शहर में कौन सा बिजनेस करें? छोटे शहर में कौन सा बिजनेस शुरू करें? कम पैसे में कौन सा बिजनेस करना चाहिएShahar Me Konsa Business Kare? Which business to start in the city in Hindi?
अगर आप भी शहर में बिजनेस करना चाहते हैं, तो हमारा आपको यह पोस्ट शहर में कौन सा बिजनेस करें जरूर पढ़ना चाहिए |
हर कोई पैसे कमाने के लिए नौकरी करता हैं, जिससे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें | हर इंसान पैसे कमाने के बड़े बड़े सपने देखता हैं, की वह पैसे कमाकर अमीर बने |
लेकिन अमीर बनने के लिए नौकरी काफी नहीं हैं, नौकरी में एक लिमिट अमाउंट मिलता हैं, जिसमें आपको पूरे महीने का खर्चा उसी में निपटाना होता हैं, जबकि बिजनेस में ऐसा नहीं हैं |
अमीर बनने के लिए बिजनेस से अच्छा रास्ता शायद ही कोई दूसरा रास्ता हैं | वर्तमान समय में शहर में चलने वाला बिजनेस काफी सारे हैं |
लेकिन उनमें से कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा है, आज आपको बताने वाला हूँ, यह सभी चलने वाला बिजनेस हैं | जिससे आप काफी अच्छा खासा पैसा कम सकते हैं |
इसी बात का ख्याल रखते हुए मैंने काफी Research करके आपके लिए Shahar Me Konsa Business Kare के बारे में बताने वाला हूँ |
यह सभी बिजनेस आज के समय धूम मचाने वाले हैं | तो चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको बताते हैं शहर में कौन सा बिजनेस करें और शहर में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
शहर में बिजनेस करने वालों: शहर में छोटे बिजनेस से लेकर बड़ा बिजनेस तक सब चलता हैं और जितना कमाई बड़ा बिजनेस में होता हैं उतना ही कमाई छोटा बिजनेस भी चलता हैं बस ज्यादात्तर लोग सरम की वजह से नहीं करते हैं | पर आपका एम् पैसा कमाना होना चाहिए न की सीडी की साइज़ |
शहर में कौन सा बिजनेस शुरू करें
शहर में कौन सा बिजनेस शुरू करें? ऐसा आपके मन में भी सवाल आता होगा, लेकिन भारत में ऐसे बहुत से छोटे बिजनेस हैं, जो कम निवेश में बिजनेस होते हैं और कमाई करते हैं |
बड़ी कंपनिया बड़े बड़े निवेश करती ही हैं, लेकिन जो कम पैसों में बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं, उन्हें भी बिजनेस बढ़ाने का कई रास्ता मिल रहा हैं |
आज हम ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनसे आप शहर में बिजनेस शुरू कर सकते हैं | तो चलिए आज के इस पोस्ट में कौन सा बिजनेस करना चाहिए जान लेते हैं |
1. ट्रैवल एजेंसी – कौन सा बिजनेस करना चाहिए
इंडिया प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस देशों में से एक हैं जहाँ पर दुनिया पर भर के लोग घुमने आते हैं | आप ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस शहर में स्टार्ट करके टूरिस्ट को एक अच्छी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं |
यह बिजनेस कम निवेश में भी स्टार्ट कर सकते हैं इस बिजनेस को ग्रो करने के लिए टूरिस्ट के साथ आपको अच्छा सम्बन्ध बनाना होगा उन्हें अपनी सर्विस से आकर्षित करना होगा |
इससे बिजनेस में फायदा अधिक होगा | ट्रेवेल एसेंसी के कस्टमर का सभी सुविधा का ख्याल रखना होगा उनकी छोटी छोटी सर्विस का ध्यान रखना होगा |
जिससे आपका एक बेस्ट ट्रेवेल एजेंसी सर्विस प्रोवाइड के नाम से ब्रांड बने | यह सर्विस ऑनलाइन अप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर द्वारा बुकिंग होता हैं |
2. कैफे रेस्टोरेंट – Shahar Me Business
कैफे या रेस्टोरेंट का बिजनेस बहुत पहले से चला आ रहा हैं इस बिजनेस में कमाई तो हैं ही साथ में लोगों को पसंद भी आता हैं |
लोगों को घर के खाना से ज्यादा बाहर यानी रेस्टोरेंट का खाना पसंद आता हैं इसकी एक और वजह हैं की समय न होने के वजह से घर पर वह नाश्ता नहीं बना पाते हैं |
और इसी वजह से भूख लगने पर शॉप से टेस्टी खाना खाते हैं यह कब आदत बन जाता हैं उन्हें पता भी नहीं चलता हैं | यह बिजनेस शुरू करने के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा |
जैसे – कस्टमर से मीठा बोलना, स्टाफ अच्छे हो, स्वादिस्ट खाना, साफ़ सफाई का ध्यान रखना होगा इन सभी के होने से कस्टमर की भीड़ बढ़ती ही जाती हैं |
