भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 | सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कौन सा हैं? भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030? 2030 में कौन से शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं? Bhavishya Mein Badhane Wale Share? Best Future Growth Stocks In Hindi?

क्या आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपको भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 का यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए |

क्योंकि वर्तमान समय में ऐसे कई कंपनी हैं, जो 2030 तक Bhavishya Mein Badhane Wale Share हैं |

जिसके द्वारा आप रिटर्न 2030 और 2035 तक अच्छा पा सकते हैं | आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ, 2030 में बढ़ने वाले शेयर के बारे में |

शेयर मार्केट में 7K+ कंपनी BSE और NSE में मौजूद हैं, जिसमें सबसे अच्छा कंपनी लोगों द्वारा पता कर पाना मुश्किल होता हैं |

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

इसको लेकर लोगों के मन में काफी सवाल होते हैं, जिससे भविष्य में बढ़ने वाले स्टॉक में सही आंकड़ा नहीं लगा पाते है |

जैसे – किस कंपनी का शेयर खरीदे, सबसे अच्छे शेयर कौन से हैं, कौन से पेनी शेयरों में उछाल आएगा, मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक आदि |

इसीलिए आपकी ख्वाहिस को पूरा करने काफी Research करने के बाद आपके लिए बेस्ट कंपनी Stock Market Predictions लिस्ट बताने वाला हूँ |

यहाँ बताये गए सभी कंपनी 2030 Badhne Wale Share हैं, और यह कंपनी उछाल करेंगी | तो चलिए एक एक करके 2030 Badhne Wale Share की लिस्ट जान लेते हैं |

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

यहाँ मैं आपको भविष्य में 2030 तक बढ़ने वाले जिस शेयर की लिस्ट देने वाला हूँ, आपको इसी पर डिपेंड नहीं होना हैं | आप अपने तरफ से भी जाँच करके भविष्य में अच्छे रिटर्न देने वाले ढूढ़ सकते हैं |

क्योंकि यहाँ मैं अपने स्तर से जाँच करके 7+ भविष्य में बढ़ने वाले शेयर मार्केट की लिस्ट बता रहा हूँ, आप भी जाँच पड़ताल कर सकते हैं| तो चलिए एक एक करके बढ़ने वाले शेयर के नाम जान लेते हैं |

शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले ध्यान दे: लम्बे समय तक स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए और अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपके पास एक बेस्ट Brokerage App होना चाहिए | अगर आपके पास सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट नहीं हैं, तो आप हमारा यह पोस्ट शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें जरूर पढ़े |

1. Tata Motors

Tata Motors कंपनी 2030 में badhne wale share में सबसे आगे हैं | यह इलेक्ट्रिक कार बनाने के कारण इसका फ्यूचर Bight हैं |

भविष्य में इसके बढ़ने का कारण की यह इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही हैं, इसीलिए इसका स्टॉक आने वाल समय में बहुत बढेगा | इस कंपनी की खास बात, की यह टाटा ग्रुप की हैं, जो 100% ट्रस्टेड हैं|

अगर आप सिर्फ Badhne वाले शेयर की तलाश में हैं, तो आप इस कंपनी में जोकि भविष्य में बढ़ने वाले हैं, लगा सकते हैं | और आप भविष्य में अमीर बन सकते हैं |

2. Tata Power – भविष्य में बढ़ने वाला शेयर

अगर आप जो नयी तकनीकी पर कंपनी काम कर रही हैं, खोज रहे हैं, तो ( Tata Power ) 2040 भविष्य में बढ़ने वाले शेयर अच्छा रिटर्न पर पैसा लगा सकते हैं |

यह सोलर पावर, रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन एनर्जी पर काम कर रही हैं, जो दुनियाभर में इसकी डिमांड हैं | जिसमें आप निवेश करके आने वाले समय में कई गुना प्रॉफिट बटोर सकते हैं |

इसी कंपनी में पिछले साल निवेश किए गए लोगों को 200%+ का शेयर Return हुआ हैं |

3. IT Sector Companies

IT Sector Companies ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर हैं, यह काफी चर्चित बढ़ने वाले Company हैं | इसमें TCS, Infosys, Wipro जैसी बेस्ट कंपनी मौजूद हैं |

सबको पता हैं कि, भविष्य में टेक्नोलॉजी का क्रेज और बढ़ने वाला हैं, यह कंपनी Technology से Update रहती हैं, उस पर काम करती हैं |

अगर आपको भविष्य में ज्यादा पैसे कमाना हैं, तो आपको Technology जैसे फील्ड पर फोकस करना होगा | यह Hardware, Software पर वर्क कर रही हैं |

इसकी डिमांड Present और Future दोनों समय रहने वाली हैं | इसमें पैसे लगाना आपको फायदा ही कराएगा |

4. FMCG Stocks – 2030 में बढ़ने वाले शेयर

अगर आप एक रोजमर्रा जीवन में उपयोग होंने वाले चीजें Share Market में Badhne वाले में लगाना चाहते हैं, तो FMCG Stocks का शेयर खरीद सकते हैं |

हमें जीवन यापन करने के लिए रोज खाने पीने की जरूरत पड़ती हैं, इनके बिना रह नहीं सकते हैं, यह इसी पर काम करती हैं |

यह नेस्ले, टाटा, डाबर, कंज्यूमर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, मैरिको जैसी ब्रांड शामिल हैं, जो सालों से मार्केट में अपने प्रोडक्ट के काम से नाम कमाया हैं |

5. HDFC Bank

अगर आप एक ब्रांडेड बैंक में निवेश करके शेयर बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको HDFC Bank से मिलती हैं | यह इंडिया के टॉप बैंको में से एक हैं |

अनुमान हैं इसकी कीमत 2025 बढ़ सकती हैं, यह अपनी Service और नेटवर्क की वजह से Nifty50 में पॉपुलर स्टॉक हैं, अगर बैंकिंग सेक्टर बढ़ता हैं, तो सबसे पहले यही बढेगा |

इसमें निवेशकों को रिटर्न्स देने का छमता हैं, इसकी मार्केटिंग काफी अच्छा हैं, और बढ़ता ही जा रहा हैं, जो निवेशकों को फायदा देगा |

6. Polycab india Ltd – Bhavishya Mein Badhane Wale Share

Polycab india Ltd शेयर भी भविष्य में में बढ़ने का शेयर में काफी मशहूर हैं | क्योंकि यह हाल ही में Fan, Switch, LED Light और Solar Motor जैसी प्रोडक्ट की रेंज लांच की हैं |

इस शेयर के द्वारा आप 2025 तक ही ज्यादा शेयर बढ़ा सकते हैं, और कम समय में पैसे वाले बन सकते हैं | तो अगर आप इस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं, तो खरीद सकते हैं |

आपको ऐसे कंपनी के शेयर जरूर खरीदना चाहिए जो Electric Base हो, क्योंकि आने वाली पीड़ी इलेक्ट्रिक पर ही निर्भर रहने वाली हैं |

7. Happiest Minds Technologies

यह शेयर आपके लिए काफी Interesting होने वाली हैं, क्योंकि इस शेयर में निवेश करके आप ऐसे कंपनी को बढ़ावा दे सकते हैं, जो टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती हैं |

यह भविष्य में बढ़ने वाले बाकी शेयर से कम नहीं हैं, क्योंकि जहाँ इलेक्ट्रानिक मशीन बनाने की बात करें, तो वहां (AI) को जरूर इस्तेमाल किया जा सकता हैं |

8. Bajaj Hindusthan Sugar Company

अगर आप कम पैसे में भविष्य के लिए बेस्ट शेयर खरीदना चाहते हैं, जो 2030 तक अच्छा रिटर्न दे, तो आपको Bajaj Hindusthan Sugar Company का शेयर जरूर खरीदना चाहिए |

यह कंपनी इंडिया के टॉप कंपनी के लिस्ट में शामिल हैं, जिसे लोग आंख बंदकर भरोषा करते हैं, इसमें 7K+ स्टॉफ काम कर रहे हैं, जो बहोत बड़ी बात हैं |

अगर आप ₹10 से कम वाले बेस्ट शेयर कौन से हैं खोज रहे हैं, जिसमें लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो मेरे हिसाब से आपको एक शेयर इस कंपनी का जरूर खरीदना चाहिए |

जिन लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग करने नहीं आता हैं, लेकिन ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको हमारा पोस्ट ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए पढ़ना चाहिए |

नोट - किस कंपनी के शेयर खरीदे या नहीं, इसके लिए आप फ्यूचर में कौन सा शेयर ग्रोथ करेगा इस पोस्ट को पढ़े और अगर आप 1 रूपये के शेयर में रुचि रखते हैं, जो ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर आप नीचे के विडियो Guide कम्पलीट  Video देखें |

सलाह –

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कौन सा हैं? भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030? 2030 में कौन से शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं? आपको सबसे अच्छा शेयर कंपनी मिल गया होगा |

यह सभी जानकारी इंटरनेट से जाच करने के बाद आपको बताया गया हैं, इसीलिए आपको भी अपने Knowledge से भी समझे और तभी लगाये |

आपको मेरे हिसाब से ट्रस्टेड और बड़ी कंपनियों के शेयर ही खरीदना चाहिए, और यह भी देखना हैं, की उसके काम का ट्रेड क्या हैं |

Leave a Comment