ऑनलाइन मोबाइल से लोन कैसे ले | Mobile Se Loan Kaise Le

मोबाइल से लोन कैसे ले? मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है? ऑनलाइन लोन कैसे ले? Mobile Se Loan Kaise Le? How To Take Loan From Mobile In Hindi?

अगर आप ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से लोन लेना चाहते हैं, और Mobile Se Loan Kaise Le ढूंढ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही पोस्ट में आये हैं क्योंकि वर्तमान समय में ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन से लोन लेना काफी आसान हो गया हैं |

जिसके द्वारा आप हर चीज के लिए Loan ले सकते हैं, जैसे – बिजनेस, शादी, पर्सनल लोन, होम लोन आदि जैसे कामों के लिए ले सकते हैं |

सबसे अच्छी बात मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके पास ज्यादा डॉक्यूमेंट गारंटर और पेपरवर्क की जरूरत नहीं होती हैं | यहाँ तक की आपको बैंक भी जाना नहीं पड़ता हैं |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में मोबाइल से लोन लेने का तरीका बताने वाला हूँ | जिसकी मदद से आप मोबाइल एप्प द्वारा लोन ले सकते हैं |

वर्तमान समय में बहोत सारे मोबाइल ऐप्प हैं, लेकिन यहाँ हम आपको 3+ mobile loan app के बारें में बताएँगे, जिसे जानने के बाद मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है सवाल नहीं करेंगे |

Mobile Se Loan Kaise Le
मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है

यह सभी ऑनलाइन लोन लेने वाला ऐप्स 100% secure और Trusted हैं, इन सभी एप्स को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |

आज के समय मोबाइल से लोन लेना बहुत आसान हो गया हैं, जहाँ आप ₹10000 और ₹50000 लोन 5 मिनट के अन्दर ले सकते हैं | तो चलिए जानते हैं Online Loan Kaise Le स्टेप बाय स्टेप |

मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?

मोबाइल से लोन लेने के लिए हमें बैंक की तरह ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती हैं | यहाँ आपके पास मोजुदा डॉक्यूमेंट के द्वारा लोन ले सकते हैं जो सबके पास होता हैं जिसके बिना मोबाइल से लोन लें पाना संभव नहीं हैं |

तो चलिए जान लेते हैं मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए |

  1. सबसे पहले तो आपके पास एक स्मार्टफ़ोन होना चाहिए जिसमें ऐप डाउनलोड हो सकें |
  2. लोन लेने के लिए आपके पास इंटरनेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए |
  3. तुरंत लोन लेने के लिए आपके Cibil Score Good की जरूरत होगी |
  4. अपने असली एड्रेस के साथ एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए सबसे पहले तो आपके पास एक स्मार्टफ़ोन होना चाहिए जिसमें ऐप डाउनलोड हो सकें |
  5. एक अच्छा लोन देने वाला ऐप का चुनाव करना होगा |

अगर आप इन चीजों का आपके पास कमी नहीं हैं तो आप मोबाइल के जरिये तुरंत लोन लेने के लिए बिलकुल तैयार हैं |

मोबाइल से लोन कैसे ले 2023 (Mobile Se Loan Kaise Le ) – तुरंत 20,00,000 तक लोन पाए

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे ऑनलाइन मोबाइल से लोन लेने वाला ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें से 90% ऐप्प बेकार हैं, और आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाकर कम credit बतायेंगे जिससे लोन अप्रूव नहीं होगा |

लेकिन अगर आपने ठान लिया हैं, की ऑनलाइन मोबाइल से लोन लेना हैं | तो हमने इस बात का ध्यान रखते हुए काफी research करने के बाद 3+ online loans app लाया हूँ |

जिससे आप ऑनलाइन मोबाइल से पर्सनल लोन ले सकते हैं | तो चलिए आज के इस पोस्ट में मोबाइल से लोन लेने के तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं |

1. Dhani ऐप के द्वारा मोबाइल से लोन लें

Dhani ऐप्प online loan lene ke liye apps में बहुत famous हैं | यहाँ आप loan लेने के साथ online money भी कमा सकते हैं |

इस अप्लीकेशन की खास बात यह हैं, की यहाँ से आप लोन के साथ Debit card भी ले सकते हैं | जो फ्री हैं | अगर आप सिर्फ personal loan लेना चाहते हैं , तो आप aadhaar card और pan card अपलोड करके सिर्फ लोन ले सकते हैं |

यह अप्लीकेशन 10000 से 5 लाख तक लोन देती हैं | जहाँ ब्याज 12% से 28% तक सलाना होता हैं |

और रेफ़र करके प्रति रेफ़र 1000 तक रूपये कमा सकते हैं | इस अप्लीकेशन को आप playstore से डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ 50M+ इसकी download हैं, और rating 3.5 की हैं |

Dhani App Se Loan Kaise Le

  • Dhani app से लोन लेने के लिए इस अप्लीकेशन को डाउनलोड इंस्टाल करें | डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें | इस link से डाउनलोड करने पर आपको 300 रूपये का फायदा होगा |
  • अब अपना वह मोबाइल न. यहाँ डाले जो आधार कार्ड से लिंक हैं | मोबाइल न. डालने के बाद साइन अप कर लें |
  • अब आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके pan card और aadhaar card से KYC कर लेना हैं |
  • इतना करने के बाद आपको होम पर पर्सनल लोन दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा |
  • यहाँ basic details डालकर Next पर क्लिक करना हैं |
  • अब फाइनल submit कर देना हैं 24 घंटे के बाद आपको notification आयेगा लोन मिलेगा या नहीं | और मिलेगा तो कितना मिलेगा |
  • लोन approve होने के बाद bank account और IFSE Code डालकर इंस्टेंट बैंक में ले सकते हैं |
मोबाइल फ़ोन से लोन लेने का तरीकाDhani
लोन कैसे मिलेगाऑनलाइन
ब्याज दरे12% से 28% सलाना
लोन अमाउंट₹10000 से 5 लाख
लोन की अवधि3 से 36 महीने
डॉक्यूमेंटआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट

2. MoneyTap से घर बैठे मोबाइल लोन ले

अगर आप बिना किसी इनकम के पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आप Money Tap App ऑनलाइन मोबाइल से लोन लेने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं |

यहाँ से आप 3000 से 5 लाख तक लोन ले सकते हैं, जहाँ पर annual interest 13% तक हैं | यह एक क्रेडिट लाइन ऐप्प भी हैं | यहाँ आप फ़िल्टर की मदद से महिना सेट कर सकते हैं, की इतने महीने में आप पे करेंगे |

अगर आप इस अप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो प्लेस्टोर से कर सकते हैं | जहाँ इसकी डाउनलोड 10M+ रेटिंग 4.2 की हैं |

MoneyTap से लोन लोन लेने का तरीका

  • इस ऐप्प को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, आप यहाँ क्लिक करके कर सकते हैं |
  • डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल न. या gmail से account create कर लेना हैं |
  • अब आपके होम पर ही एक फॉर्म आ जायेगा, आपको apply for credit line पर क्लिक करना हैं |
  • अब आपको अपना सही सही pan card n. और aadhaar card n. अपने basic details के साथ भर देना हैं |
  • इतना करने के बाद आपका डिटेल्स कुछ Sec के लिए प्रोसससिंग में चला जायेगा |
  • Processing पूरा होने के बाद अपना current resident सेलेक्ट करके check eligibility पर करना हैं क्लिक |
  • इतना करने के बाद आप eligible हुए तो स्क्रीन पर Approve लिखा आयेगा |
  • अब आप view details पर click करके देख सकते हैं, की आपका लोन कितना का पास हुआ हैं |
मोबाइल फ़ोन से लोन लेने का तरीकाMoneyTap
लोन कैसे मिलेगाऑनलाइन
ब्याज दरे13%1.08% Per Moenth
लोन अमाउंट₹3000 से 5,00,000
लोन की अवधि3 से 36 महीने
डॉक्यूमेंटआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट

3. Navi से फ्री में ऑनलाइन मोबाइल से लोन लें

अगर आप पेपर लेस मोबाइल से लोन अप्रूव कराकर पैसा सीधा अपने बैंक में लेना चाहते हैं, तो आपको Navi app को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए |

यह काफी पॉपुलर लोन देने वाला App हैं | यहाँ काफी लोग लोन ले चुके हैं यह अप्लीकेशन सिर्फ लोन देने का काम करती हैं |

हमारे बैंक में लोन लेने पर काफी परेशानियों का सामना करने के बाद लोगों के ऑनलाइन लोन का एक मुख्य साधन बन चूका हैं | नवी ऐप कुछ समय पहले ही 20,00,000 रूपये तक लोन देने का जिमा उठाया हैं जिसका लाभ आज बहुत लोग ले रहे हैं |

इसमें हम 5 मिनट से कम समय में 20 लाख रूपये तक लोन ले सकते हैं और अपने शादी,विवाह पढाई-लिखाई जैसे अन्य कामों के लिए कर सकते हैं | लेकिन अब बहुत सारे लोग पर्सनल का इस्तेमाल अपने शौख लोन लेने के लिए भी कर रहे हैं |

इस अप्लीकेशन को आप Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ पर इसकी 10M+ डाउनलोड और 4.3 रेटिंग हैं |