इस तरह शहर में बिजनेस कौन सा स्टार्ट करें आपको एक आईडिया लग जायेगा |
3. प्रॉपर्टी डीलर – शहर में कौन सा बिजनेस करें
कुछ चीजें ऐसी हैं जो कभी भी ऑनलाइन नहीं हो सकती हैं जिस तरह भूख लगने पर खाने की जरूरत होती हैं उसी तरह हमें रहने के लिए एक छत की जरूरत होती हैं |
प्रॉपर्टी डीलर का व्यापार बहुत अच्छा बिजनेस हैं लेकिन इसमें एक बराबर कमाई नहीं होती हैं | रियल स्टेट सेक्टर का बिजनेस कभी कभी डाउन हो सकता हैं |
लेकिन कुछ ही महीनों में यह बिजनेस तेजी से बढ़ जाता हैं यह एक ऐसा बिजनेस हैं जो कर रहा हैं उसको आने वाले समय में कोई और बिजनेस करने की नीड नहीं होगी |
इस बिजनेस को घर बैठे कर सकते हैं और शुरू में ही 1% से 2% की कमाई कर सकते हैं | प्रॉपर्टी डीलर के बिजनेस में 1% से 2% में ही लाखों रुपए का फायदा होता हैं |
4. कोचिंग सेंटर – Shahar Me Konsa Business Kare
शहर में बिजनेस करने के लिए कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं, आजकल इसका सबसे ज्यादा डिमांड हैं, शहर के छात्र – छात्रा टीचिंग करते ही हैं, साथ में गांव के भी छात्र – छात्रा शहर में कोचिंग करने आते हैं |
अगर आप पढ़ाई किए हैं और साइंस, मैथ, फिजिक्स, इंग्लिश की जानकारी अच्छी हैं, तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं |इसके लिए आपको एक बड़ी सी जगह और ब्रेंच, व्हाइट बोर्ड लेना होगा |
आप ऑफलाइन और ऑनलाइन भी टीचिंग करके पैसा कमा सकते हैं शुरू में आप कम इन्वेस्ट करें बाद में और इन्वेस्ट करके बिजनेस को फैला सकते हैं |
5. इंवेंट मैनेजमेंट – कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा है
इंवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस इंडिया के लिए सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस में से एक हैं आप तो जानते हैं इंडिया में शादी कितना धूम धाम से किया जाता हैं |
हर कोई शादी में पैसे खूब खर्च करते हैं ताकि फंक्शन अच्छे से मने | शादी के मामलों में इंडिया उन देशो में से एक हैं जो शादी में सबसे ज्यादा पैसे खर्चा किया जाता हैं |
और इसीलिए आप वेडिंग मैनेजमेंट बनकर इसका बिजनेस अपने शहर में शुरू कर सकते हैं | इस बिजनेस में शुरू में इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती हैं बाद में इसमें कोई इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं |
अगर आप शहर में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह बिजनेस सबसे अच्छा हैं इससे आप अमीर बन सकते हैं और नाम पैसा दोनों कमा सकते हैं |
6. ज्वेलरी – Kaun Sa Business Kare
जैसा कि हम सब जानते हैं की महिलाओं को आभूषण पहनना कितना पसंद होता हैं हर महिला ओरिजनल ज्वेलरी पहनने के पास उतना पैसा नहीं होता हैं |
इसीलिए वो आर्टिफिशियल ज्वेलरी का इस्तेमाल करती हैं, आज के समय आर्टिफिशियल ज्वेलरी का डिमांड बहुत हैं क्योंकि यह महिलाओं को बेहद पसंद आती हैं ये उनके मैच से मिलता हैं और सस्ता भी होता हैं |
इसीलिए वो ओरिजनल घने के बजाय यही ज्वेलरी पहनती हैं | शहर में यहबिजनेस करने के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाना होगा इसमें इन्वेस्टमेंट ज्यादा करना पड़ता हैं |
लेकिन कुछ ही महिनों में उससे ज्यादा कमा सकते हैं इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए छोटे अथवा बढ़े ज्वेलरी शॉप पर आपको डील करना होगा जब उनको आपका सैम्पल पसंद आएगा |
आपसे ऑडर लेने लगेगे इस तरह अपने बिजनेस को बढ़ाकर अमीर भी बन सकते हैं |
7. मिनरल वाटर – शहर में कौन सा बिजनेस करें
जब से मिनरल वाटर का क्रेज हुआ तब से इसका कुछ ज्यादा ही डिमांड हो गया हैं शहरों में मिनरल वाटर पानी ही पीते हैं बिना फ़िल्टर हुए पानी कोई पीना नहीं चाह रहा हैं |
इसीलिए मिनरल वाटर खरीदकर पानी पीते हैं यह बिजनेस कमाई वाला बिजनेस हैं आप मिनरल वाटर प्लांट लगाकर शहर के ऑफिस, शॉप, मॉल, में सप्लाई करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
8. जूस शॉप – कौन सा बिजनेस शुरू करें
आजकल लोग स्वास्थ को लेकर जागरूक हो गए हैं वो अपने शरीर पर पैसा खर्च कर रहे हैं और इसीलिए वह फल फ्रूट खा रहे हैं जिससे उनका इम्यून सिस्टम मजबूत बने |
ताजे फलों का जूस हर किसी को पसंद हैं जूस के बिजनेस में निवेश कम और कमाई ज्यादा होता हैं गर्मियों में जूस की डिमांड अधिक होता हैं गर्मीं के अलावा और भी मौसम में ये आसानी से चल जाता हैं |
अगर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो बहुत ही कम इन्वेस्मेंट में कर सकते हैं इस बिजनेस महीने का 15 से 25 हजार कमा सकते हैं |
9. मोबाइल रिपेरिंग – कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें
मोबाइल रिपेरिंग का शॉप की बात करें तो इसमें बहुत कमाई होती हैं इसमें कुछ ज्यादा इन्वेस्ट करना नहीं होता हैं बस आपको मोबाइल रिपेरिंग की जानकारी होनी चाहिए बाकि उसी से मोटी कमाई कर सकते हैं |
आज मोबाइल की आवश्यकता इतनी ज्यादा बढ़ गयी हैं, की हर किसी के पास एक मोबाइल होता हैं, लेकिन जब मोबाइल खराब होता हैं तब उसे ठीक कराने मोबाइल रिपेरिंग शॉप पर जाते हैं |
और इसे बनवाने के लिए पैसे भी अच्छा देते हैं अगर आप मोबाइल रिपेरिंग का काम जानते हैं, तो 50 से 1 लाख की इन्वेस्टमेंट से मोबाइल रिपेरिंग सेंटर खोल सकते हैं | और हर महीने 15 से 25 हजार रूपये कमा सकते हैं |
10. जीम सेंटर – सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
जीम सेंटर एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसे एक बार इन्वेस्ट करने के बाद दोबारा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता हैं, यानी एक बार एक्सरसाइज की मशीन लाना होता हैं उसके बाद इसमें कोई इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं |
यह किसी महीने में रुकने वाला बिजनेस भी नहीं हैं, यह सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं, इस बिजनेस सबसे अच्छी बात की, इसे आप कही भी खोल सकते हैं |
इसे खोलने के लिए किसी लोकेशन की जरूरत नहीं पड़ता हैं, इतना ही नहीं इसमें सुबह और शाम को हो समय देना होता हैं, इतने समय में आपका यह बिजनेस काफी अच्छा चल जायेगा |
11. पानी सप्लाई
वर्तमान समय में मिनरल वाटर का डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं, यह सबसे अच्छा धंधा हैं, इसमें बहुत कम लागत में अच्छा कमाई कर सकते हैं |
मिनरल वाटर आज के समय शादी, पार्टी, ऑफिस और स्कूल कॉलेज में भी इस्तेमाल किया जाता हैं, अगर आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप बड़े आसानी से एक फ़िल्टर करने वाले पानी की मशीन बैठा सकते हैं |
और एक ऑटो गाडी रख सकते हैं जिससे आप पानी अन्य जगहों पर सप्लाई कर सकें, तो अगर आप यह बिजनेस करते हैं तो आप पहले दिन से ही कमाने लगते हैं |
12. फ़ास्ट फ़ूड
फ़ास्ट फ़ूड के बारे में किसी से छुपा नहीं हैं हम सभी को बर्गर चौमिन मोमो सैंडविच खाना खूब पसंद होता होता हैं | ऐसे में जब आप इस बिजनेस को खोलते हैं |
तो यह इस बिजनेस की शुरुआत यानि कमाई पहले ही दिन से होने लगती हैं आपको बस शाम का समय किसी भीड़-भाड़ वाली जगह का चयन करना हैं इस बिजनेस की शुरुआत महज 5000 रूपये से कम भी शुरू की जा सकती हैं |
और फी जब आपकी इनकम होने लगती हैं तो ग्राहकों के लिए और भी व्यवस्था बना सकते हैं जिससे अधिक कस्टमर दूकान पर आये तोआज ही से इस बिजनेस को शुरू करें और हर रोज 8000 रूपये की कमाई करें |
सलाह –
शहर में कौन सा बिजनेस करें? छोटे शहर में कौन सा बिजनेस शुरू करें? कम पैसे में कौन सा बिजनेस करना चाहिए Shahar Me Konsa Business Kare? उम्मीद हैं आपको आपका सबसे अच्छा शहर में करने वला बिजनेस मिल गया होगा |
आर्टिकल पढ़कर शहर में कौन सा बिजनेस करें आप समझ गए होगे, इसके साथ ही आप बिजनेस करने का तरीका भी जरूर पढ़े | इससे आप अच्छे से बिजनेस कर पाएंगे |
आर्टिकल पसंद आने पर सोशल मिडिया पर शेयर करें ताकि उन्हें भी बिजनेस आइडिया की जानकारी मिले |
Businessjhaks 3 लोगों की टीम हैं, जो पैसे कमाने, स्टार्टअप करने और घर बैठें जॉब करने की जानकारी देने में विशेषज्ञता प्राप्त हैं। आप इस हिंदी ब्लॉग Businessjhaks पर ऐसी ही जानकारी लेकर फ्री में पैसे और पैसे से पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको ऐसी ही जानकारी न्यू अपडेट के साथ मिलती रहेंगी।