12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? ( 16 बिजनेस आइडिया ) चलेंगे पूरे साल

12 महीने चलने वाला बिजनेस ? सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस? 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा हैं? चलने वाला बिजनेस कौन सा है? 12 Months Business Ideas in Hindi? What is a running business in Hindi?

क्या आप ऐसे बिजनेस की तलास में हैं जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो, और कमाई 365 दिन चलता रहे बिना किसी मौसम के मार झेले, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

क्योंकि आज हम इस पोस्ट में 365 दिन चलने वाला बिजनेस के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे आप गाँव और शहर दोनों जगह बिजनेस करके हमेशा चला सके |

आज हम इस पोस्ट में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस की बात करने वाले हैं | यह सभी बिजनेस सर्दी, गर्मी, बरसात में चलने वाला बिजनेस हैं |

12 महीने चलने वाला बिजनेस - सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
365 दिन चलने वाला बिजनेस

तो चलिए आज के इस पोस्ट में विस्तार से बिना समय गवाए 12 महीने चलने वाला बिजनेस जान लेते लेते हैं |

ध्यान दे – वैसे तो अगर आपके पास पैसा हैं तो चिंता न करे आपके पास काफी सारे Opportunity हैं, लेकिन सही में चलने वाला बिजनेस करना हैं, तो आप बिजनेस कैसे करें जरूर पढ़े |

12 महीने चलने वाला बिजनेस

वैसे तो शहर गाँव 12 महीने दिन चलने वाला बिजनेस काफी सारे हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश बिजनेस फायदेमंद नहीं होते हैं | लेकिन अगर आपको हमेशा चलने वाला बिजनेस करना हैं |

तो हमने काफी जानकारी इक्कठा करके 8+ business ideas लाया हूँ | जिससे आप हर जगह सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कर सकते हैं |

तो चलिए बिना समय गवाए आज के इस पोस्ट में चलने वाला बिजनेस जान लेते हैं |

1. जीम सेंटर – हमेशा चलने वाला बिजनेस

आजकल हर इंसान को स्ट्रेस भरा जीवन गुजरना पड़ रहा हैं जो तनाव का सीधा असर स्वास्थ पर बुरा असर डाल रहा हैं | ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, कोलेस्ट्रोल, हाइपरटेंशन, मोटापा और पतलापन से परेशान हैं |

और इसीलिए आजकल जीम की ओर आकर्षित हो रहे हैं अपने स्वास्थ को ठीक रखने और फिट होने लिए जीम जा रहे हैं | अगर आप किसी ऐसे बिजनेस को तलास में हैं जो नया हो और 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो |

तो आप जीम का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं | इस बिजनेस में कम से कम 10 से 12 लाख पूंजी लगाना पड़ता हैं इस बिजनेस में एक शुरूआती पूंजी लगता हैं उसके बाद यह ज्यादा कमाई वाला बिजनेस बन जाता हैं |

2. किराना – 12 महीने चलने वाला बिजनेस

आज के समय किराना का दूकान बहुत विकसित हो गया हैं | अगर गाँव की बात करें तो आज भी गांव के लोग सामान खरीदने शहर जाते हैं |

अगर अप गांव में किराने का दूकान शुरू करते हैं तो इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं |किराने का बिजनेस गाँव में चलने वाला अच्छा धंधा हैं |

किराने का दूकान सफल करने के लिए शहर के रेट पर सामान देते हैं और उन्हें संतुस्ट करते हैं इससे जल्दी बिजनेस चल पड़ेगा |

अगर आप अपने ग्राहकों को बाजार के रेट पर या उससे अधिक 2, 3 रूपया लेते हैं तो भी ग्राहक आपके ही दूकान पर सामान खरीदने आयेंगे |

इस बिजनेस को कम से स्टार्ट करें जब चलने लगे तो धीरे धीरे माल बढ़ाते जाए |

3. सब्जी – 365 दिन चलने वाला बिजनेस

अगर सब्जी के बिजनेस की बात करें तो यह हमारे रोज की दिनचर्या में उपयोग होने वाला हैं | जिसके कारण सब्जी का बिजनेस भी 365 चलने वाला बिजनेस हैं |

