेट के लिए जगह कितना होना चाहिए
अगर बात करें की पेपर प्लेट का बिजनेस शुरू करने के लिए कितना जगह चाहिए तो इसके लिए एक बड़ी सी जगह होनी चाहिए जहाँ मशीन लगाने के साथ वहां पेपर प्लेट रॉ मटेरियल सामान रख सकें और 5 से 8 लोग वहां काम कर सकें |
पेपर प्लेट बिजनेस लाइसेंस
पेपर प्लेट बनाने की मशीन यह एक बड़े अस्तर का बिजनेस हैं जिसके लिए सरकारी दस्तावेज पंजीकरण करना पड़ता हैं ताकि गवर्मेट के अनुमति से व्यापर बिना रुकावट के चलता रहे |
अगर आप इस बिजनेस को छोटे अस्तर से भी शुरू करते हैं तो भी लोकल जगह से manufacturing के लिए परमिशन लेना होता हैं |
सलाह –
पेपर प्लेट बनाने की मशीन, कीमत, कहाँ मिलेगी? पेपर प्लेट का व्यवसाय कैसे करें पूरी जानकरी इस आर्टिकल में आपको बता दिए हैं उम्मीद हैं आपको समझ में आ गया होगा |
अगर आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |