शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?

शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? Share market mein kam se kam kitna paisa laga sakte Hain?

अगर आप भी शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं, तो आपके मन में बहुत सारे सवाल आते होगे, जैसे की शेयर मार्केट क्या हैं? शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

आम में से काफी लोग ऐसे हैं जिनको शेयर मार्केट में पैसा लगाने का मन करता हैं, लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण इधर उधर भटकते हैं, लेकिन अब नहीं |

आज हम इस पोस्ट में आपको शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है? के बारे में बताने वाला हूँ | और साथ में आपको यह भी बताएँगे |

शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है
शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है ( 2023 )

की शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाता हैं | तो चलिए बिना समय गवाए आपको शेयर मार्केट में पैसे लगाने के बारे में बताते हैं |

2023 शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?

शेयर बाजार में निवेश की कोई Limit नहीं हैं, आप बहुत ही कम Amount से पैसा लगा सकते हैं, इसमें कोई जरूरी नहीं की आपके पास ज्यादा पैसा हो, तभी लगा पाएंगे |

यहाँ आप ₹1 से लेकर लाखों-करोड़ों तक लगा सकते हैं | मतलब की शेयर मार्केट में कोई भी व्यक्ति शुरुआत कर सकता हैं |

लेकिन सबसे जरूरी बात की Share खरीदने से पहले आपको शेयर मार्केट के सभी नियमों के बारे में जानकारी होना चाहिए |

शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपको यह बात पहले से पता होना चाहिए, की शेयर सेक्टर में और कौन से सेगमेंट में निवेश करना चाहिए |

इसी के आधार पर लोग शेयर मार्किट में निवेश invest करके अच्छा प्रॉफिट करते हैं |

अगर आपके पास ₹40 से ₹500 रूपये हैं, तो आप बिना संकोच के लगा सकते हैं |

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं

अब आपको यह बात पता हो गयी हैं, की शेयर मार्केट में पैसा लगाने की कोई लिमिट नहीं हैं | लेकिन अब सवाल यह की Share Market में पैसा कैसे लगाएं |

वर्तमान समय में भारत में 2%-3% ही लोग शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करते हैं, ऐसा सही जानकारी की कमी के कारण होता हैं | शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए डिमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट, बैंक अकाउंट की जरूरत होती हैं |

मार्किट में बहोत सारे स्टॉक मार्किट हैं, जैसे – Angel one App, Zerodha App, Upstox App, Groww App यहाँ आप डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं |

ब्रोकर

किसी भी स्टॉक को खरीदने के लिए आपको एक ब्रोकर की जरूरत पड़ती हैं, जो पहले के समय इंसान से होती थी | लेकिन अब ऑनलाइन शेयर खरीदने के लिए Angel one, Zerodha और Upstox जैसी ब्रोकरेज एप्स का सहारा लेना पड़ता हैं |

जिससे आप अपने मोबाइल से Buy Share और Mutual Fund में पैसा लगा सकते हैं |

डिमैट अकाउंट

अपना पसंदीदा ब्रोकरेज एप्स चुनने के बाद अब आपको उसमें demat account खोलना होगा | जिसको खोलने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए |

जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जैसे की मदद से आसानी से आप खोल सकते हैं |

बैंक अकाउंट लिंक करें

डिमैट अकाउंट खुल जाने के बाद अब आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा | जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं |

फंड एड

एप्स में बैंक अकाउंट एड करने के बाद ब्रोकर Fund में पैसा एड करें जितना आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं | पैसा एड होने के बाद आप किसी भी शेयर को Buy और Sell कर सकते हैं |

शेयर कहाँ से ख़रीदे

आप में से बहोत ऐसे लोग हैं जो Share कहाँ से ख़रीदे जानना चाहते हैं, क्योंकि Playstoreपर अनगिनत Stock Broker हैं, लेकिन मैं हमेशा Long Term इन्वेस्टमेंट के लिए Angel one को ही सलाह देता हूँ |

क्योंकि यह 25 सालों से भी ज्यादा से मार्केट में हैं, और इसका चार्ज भी बहोत कम हैं |

शेयर मार्केट से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं

अगर आप उनमें से एक हैं जो एक दिन में ही शेयर बाजार में निवेश करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो यहाँ आपको भारी नुकसान हो सकता हैं |

इसमें कोई यह बात तय नहीं हैं, की आप एक दिन में इतना पैसा कमाएंगे, यहाँ आप 100-10 हजार रूपये कमा सकते हैं |

सलाह –

शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? उम्मीद हैं आपको इस पोस्ट में आपका जवाब मिल गया होगा |

हमने आपके सवालों का जवाब देने का अच्छे से प्रयत्न किया हैं अगर आपको कुछ समझने में परेशानी ई हो तो comment के जरिये पुच सकते हैं |

Leave a comment