12 Mahine Chalne Wale Business में ये सबसे आगे हैं क्योकिं जब्जी की जरूरत हर घर में सुबह शाम रोजाना पड़ता हैं | यह बिजनेस कम लागत में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस हैं |

सब्जी का बिजनेस सिर्फ 1000 से 2000 हजार रूपये में शुरू कर सकते हैं | शुरू में किसी भी जगह लगाकर सब्जी बेचने की जरूरत हैं |

जब धंधा चलने लगे तो स्थायी जगह लेकर और पूंजी लगाकर इस बिजनेस को कर सकते हैं इसमें 30 से 40 % प्रॉफिट होता हैं |

4. हेयर सैलून – बिजनेस आइडियाज

हमारे शरीर में बाल और दाड़ी जो प्रतिदिन धीरे धीरे बढ़ता रहता हैं अगर इन्हें ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो चेहरे का सुंदरता गायब हो जायेगा |

इसीलिए इन्हें सेट करवाना जरूरी होता हैं आजकल लोग बाल दाड़ी स्टाइल में रख रहे हैं जो नॉर्मल कटिंग से ज्यादा चार्ज किया जाता हैं |

जोकि हेयर सैलून का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस होता हैं और इसमें पूंजी भी कम लगता हैं इस बिजनेस को 10000 से स्टार्ट कर सकते हैं और ज्यादा कमाई कर सकते हैं |

अगर आपके पास कम पूंजी हैं तो कम निवेश से स्टार्ट करें और कस्टमर को नए नए स्टाइलिश हेयर कटिंग का सर्विस दीजिए जितना ज्यदा उन्हें पसंद आएगा उतना ही ज्यादा कमाई होगा इस बिजनेस में 40 से 50 % का प्रॉफिट होता हैं |

5. चाय – 12 महीने चलने वाला बिजनेस

चाय का बिजनेस यह किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं की यह बारह महीने चलने वाला बिजनेस हैं | चाय मस्तिस्क को रिलेक्स करने के साथ थकावट दूर करता हैं |

जिसके कारण सब चाय पीना बेहद पसंद करते हैं अगर आप चाय का बिजनेस ठेले पर शुर करते हैं तो भी चलेगा | लोगों को अच्छी चाय पीने की आदत होती हैं |

इसीलिए वह अच्छी चाय पीने के लिए दूकान बदलने में टाइम नहीं लगाते हैं जहाँ चाय अच्छी मिलती हैं वही पीने चलने जाते हैं |

अगर आप चाय बनाना जानते हैं तो यह बिजनेस आप कर सकते हैं जो की पुरे साल इससे कमा सकते हैं वो भी कम पूंजी लगाकर |

6.ब्लॉग्गिंग – 12 Mahine Chalne Wala Business

सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस ब्लॉग्गिंग भी कमाल का बिजनेस हैं इस बिजनेस को स्टार्ट करके आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं |

इसे भी YouTube की तरह शुरू कर सकते हैं फर्क बस इतना की इसमें आपको आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होगा और उसे रैंक कराना होगा |

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बाद घर बैठे आप google adsens के अलावा ऑनलाइन कई तरीको पैसे कमा सकते हैं जैसे SEO, Website Developer, Affiliate Marketing और गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करके पैसा कमा सकते हैं |

इस बिजनेस को करने के लिए धैर्य और संयम रखना पड़ता हैं क्योंकि ब्लॉग्गिंग का बिजनेस हमेशा चलने वाला तो हैं लेकिन इसमें मेहनत बहुत करना पड़ता हैं |

इस बिजनेस को कोई भी शहर और गांव से स्टार्ट कर सकता हैं और हर महिना लाखों रूपये कमा सकता हैं |

7. ब्यूटी पार्लर – घर से चलने वाला बिजनेस

आजकल पुरुष भी महिलाओं की तरह खूबसूरत दिखने का शौख कर रहे हैं वो भी अपनी सुंदरता निखारने के लिए महीने के हजारों रूपये खर्च ग्रूमिंग पर कर रहे हैं |

