शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें | ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें

शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें? सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है? शेयर मार्केट खुलने और बंद होने का समय? Share Market Account Open Kaise Kare? How Open Share Market Account In Hindi?

अगर आप भी ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहते हैं, और शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें खोज रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए हैं |

वर्तमान समय में हजारों से ज्यादा सबसे बढ़िया Share Market Me Demat Account मौजूद हैं, जहाँ आप अपने मोबाइल से Online Demat अकाउंट खोलकर Trading कर सकते हैं |

इसीलिए आज मैं आपको 2023 में बेस्ट Share Market Me Account Kaise Khole के बारें में बताने वाला हूँ |

जहाँ आप सबसे अच्छा ऑनलाइन Demat Account खोल सकते हैं, और शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं, क्योंकि इनकी जाँच मैंने बहोत अच्छे से की हैं |

शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
सबसे अच्छा शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें

पिछले पोस्ट में हमने आपको शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए और शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगाए के बारें में बताया था, जिससे आप लाखों रूपये कमा सकते हैं |

वर्तमान समय में शेयर मार्केट काफी डिमांड पर हैं, यहाँ लोग Online Stock कम दाम पर खरीदक कर और बढ़ने पर बेचकर लाखों रूपये महीने का कमा रहे हैं |

तो चलिए जानते हैं आप भी बेस्ट अकाउंट कैसे खोले शेयर मार्केट में और कैसे कमाए |

शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें

ऑनलाइन शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए काफी सारे डिमैट अकाउंट ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें से सबसे अच्छा 10% ही App हैं | जहाँ आप पूरे विस्वाश के साथ 24/7 Hour खोल सकते हैं |

अगर आपकी जिद हैं, की ऑनलाइन शेयर मार्केट में अकाउंट खोलना हैं | तो मेरे नजर में Best ब्रोकर हैं, जो भारत के पॉपुलर और Trusted डिमेट अकाउंट में से एक हैं |

  • Angel Broking
  • Zerodha App
  • Groww App

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन डिजिटल प्रक्रिया की जाती हैं, जिसमें दस्तावेज अपलोड करके वेरीफाई करना पड़ता हैं |

  • आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • सेल्फी फोटो
  • Digital Signature
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर

शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

  • इसमें अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको ऐप्प को डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा |
  • उसके बाद sign up अकाउंट पर क्लीक करके Basic Details फिल कर लेना हैं |
  • यहाँ आपको वही मोबाइल नंबर डालना हैं जो बैंक अकाउंट से लिंक हो |
  • जैसे ही मोबाइल नंबर डालकर Submit करेंगे, 4 अंक का ओटीपी आयेगा इसे डालकर आगे बढ़ जाना हैं |
  • अगले स्टेप में आपको KYC करना होगा जिसमें Aadhar Number, Pan Number, Signature और बैंक नंबर डालना हैं |
  • बस इतना करने के बाद आपके Gmail पर मैसेज आ जायेगा, जिसमें Demat Account का ID और Password होगा|
  • अब इसके द्वारा ब्रोकरेज पर आकर Login ID पर क्लिक करके यूजर ID, Password देकरहो जाना हैं |
  • अब आपका Successfully शेयर मार्केट में अकाउंट खुल गया हैं |

सलाह –

डिमैट शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें? सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है? शेयर मार्केट खुलने और बंद होने का समय? के बारे में आपको बता दिए हैं |

शेयर मार्केट में अकाउंट सबसे अच्छा कहाँ खुलवाना होता हैं, उपर मोस्ट पॉपुलर ब्रोकरेज का नाम बता दिए हैं | अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूले |

Leave a comment