सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है? ऑनलाइन बिजनेस शुरू कैसे करें? फ्री बिजनेस आइडिया? ऑनलाइन बिजनेस घर बैठे? Online Business Ideas In Hindi? Top Online Business Idea In Hindi?
क्या आप ऑनलाइन बिजनेस करना चाह रहे हैं, तो आपको हमारा Online Business Idea In Hindi को जरूर पढना चाहिए | क्योंकि वर्तमान समय में अनगिनत ऑनलाइन बिजनेस इन हिंदी मौजूद हैं |
जिसे घर बैठकर नौकरी छोड़कर आप ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं | इसी बात को ध्यान में रखकर New Business Ideas In Hindi के बारे में बताने वाले हैं |
वर्तमान समय में यह ऑनलाइन बिजनेस करके आप अपने सपनों को पूरा करने के साथ साथ बहोत ही आरामदायक बिजनेस कर सकेंगे |
यह बिजनेस आप घर बैठे मोबाइल और कंप्यूटर से कर सकते हैं | ऑनलाइन हर चीज हो रही हैं, खरीददारी से लेकर पढ़ाई तक सब कुछ |
इसीलिए आपकी बात को ध्यान में रखकर काफी Research करने के बाद इस लेख में आपके लिए 10+ Best Online Business लाया वाला हूँ |
मैं खुद काफी सालों से ऑनलाइन बिजनेस करता हूँ, और कौन सा ऑनलाइन बिजनेस हैं, आज जानने वाले हैं |
नीचे दिए गए सभी New बिजनेस आइडिया हैं, जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं | अब चलिए बिना समय गवाए स्टेप बाय स्टेप New Online Business Ideas In Hindi के बारें में जान लेते हैं |
Online Business Ideas In Hindi
ऑनलाइन बिजनेस एक मोटी कमाई करने वाला कारोबार हैं जिसे घर बैठे स्टार्ट कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन बिजनेस कौन सा करें और कैसे करें उसकी जानकारी आपको अच्छे से होना चाहिए |
Online Business Kaise Kare
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए बहुत हैं लेकिन ऑनलाइन बिजनेस से पैसे कमाने के लिए consistency के साथ काम करना चाहिए | क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाना चुनौतीपूर्ण होता हैं |
लेकिन 6 से 12 महीने लगातार काम करने से इसका रिजल्ट दिखने लगता हैं लेकिन इसमें भी इस बात पर निर्भर करता हैं की वह कौन सा online business ideas स्टार्ट किया हैं |
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए लैपटॉप, इंटरनेट या मोबाइल होना होना चाहिए | आज हम Online Business Ideas In Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे घर बैठे स्टार्ट कर सकते हैं |
1. ब्लॉग्गिंग – Online Business
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए ब्लॉग्गिंग अच्छा उपाय हैं |इसमें आपको लिखने से प्यार होना चाहिए और किसी विषय के बारें में जानकारी होनी चाहिए |
ब्लॉग्गिंग का बिजनेस घर बैठे अपना खुद का बिजनेस बिना इन्वेस्ट किए स्टार्ट कर सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए धैर्य और सयंम की आवश्यकता होती हैं |
क्योंकि यह जरूरी नहीं आपका आर्टिकल 1 या 2 महीने में रैंक करने लगे और ट्रैफिक आ जाए |जितना ज्यादा अच्छी जानकारी शेयर करेंगे उतना ही पोस्ट रैंक करने का चांस बढ़ जायेंगा |
ब्लॉग्गिंग में एक बात का ध्यान रखना चाहिए की आपका कंटेंट कही से कॉपी नहीं होना चाहिए एक दम ओरिजनल और यूनिक होना चाहिए तभी गूगल एडसेंस कोलाब्रेसन कर पायेंगे |
2. एफिलिएट मार्केटिंग – Online Business Hindi
अगर आप सेल्समैन का काम जानते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए बेस्ट हैं | online business ideas की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग करके यहाँ खुद का एक कारोबार बना सकते हैं |
आज के समय एफिलिएट मार्केटिंग सभी ऑनलाइन बिजनेस करने वाले करते हैं |इसका स्थान ऑनलाइन में विशेष हैं इसके माध्यम से लाखों रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं |
आज के समय सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने या सेल बढ़ाने के लिए एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल करवाती हैं |जिसका कमीशन प्रोडक्ट के अनुसार मिलता हैं |
अगर आप ऑनलाइन बिजनेस में कौन सा करें ढूंढ रहे हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने के बेस्ट तरीके हैं चुकी इसमें मेहनत भी करना पड़ता हैं |
इसीलिए अपने एफिलिएट लिंक को ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक में भेजना होता हैं जिससे सेल बढे और कमाई लाखों में हो |
3. कंटेंट राइटिंग – Online Business Ideas In Hindi
कंटेंट राइटिंग का ऑनलाइन बिजनेस जो आज के समय यह तरीका बहुत से लोग अपना रहे हैं और हजारों रूपये कमा रहे हैं | अगर आपको लिखने में मन लगता हैं तो आप एक कंटेंट राइटर बन सकते हैं जिसका चार्ज अपने हिसाब से कर सकते हैं |
इसके लिए किसी निस पर अच्छी जानकारी होनी चाहिए जैसे – ब्यूटी, हेल्थ, जीम, मोबाइल, बिजनेस कुछ भी जो आप जानते हों उसपर आर्टिकल लिखकर कंटेंट राइटिंग का online business ideas start kar सकते हैं |
अगर आपको नहीं मालूम की कंटेंट राइटर किसे चाहिए होता हैं ( best online business ideas in hindi ) तो आपको वेबसाइट के अबाउट में जाकर, फ्रीलांसर पर अकाउंट बनाकर या फेसबुक ग्रुप से जुड़कर ऐसे लोगों को से मिल सकते हैं |
जिन्हें कंटेंट राइटिंग की जरूरत होती हैं इसके लिए आपके पास खुद का कंटेंट लिखा हुआ एक सैम्पल भी होना चाहिए जिसे देखकर वेबसाइट owner लिखने के लिए दे सकें |डेमो साइट भी खुद का बना सकते हैं |
4. डोमेन बाय एंड सेल – New Business Ideas In Hindi
डोमेन खरीदने और बेचने का ऑनलाइन बिजनेस आज के समय बहुत बढ़ गया हैं वेबसाइट ड़ेवोल्पर जिनका काम सिर्फ नयी साइट बनाना और बेचना होता हैं |
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 1000 हजार से भी कम का इन्वेस्ट करना होता हैं | Godaddy 399 रूपये से कम का डोमेन देता हैं |
Godaddy के अलावा ऐसी कई कंपनियां हैं जो इससे भी cheap price में डोमेन एक साल के लिए देती हैं | अगर उनसे खरीद कर न्यू साइट बनाना बेचने का बिजनेस करते हैं तो इस्ससे भी लाखों रूपये कमा सकते हैं |
और उसी में कोई एक डोमेन जो किसी कंपनी से मिलता जुलता डोमेन मिल गया हैं तो उसे आप कई लाखों में बेच सकते हैं जैसे Facebook.com को भी किसी नार्मल ब्लॉगर से ही कई लाख डॉलर में ख़रीदा गया था |
5. YouTube – Big Business Idea In Hindi
वर्तमान समय में YouTube का कितना क्रेज हैं यह हम सब जानते हैं यह एक ऐसा प्लेटफोर्म हैं जिसके जरिए पैसा कमाने के साथ देश विदेश में नाम कमा सकते हैं |
आजकल जितना टेलीविजन लोग नहीं देखते हैं उनता YouTube पर कॉमेडी, न्यूज़, मूवीज, इंट्रेस्टिंग वीडियो देखना पसंद करते हैं |और इसीलिए हर रोज पूरी दुनिया में लाखों YouTube chanel लाइव होते हैं |