इसीलिए आज के समय चाहे महिला ब्यूटी पार्लर का हो या पुरुष का ब्यूटी पार्लर हो दोनों सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है | इस बिजनेस को शुरू करने क लिए आपको पूरी जानकारी इसकी होनी चाहिए |

इस बिजनेस को खुद से या टीम बनाकर स्टार्ट कर सकते हैं ब्यूटी पार्लर में कुछ एक्सपर्ट होने चाहिए ताकि सैलून को अच्छे से मैनेज कर सकें |

इस बिजनेस में सभी लोग रूचि ले रहे हैं और ये कस्टमर को भी पसंद आता हैं यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला ज्यादा कमाई वाला बिजनेस हैं |

ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में 10 से 20 हजार पूंजी लगाना पड़ता हैं बिजनेस चलने के बाद इससे प्रतिदिन 2500 से 3000 कमा सकते हैं |

8. कपड़े – 365 दिन चलने वाला बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस में से एक कपड़े का बिजनेस भी मशहूर हैं यह भी सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं |

अगर बात करें कपड़े की तो इंसान की रोजाना जरूरतों में से एक कपड़ा भी हैं त्यौहार शादी, पार्टी, सभी फेस्टिवल पर लोग कपड़ा खरीदने मार्केट जाते हैं |

यह एक ऐसा बिजनेस हैं जो मौसम बदलने पर भी कपड़ा खरीदना जरूरी बन जाता हैं सर्दी में गर्म कपड़े और गर्मी में हल्के कपड़े की डिमांड ज्यादा हो जाती हैं जिससे कमाई अधिक होने लगता हैं |

कपड़े का बिजनेस 15,000 से 20,000 की इन्वेस्टमेंट से स्टार्ट कर सकते हैं |इस बिजनेस को घर ही रहकर शुरू कर सकते हैं |

इसे शुरू करने के साथ – साथ स्टाइलिश कपड़े और फैशन की जानकारी लेना चाहिए कपड़े का बिजनेस घर से शुरू करने पर 20 से 30 % का कमाई होता हैं |

अगर आप कपड़े का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो अच्छी जगह और इसकी जानकारी जरूर जुटाए जिससे कम दाम में कपड़े मिलें और प्रॉफिट ज्यादा हो सके |

9. मोबाइल शॉप – सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

अगर आप एक बारह महीने वाला बिजनेस ढूढ़ रहे हैं, तो मोबाइल शॉप सबसे बढ़िया 12 Mahine Chalne Wala Business हैं | क्योंकि आज के समय युवा, बुजुर्ग सभी के हाथ में Smartphone मौजूद हैं |

जिससे यह मोबाइल शॉप का बिजनेस काफी डिमांड में हैं | इतना ही नहीं इस बिजनेस में Mobile के साथ इयरफोन, ब्लूटूथ इयरफोन, स्पीकर, चार्जर आदि एक्सेसरीज रख सकते हैं |

जिससे आपके शॉप पर आने वाल लोग खाली हाथ न जाये | अगर आप सच में किसी सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं |

तो यह बिजनेस आपके लिए बहोत अच्छा होगा | लेकिन इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए, आप चाहे तो इंटरनेट से मदद ले सकते हैं |

10. बर्गर चौमिन

अगर आप कम पैसे में गाँव, शहर दोनों जगह चलने वाला बिजनेस करके Daily 3000 से 6000 कमाई करना चाहते हैं, तो Burger Chowmein आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं |

क्योंकि इस बिजनेस को आप कही भी छोटा सा ठेला लगाकर और कम पैसों के साथ कमाई वाला व्यापार बना सकते हैं | सिर्फ इतना ही नहीं, बर्गर चौमिन के बिजनेस में आपको 50% से ज्यादा फायदा होता हैं |

इसके साथ साथ आप Momo, और Andaroll का का भी बिजनेस करेंगे, तो आपको प्रति दिन 8000-12000 रूपये तक हमेशा कमा सकते हैं |

