शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | स्टॉक में नुकसान कैसे होता है

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स? शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? Share Bazar Me Nuksan Se Bachne Ke Tips? How To Avoid Loss In Stock Market In Hindi?

क्या आप शेयर मार्केट में फायदा कमाना चाहते हैं, तो आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स जरूर जानना चाहिए | क्योंकि ट्रेडिंग के लिए Return Share Bajar Men Nuksan Se Bachne Ke Tips बहोत हैं |

जिससे आप स्टॉक में पैसे लगाकर कब खरीदना और कब बेचना चाहिए सिख सकते हैं, वर्तमान समय में ज्यादात्तर लोग इस उपाय को फॉलो कर रहे हैं, और अच्छा रिटर्न ले रहे हैं |

यह सच हैं कि आज स्टॉक मार्केट में 90% से ज्यादा लोग नुकसान कर रहे हैं, सिर्फ 10% लोग ही सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में निवेश कर पा रहे हैं |

इसीलिए आज मैं आपको फायदा कराने के लिए बेहतरीन टिप्स देने वाला हूँ | यह 100% रिटर्न शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स हैं |

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
शेयर मार्केट में नुकसान से बचने का सबसे अच्छा टिप्स

पिछले पोस्ट में हमने स्टॉक मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगाये और शेयर बाजार में पैसे कैसे कमाए जाते हैं के बारें में बताये थे जिससे आप लाखों रूपये कमा सकते हैं |

यहाँ आप Stock Me Nuksan Se Bachne Ke Tips से काफी कुछ पता कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं Return Share Bajar Men Nuksan Se Bachne Ke Tips कौन कौन से हैं |

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

इंटरनेट पर आपको काफी सारे Return Share Bajar Men Nuksan Se Bachne Ke Tips मिल जायेंगे | जो सभी काम के नहीं होते हैं |

यहाँ हम आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने वाले बेस्ट उपाय को बताएँगे | जो निवेश करने के बाद सबसे ज्यादा रिटर्न देते हैं | तो चलिए एक एक करके नुकसान से बचने के टिप्स जान लेते हैं |

1. बेस्ट ब्रोकरेज चुने

बेस्ट ब्रोकरेज चुनना सबसे पहला काम शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए हैं | यहाँ ज्यादात्तर लोग धोखा खा बैठते हैं, सही ब्रोकरेज चुनने में |

गूगल पर आपको काफी सारे ट्रेडिंग एप्स मिल जायेंगे, जो खुद को बेस्ट बताते हैं, लेकिन उनमें से बहोत कम पॉपुलर ट्रेडिंग App हैं | इन्हें ही इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं |

ऐसे काफी सारे ऐप्प जहाँ Demat Account खुलवाने पर हिडेन चार्ज के अलावा अन्य चार्ज लगते होते हैं, इसीलिए शेयर मार्केट में नुकसान से बचना चाहते हैं, तो पहले सही जगह अकाउंट खोले |

अगर आप Beginner हैं, तो आप शेयर मार्केट में डीमेट अकाउंट कैसे खोले पढ़ सकते हैं, यहाँ आप स्टेप बाय स्टेप अकाउंट खोलना सिख सकते हैं |

2. शुरुआत कम निवेश करे

दूसरे टिप्स की बात करें, तो आप शुरुआत कम निवेश से करे, इसमें आप ज्यादा नुकसान से बच सकते हैं | यहाँ काफी लोग ऐसे हैं जो पहले समय से ही ज्यादा पैसा निवेश करने लगते हैं |

आपको ऐसा नहीं करना हैं, क्योंकि शुरू में आपको स्टॉक की Knowledge कम होती हैं, इसीलिए कम निवेश करके ज्यादा नुकसान होने से बच सकते हैं |

और शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा रिटर्न कैसे आता हैं, यह भी समझ सकते हैं | इसके अलावा आप एक कंपनी में पूरा पैसा लगाने के बजाय 3 से 4 कंपनियों में लगाये |

3. Sensex और Nifty समझे

अगर आप शेयर मार्केट में बिना नुकसान किए रिटर्न पाना चाहते हैं, तो Sensex और Nifty को जरूर जाने, क्योंकि यहाँ पर कंपनीयों के परफॉर्म बताया गया होता हैं |

की कौन सी कंपनी कैसा परफॉर्म कर रही हैं, अगर आप इसे Analysis कर लेते हैं, तो बहोत कम चांस होता हैं, शेयर मार्केट में नुकसान होने का |

4. लम्बे समय के लिए निवेश करें

वर्तमान समय में ज्यादात्तर लोग शेयर मार्केट में यह सोच कर पैसा लगा रहे हैं, जैसे की एक दिन में लगाने के बाद मुनाफा हो जायेगा | बहोत लोग ऐसे ही ट्रेड करके नुकसान कर रहे हैं |