Navi App से लोन लेने का तरीका

  • मोबाइल से लोन लेने के लिए Navi App को playstore से डाउनलोड करें | आप यहाँ क्लिक करके भी कर सकते हैं |
  • अब आपको ऐप्प को ओपन करना हैं ऊपर ही personal loan apply दिखेगा, जहाँ क्लिक करना हैं |
  • क्लिक करने के बाद मोबाइल न. डालकर गेट OTP करना हैं | यहाँ आपको personal details भरना हैं |
  • Next करने के बाद submit bottom पर क्लिक करना हैं |
  • इतना करने के बाद ये प्रोसेसिंग लेगा, processing होने के बाद आपके सिविल स्कोर पर लोन अप्रूव होगा |
  • लोन अप्रूव होने के बाद आप स्लाइड की मदद से कम ज्यादा कर सकते हैं |
  • लोन सेलेक्ट करने के बाद continue पर क्लीक कर देना हैं |
  • जैसे ही continue करेंगे एक पेज ओपन हो जायेगा | जहाँ पर अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स डालकर instant अकाउंट में लोन ले सकते हैं |
मोबाइल फ़ोन से लोन लेने का तरीकाMoneyTap
लोन कैसे मिलेगाऑनलाइन
ब्याज दरे9.09% सलाना
लोन अमाउंट₹20 लाख रु
लोन की अवधि6 साल तक
प्रोसेसिंग फ़ीसफ्री

मोबाइल से लोन लेने के लिए योग्यता

मोबाइल से लोंन लेने के लिए आपको एक बात और भी ध्यान देना होगा की आप जिस लोन ऐप से ले रहे हैं उसके Criteria को फॉलो करते हैं की नहीं |

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए |
  • आपकी उम्र 10 से 60 वर्ष की बीच होना अनिवार्य हैं |
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो |
  • सभी KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए |
  • एक सेविंग अकाउंट खुद का हो |

मोबाइल से लोन लेने के फायदे

मोबाइल से Loan प्राप्त करने के कई फायदे होते हैं, जिनका उपयोग हर व्यक्ति कर सकता है। निम्नलिखित हैं वे सभी लाभ जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

ऑनलाइन प्रक्रिया: मोबाइल का उपयोग करके Personal Loan के ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। चाहे आप कहीं भी रहें, आप 100% पेपरलेस तरीके से Loan Apply कर सकते हैं।

कम डॉक्यूमेंट: अगर आप समरफ़ोन से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कम से कम दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड हैं तो भी आप यहाँ आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अधिक लोन अमाउंट: मोबाइल पर आप ₹500,000 तक का लोन आवेदन कर सकते हैं, इसलिए मोबाइल से लोन प्राप्त करना काफी सरल और सुविधाजनक होता है।

तुरंत लोन: मोबाइल के माध्यम से Google प्ले स्टोर से ऋण आवेदन ऐप को इंस्टॉल करके आप तुरंत Loan प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान होती है, जिससे हर कोई लोन के आवेदन को सुविधाजनकता से कर सकता है।

  1. आप अपने घर से ही लोन प्राप्त कर सकते हैं, बिना किसी बैंक की आवश्यकता के। यहाँ आपको लोन प्राप्त होता है बिना किसी सुरक्षा या गारंटी के
  2. आपके पास कोई नौकरी न होने की स्थिति में भी आप आवेदन कर सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर आप तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  3. आपको लोन की रीपेमेंट के लिए कई विकल्प मिलते हैं, जिनमें आप मासिक किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है जब आप समय पर लोन का भुगतान करते हैं।
  4. आप मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध आरबीआई और एनबीएफसी लोन कंपनियों से आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं, किसी भी समस्या की स्थिति में आप आगे की वेबसाइट पर टिप्पणी कर सकते हैं।
  5. मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके पास एक बहुत बड़ा विकल्प होता है।

FAQ

मुझे तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?

तुरंत लोन पाने के लिए आपको अपने मोबाइल में Navi App डाउनलोड करना होगा और KYC करके 5 इंतजार करना हैं आपकी सिबिल स्कोर चेक किया जायेगा अगर Eligible होते हैं तो लोन तुरंत आपके बैंक खातें में भेज दिया जायेगा |

5 मिनट में कौन सा बैंक लोन देता है?

5 मिनट में कोई भी बैंक लोन नहीं देती है आप 5 मिनट में लोन बैंक के Official Website जाकर Apply बस कर सकते हैं |

मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

मोबाइल से लोन लेने के लिए ऊपर दिए गए किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं पर मेरे अनुसार Navi अप्प बढ़िया हैं यह प्रोसेसिंग फीस और अन्य कोई चार्ज नही लेता हैं | इस ऐप को डाउनलोड करिए और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस पूरा करने के बाद मोबाइल से लोन मिल जायेगा |

क्या मोबाइल से लोन लेना चाहिए?

जी हाँ पर जरूरत हो तभी लेना चाहिए और RBI Approve App से ही लोन लेना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन मोबाइल से लोन लेने पर Fraud बहुत हो रहे है | इसीलिए अप्प की जाँच करने के बाद ही लोन अप्लाई करें |

सलाह –

मोबाइल से लोन कैसे ले? मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है? ऑनलाइन लोन कैसे ले? Mobile Se Loan Kaise Le? उम्मीद हैं आपको मोबाइल से लोन कैसे मिलेंगा समझ गए होगे | आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो शेयर करना न भूले |

Leave a comment