11. बेकरी का दूकान – शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

अगर आप अधिक आबादी वाले शहर में रहते हैं, तो बेकरी का दूकान आपके लिए सबसे बढ़िया बिजनेस होगा | आजकल बेकरी के सामान लोगों को काफी लुभावने लग रहे हैं |

बेकारी के दूकान में 2 लाख का माल भरकर एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं, यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जो पहले ही दिन से 2000-3000 की कमाई करता हैं |

बेकरी स्टोर में केक, पेस्ट्री, रोल, ब्रेड, पनीर, चोकलेट, बिस्कुट, ढेरों नमकीन बर्थडे केक, सजावट के समान आदि रख सकते हैं |

यह बिजनेस करना काफी आसान हैं, यहाँ कुछ ऐसे चीजे भी होती हैं, तो रोज बिकने वाला होता हैं, और आपको होलसेलर से कांटेक्ट करके माल लाना होता हैं |

13. नर्सरी

आजकल लोग भले ही कितने एडवांस क्यों न हो जाए, लेकिन हर कोई अपने घरों में छोटी सी बागबानी लगा रहे हैं, रंग बिरंगे फुल पौधे हर किसी को पसंद होता हैं |

लोग अपने घरों के आगन, बालकनी और छतों पर लगा रहे हैं, इन्हें लगाने के लिए लोग नजदीकी नर्सरी से खरीद कर लाते हैं, ऐसे में अगर आप पौधे प्रेमी हैं |

तो आप नर्सरी का बिजनेस कर सकते हैं, इसके लिए आप को बहोत बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं हैं आप 10 फुट लम्बाई और 10 चौडाई जगह पर भी कर सकते हैं |

यह बिजनेस करने के लिए घर से भी कर सकते हैं, क्योंकि जरूरी नहीं, की यह बिजनेस भीड़भाड़ जगह पर किया जाए, क्योंकि नर्सरी का बिजनेस आउट ऑफ एरिया ही जगह चलता हैं |

इसीलिए आपको कही भी यह बिजनेस करने के लिए कम दाम पर भूमि भी मिल जायेगा |

14. मोमो – घर से चलने वाला बिजनेस

अगर आप 4 से 5 घंटे का कोई करके रोज बढ़िया पैसा कमाना चाहते हैं, तो मोमो का दुकान हमेशा चलने वाला Business हैं, यह इतना टेस्टी हैं |

की लोग जमकर खा रहे हैं , अगर आप यह बिजनेस करेंगे, तो रोजाना 2000 से 3000 रूपये कमाएंगे, इतना ही नहीं इस बिजनेस में कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ता हैं |

आपको बस एक स्थायी जगह लेना हैं, और वहां ठेला लगाकर बेच सकते हैं, यकीन करें यह बिजनेस करने में आपको बहोत अच्छा लगेगा |

15. इलेक्ट्रोनिक

आज के समय देखा जाए तो हर कोई किसी न किसी इलेक्ट्रोनिक वस्तु से चिपका हुआ हैं, ऐसे में अगर आप किसी भी इलेक्ट्रोनिक चीज का शॉप खोलते हैं |

तो वह तेजी से चलने वाला हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास लाखो रूपये होने चाहिए शुरुआत में कम स कर कर सकते हैं, लेकिन ग्राहक की डिमांड और जरूरत की हिसाब से जल्द से जल्द सभी सुविधा देनी होगी |

इलेक्ट्रोनिक बिजनेस में आप बल्ब, फेन, मोटर रिपेरिंग, गैस चूल्हा के पार्ट आदि लोह व एल्मुनियम से से जुड़े सामन रखकर बेच सकते हैं |

इसमें मुनाफा 2 गुना होता हैं, इस बिजनेस की कमाई कपडे की तरह हैं, जिसमें समान को कम कीमत होने पर ज्यादा मुनाफा होता हैं |

