सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है? भारत में सबसे बढ़िया बिजनेस कौन सा हैं जो 12 महीने चलता हैं? ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कैसे करें? Which is the highest earning business in Hindi? How to do high earning business in Hindi?
आज हम बात सबसे बढ़िया बिजनेस की करने वाले हैं अगर आप भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल में मैं आपको 7 ऐसे बिजनेस के बारें में बतायेंगे जिनमें बहुत कमाई होती हैं |
अमीर बनने के लिए बिजनेस करना जरूरी हैं क्योंकि नौकरी से अमीर बनना संभव नहीं हैं | अपनी जरूरतों को पूरा करने और एक अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए बिजनेस ही सही ऑप्शन हैं |
इसी बात की जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं सबसे ज्यादा कमाई कौन से बिजनेस में हैं |
सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?
आजकल इंडिया में नये नये की कोई कमी नहीं हैं इन बिजनेस में पैसा और नाम खूब हैं और इसी को देखते हुए आजकल के युवा इन बिजनेस को काफी पसंद कर रहे हैं |
हालाँकि कोई भी बिजनेस करने के लिए इन्वेस्टमेंट करना पड़ता हैं जोकि हर किसी के पास नहीं होता हैं अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा नहीं हैं |
तो आप सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट की मदद अनुसार लोन ले सकते हैं आजकल ऐसा सेवा गवर्नमेंट चला रही हैं जो बिजनेस करने के लिए पैसा चाहते हैं |
किस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए जो ज्यादा कमाई करता हैं पूरी जानकारी एक एक बिजनेस के साथ देने वाले हैं |
1. चाय की शॉप
बात चाय की बिजनेस का करें तो ये एक शानदार बिजनेस हैं शानदार बिजनेस यह इसलिए क्योंकि बहुत कम इन्वेस्टमेंट से किया जाता हैं और इसकी सबसे बड़ी खास बात की लोग अच्छी चाय पीने के लिए ही दूकान बदलते रहते हैं |
यह कोई मायने नहीं रखता हैं की आपका दूकान नया हैं या छोटी सी हैं अगर आप एक अच्छी चाय बनायेंगे तो एक बारे चाय पीने वाला आपकी दूकान छोड़कर कही और नहीं जायेंगा |
आप यह न समझे की चाय की बिजनेस में फायदा नहीं हैं अगर भारत के बिजनेस में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस की बात करें तो चाय भी उनमें से एक हैं |
भारत का एक लड़का जो एमबीए चायवाला बहुत फेमस हैं यह सिर्फ चाय बेचकर करोड़ो रूपये कमाए हैं |आप चाय दिनभर 5 लीटर की दूध का भी बेच सकते हैं और 20 लीटर दूध का बेच सकते हैं |
कस्टमर ज्यादा होगे तो पैसे कमाई ज्यादा होगी कस्टमर आपकी अच्छी चाय से बनेगे चाय की दूकान मल्टीनेशनल कंपनी या रेलवे स्साटेशन के पास खो सकते हैं
2. रेस्टोरेंट्स
रेस्टोरेंट का बिजनेस ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस हैं यह बिजनेस काफी सालों से लोगों का पसंद हैं रेस्टोरेंट कई ऐसी जगह पर खोला जा रहा हैं जहाँ पर हाइवे होती हैं |
वहां से जाने वाले यात्री खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में आते हैं इन छोटी रेस्टोरेंट को ढाबा भी कहते हैं पैसा कमाई के मामले में यह भी कम नहीं हैं |
आजकल लोग अपनी काम काज की जिन्दगी में बहुत बीजी हैं उनके पास इतना समय नहीं की नौकरी की काम करते हुए घर का खाना खाए आजकल तो ऑफिस का काम बढ़ने से घर का खाना कम ही होता हैं |
ऐसे में लोग भूख लगने पर पास के ही किसी रेस्टोरेंट में खाना खर भूख मिटाते हैं तो आप रेस्टोरेंट का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं यह कमाई कराने वाला बिजनेस हैं |
खाना बनाने नहीं आता हैं तो किसी अच्छे सेफ को रख सकते हैं आप इस बिजनेस को कम इन्वेस्ट करके भी शुरू कर सकते हैं |
3. नाश्ते की दूकान
आजकल नाश्ते की दूकान हर जगह बहुत बढ़ गयी हर कोई ठेले और दूकान पर नाश्ता जैसे समोसा पकोड़े, चाय, बेचते हैं घर पर महिलाओं के पास समय न होने के कारण नाश्ता नहीं बनाती हैं |
इसीलिए मार्केट में नास्ता करते हैं बाजार का नाश्ता टेस्टी होने के कारण वह आदि हो जाते हैं जिससे नाश्ता का दूकान भी ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आज के टाइम बन गया हैं |
इसीलिए आपको भी नाश्ता का बिजनेस करना चाहिए नाश्ते की दूकान में नमकीन और चाय भी बेच सकते हैं क्योंकि वह नास्ता करने के बाद चाय भी पीना पसंद करते हैं |
इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कम होता हैं और फायदा बढ़िया होता हैं नाश्ते के बिजनेस से और भी फायदा कमाने के लिए स्कूल या कॉलेज, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाली जगह पर ज्यादा चलती हैं |
नाश्ते के बिजनेस में 20 से 25% का प्रॉफिट होता हैं जो कम नहीं होता हैं |
4. कोचिंग सेंटर
अगर कम एफोर्ट में मस्त बिजनेस की बात करें तो कोचिंग का बिजनेस बहुत ही बढ़िया कमाई वाला बिजनेस हैं | इसमें केवल मेहनत और बुद्धि की जरूरत होता हैं |
आजकल कोचिंग का डिमांड हर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं यह एक न रुकने वाला सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस हैं इसी के साथ यह बहुत ही कम Startup में शुरू भी होता हैं |
यह बिजनेस ज्यादात्तर स्कूल, कॉलेज के छात्रों का एग्जाम और विभिन्न कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए किया जाता हैं आप चाहे तो कोचिंग ऑनलाइन भी करा सकते हैं |
5. इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग
आज के समय हम इलेक्ट्रॉनिक उपकणों से घिरे हैं हमे कोई भी काम करना हो या तो हम मशीन की मदद लेते हैं जिससे हमारा काम बहुत फ़ास्ट और जल्दी होता हैं |
जैसे – मोबाइल कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ये इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बिना बिगड़े हमेशा काम में नहीं आ सकते हैं इलेक्ट्रॉनिक्स बिगड़ते रहते हैं जिन्हें ठीक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप पर जाते हैं |
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम को ठीक करने के लिए कोई एक दाम फिक्स नहीं हैं इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस का शॉप में अपनी इच्छा अनुसार पैसे ले सकते हैं |
आप चाहे तो केवल मोबाइल कंप्यूटर मरम्मत का रिपेयरिंग चालू कर सकते हैं इसमें बहुत अच्छा प्रॉफिट हैं इसके साथ-साथ मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और अन्य एक्सेसरीज़ भी जोड़ सकते हैं |
6. ट्रैवल एजेंसी
भारत प्रयटन स्थलों का एक मशहूर देश हैं जहाँ दुनिया भर के लोग घुमने आते हैं भारत में घुमने के लिए बहुत सारी जगह हैं और इसी वजह से भारत 10 वें नंबर पर हैं |
अगर आप एक ट्रैवल एजेंसी चालू करना चाहते हैं तो इससे एक बहुत ज्यादा कमाई वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं हालाँकि इस बिजनेस में इन्वेस्ट अधिक होता हैं बस खरीदने पड़ते हैं |
लेकिन आप कम भी स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको बड़ी-बड़ी ट्रैवल एजेंसी से डील करना होगा औरअच्छा खासा कमीशन बना सकते हैं |
7. कैटरिंग का बिज़नेस
आजकल शादी, पार्टी, बर्थडे, इवेंट में बनाये जाने वाला खाने को मैनेज कैसे करना हैं कैटरिंग को हायर करते हैं इतने सारे रिश्तेदार के खाने को व्यवस्थित करने के लिए एक कैटरिन की जरूरत होती हैं |
किसी एक व्यक्ति के लिए इतना सारा खाना बनाना आसान नहीं होता हैं की इवेंट मैनेज करने के साथ-साथ खाने को भी मैनेज कर सकें |
कैटरिंग का आज के टाइम ज्यादा कमाने वाले बिजनेस की लिस्ट में शामिल हैं कैटरिंग का काम आवश्यकता अनुसार खाना बनाना और ऑडर करने पर सही समय पर डीलवरी करना होता हैं |
गर आप यह बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो यह एक कमाई का बिजनेस आपके लिए हो सकता हैं इसे शुरू करने के लिए दो सेफ और 3 से 4 लेवर की जरूरत होता हैं इतने में आप एक शानदार बिजनेस कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
Q.1 किस बिजनेस में सबसे ज्यादा का कमाई हैं?
Ans. उपर के आर्टिकल में सभी कमाई वाले बिजनेस हैं |
Q. 2 12 महिने चलने वाला कौन सा बिजनेस करें?
Ans. चाय का बिजनेस, सब्जी का बिजनेस, नाश्ते की दूकान ये सभी पूरे साल चलने वाला बिजनेस हैं |
सलाह –
हमने आपको इस आर्टिकल में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है के बारे में बताये हैं उम्मीद हैं आपको ये सारे Business idea समझ में आ गया होगा |
तो दोस्तों आपका सवाल सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा हैं का जवाब मिल गया होगा |