अगर आप किसी स्टॉक को खरीदते हैं, तो उसे लम्बे समय तक के लिए छोड़े, मुनाफा आप कुछ दिन में नहीं कमा सकते हैं |

5. कंपनी के डिटेल्स निकाले

अगर आप जिस कंपनी का स्टॉक में पैसा लगा रहे हैं, और उससे भविष्य में अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो उसका पिछले 10 साल का डाटा निकाले |

और देखे की उस समय वह क्या काम किया और कितना उसका ग्रोथ हुआ हैं, यहाँ आपको टॉप और Trusted कंपनी को ही देखना हैं |

6. पैसा लगाने का तरीका जाने

आज जितने भी लोग स्टॉक से अच्छा रिटर्न कर रहे हैं, उनका शेयर Market में पैसे लगाने का तरीका बिलकुल अलग हैं | अक्सर लोग उपर जाने पर लोग पैसा लगा देते हैं |

और शाम तक देखने लगते हैं, और थोड़े से गिरने पर स्टॉक Sell कर देते हैं, आपको जो भी शेयर खरीदना हैं, उसके बारे में थोडा Research करें |

7. पैनी स्टॉक से बचे

पैनी स्टॉक मतलब कम कीमत की शेयर जिसमें काफी लोग पैसा लगाना पसंद करते हैं, ऐसी कंपनी के मार्केट छोटा होता हैं | आपको ऐसे स्टॉक खरीदने से बचना चाहिए |

यहाँ आप कितना भी इन्वेस्ट कर दे आपका नुकसान जरूर होगा | यहाँ कोई भी अपने हाई नेटवर्थ Indivisual बेच देता हैं, तो सीधे आपको 50% नुकसान हो सकता हैं |

8. पेसेंस रखे

अगर आप सबसे अच्छा ब्रोकरेज और अच्छी कंपनी के निवेश किए हैं, और शेयर गिर रहा हैं, तो यहाँ आपको पेसेंस रखने की जरूरत हैं, कोई भी निवेश तुरतं फायदा नहीं पहुँचता हैं |

9. ट्रस्टेड कंपनी में लगाये

अगर आप भविष्य के लिए Share market में निवेश करके निफिक्र होना चाहते हैं, तो ट्रस्टेड कंपनी शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में सबसे बेहतर हैं |

यहाँ पैसे लगाने पर नुकसान होना का चांस कम होता हैं, अगर आप किसी अच्छी कंपनी पर पूरी तरह जानकारी निकालकर लगाये हैं, तो उसे लम्बे समय के लिए छोड़ दे फायदा जरूर होगा |

10. भविष्य के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ देखें

शेयर बाजार में नुकसान से बचने का सबसे अच्छा टिप्स की कंपनी का भविष्य कैसा होगा यह देखे| मतलब की आप यह तो अनुमान लगा ही सकते हैं की आज 2024 में यह कम्पनी खड़ा हुआ हैं |

और ये चीज बना रही हैं क्या क्या यह आगे तक चलेगी, उदाहण के लिए – JIO Company आया और यह अब तक चल रही हैं | दूसरा उदाहण – टाटा कंपनी को सब जानते है की रतन टाटा जी की कंपनी में पैसा और स्टाफ की कमी नहीं होती हैं |

यह जिस भी कम्पनी को शुरू करती हैं वो सफल ही होता हैं, तो आपको ठीक ऐसे ही कम्पनी में पैसा लगाना हैं, ऐसा नहीं की कोई भी सस्ता कम्पनी देखा उसका शेयर खरीद ले |

शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है

ज्यादात्तर शेयर मार्केट में निवेशक द्वारा नुकसान बिना जानकारी के कारण होता हैं, की उसे मार्केट में शेयर खरीदना और बेचना पता ही नहीं होता हैं |

और शेयर खरीदकर थोड़े समय बाद ही बेच देते हैं, इसीलिए ने लोगों को यह कहाँ जाता हैं की शेयर को तुरंत न बेचे |

FAQ

कैसे पता करे शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?

आप चार्ट में बुलिश पैटर्न से अंदाजा लगा सकते हैं की कीमत बढ़ेगी, और अगर बियरिश पैटर्न दिखे तो समझे शेयर घटेगी |

शेयर बाजार में नुकसान से कैसे बचें?

कम शेयर वाले स्टॉक में पूरा पैसा न लगाकर एक से अधिक शेयर बाजार में पैसा लगाये |

शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है

आप कम से कम 10 रूपये से शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर सकते हैं और अगर यह कम्पनी चल पड़ी तो यही कम्पनी आपको लाखों करोड़ों रूपये रिटर्न करके देगी |

सलाह –

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स? शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? Share Bazar Me Nuksan Se Bachne Ke Tips? आपको समझ में आ गया होगा |

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, अगर आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो कमेट करके पूछ सकते हैं |

Leave a Comment