16. चायपत्ती का बिजनेस – 12 Mahina Chalne Wala Business

जब से गोरे लोग भारत में आये तब से भारत के लोग चाय को बहुत शौखिन से पीते हैं | और आज के समय भारत में चाय की Value क्या हैं यह किसी से छुपा नहीं हैं लोग खाना बिना रह सकते हैं मगर चाय बिना नही |

ऐसे में अगर आप एक चलने वाला बिजनेस वो भी घर से शुरू करना चाहते हैं तो चायपत्ती का बिजनेस भारत का 1 नंबर बिजनेस हैं इस बिजनेस को करके आप आराम से प्रति महिना 50000 रुपया कमा सकते हैं |

इसके लिए आपको आसाम से अच्छी क्वालिटी का चाय की पत्ती को होलसेल में लाकर अपने मार्केट में बेचना हैं, बाकी कीमत क्या रहेगा आप अपनी जगह और मार्केट में रहने वालों लोगों का जेब देखकर तय कर सकते हैं |

मेरे ख्याल से लोगों को बिजनेस उसी चीज की करनी चाहिए जिसका दिमाड अधिक हो, क्योंकि जब उस चीज का डिमांड ही नहीं रहेगा फिर उस चीज का बिजनेस करने का क्या लाभ |

अगर आपने चायपत्ती का बिजनेस अपने शहर गांव में मार्केटिंग कर ली तो इस बिजनेस आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा और इस बिजनेस की डिमांड सर्दी और बारिश के मौसम में कई गुना बढ़ जाता हैं |

इसे भी पढ़े

अक्सर पूछे जाने वाला सवाल

सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?

वैसे तो आज के समय काफी सारे कमाई वाले धंधे हैं, लेकिन 20000 से 40000 रूपये में चलने वाला धंधा करना हैं, तो मोमो, नर्सरी, बर्गर चौमिन जैसे बिजनेस करके ज्यादा कमाई कर सकते हैं |

कौन सा बिजनेस 12 महीने चलता है?

ये कुछ ऐसे बिजनेस हैं जो 12 महीने तेजी से चलने वाला बिजनेस हैं जैसे – चाय, हेयर सैलून, किराना, रियल स्टेट अदि |

सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

दोस्तों सबसे ज्यादा व तेज चलने वाला बिजनेस चाय, हेयर सैलून, मिनरल वाटर और मेडिकल स्टोर हैं | यह बिजनेस करने पर 12 महीने के साथ दिन भर चलने वाले बिजनेस हैं |

12 महीने चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा हैं?

अगर आपको 50000 से लेकर 1 लाख के बीच में सबसे अच्छा बिजनेस करना हैं, तो आप होलसेल अंडा, मोबाइल रिपेरिंग, ऑनलाइन शॉप और थोक में फ्रूट बेचने का सबसे अच्छा बिजनेस कर सकते हैं |

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

गाँव में आपको वह बिजनेस करना चाहिए जिसके लिए गाँव के लोग शहर जाते हैं, जिसकी डिमांड अधिक गाँव में हो | उदाहरण के लिए खाद बीज का बिजनेस कर सकते हैं |

12 महीने चलने वाला बिजनेस में कितना पैसा लगता हैं?

यह जरूरी नहीं की 12 महीने चलने वाले बिजनेस के लिए आपके पास खूब पैसा होना चाहिए | 12 महीने चलने वाले बिजनेस चाय शॉप से लेकर मेडिकल स्टोर तक हैं | बस आपको थोडा दिमाग लगाने की जरूरत हैं |

सलाह –

12 महीने चलने वाला बिजनेस? 365 दिन चलने वाला बिजनेस? 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas? सभी आइडियाज बता दिए इनमें से कोई भी एक जो आपको अच्छा लगे उसे शुरू कर सकते हैं |

बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको उसकी जानकारी और उस जगह पर उस बिजनेस का डिमांड कितना हैं क्या करना वहां सही होगा यही सब पता करने के बाद ही बिजनेस शुरू करें |

ऐसे ही बिजनेस आइडियाज जानने के लिए हमारा साइट Businessjhaks.in को विजिट करते रहे हैं |

Leave a Comment