अगर आपको भी वीडियो बनाना पसंद हैं तो YouTube चैनल शुरू कर सकते हैं और ऑनलाइन बिजनेस आइडिया कर सकते हैं इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए अच्छी क्वालिटी का कैमरा होना चाहिए | वीडियो शूट कर सके |
6. ट्यूशन – ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
अगर आप टीचर हैं और पढ़ाना अच्छा जानते हैं भले ही कंप्यूटर टीचर हो या कोई और चीज जो सिखा सकते हैं उसका ऑनलाइन क्लास शुरू कर सकते हैं |
यह भी कमाई के मामले में आगे हैं एग्जाम और कम्पटीशन की तैयारी के लिए वेबसाइट और YouTube पर इसकी मिलियन में सर्च होता हैं |
ट्यूशन का कोर्स ऑनलाइन चलाकर कुछ ही महीनों में कम पूंजी में खुद का एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |
7. फ्रीलांसर – बेस्ट बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
फ्रीलांसर एक ऐसी वेबसाइट जहाँ पर ग्राहक अपने काम के लिए किसी एक्सपर्ट की तलास में इस साईट पर विजिट करते हैं और डील करते हैं |
अगर ऑनलाइन से जुड़ा कोई टैलेंट हैं तो फ्रीलांसर पर अपना एक आकर्षण प्रोफाइल बनाए जिससे कस्टमर आपको एक्सपर्ट समझे और आपको काम दे |
फ्रीलांसर पर आपको बहुत ऐसे प्रोफाइल मिल जायेंगे जो महीने के लाखों रूपये कमाते हैं आपको भी अपनी टैलेंट अनुसार एक प्रोफाइल बनाकर online business kaise kare ghar baithe सवाल करने के बजाय यह तरीका अपनाना चाहिए |
8. फेसबुक
वर्तमान समय में फेसबुक कोन नहीं चलाता हैं ज्यादात्तर लोग इसे मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं | बहुत कम लोग जिन्हें ये पता हैं कि फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके क्या हैं |
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज का यह तरीका आज के समय काफी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और मोती कमाई कर रहे हैं |
दरसल फेसबुक पर पेज बनाकर और उसपर मिलियन के followers जब हो जाते हैं तो कई तरह स्पोंसर, advertising, PPC, ये सभी पेड मेल आने लगते हैं जिन्हें अपने पेज पर पब्लिश करने के अच्छे पैसे मिलते हैं |
घर बैठे पैसे कमाने के लिए यह तरीका कम उम्र के लड़के भी अपना रहे हैं आज के समय ऐसे best online business ideas in hindi हैं |
9. इंस्टाग्राम – घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस
ऑनलाइन बिजनेस के मामले में इंस्टाग्राम भी पीछे नहीं हैं वर्तमान समय में देखा जाए तो बहुत लोगों का घर का खर्चा इंस्टाग्राम पेड स्पोंसर से चलता हैं |
आज के समय इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के तरीके बहुत से हैं जिसपर फॉलोवर बढ़ाकर घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से कमा सकते हैं |
सलाह –
ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें? सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है? Online business ideas in Hindi? उम्मीद है आपको ऑनलाइन बिजनेस करने का कोई एक प्लेटफोर्म मिल गया होगा |
हमारा आपसे यही सुझाव हैं, की बिना रिजल्ट के यह काम 6 से 12 महीने करते रहे हैं, क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाने में टाइम लगता हैं, जितना ज्यादा consistency बनाकर काम करेंगे उतना ही जल्दी सफल बिजनेस कर पाएंगे |
अगर मेरी बात करें, तो मैं ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, इंस्टाग्राम और फ्रीलांसर जैसे फिल्ड में जाने को कहूँगा |