Kam Lagat Me Business Idea | कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

कम लागत में बिजनेस आइडिया? कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस? कम पैसे में कौन सा काम करें? Low cost business idea in Hindi? High earning business for less money in Hindi?

आज हम बात Kam Lagat Me Business Idea के बारें में करने वाले हैं अगर आप कम पूंजी में अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं, और Kam लागत me business कैसे करें खोज रहे हैं |

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 10+ kam lagat me jyada profit wala business के बारे में बताने वाला हूँ | जिन्हें आप कम से कम पूंजी में स्टार्ट कर सकते हैं |

आप कम पैसों में घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं अगर आपके पास लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन हैं तो ऑनलाइन बिजनेस कैसे स्टार्ट करें पढ़े |

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

अब चलिए आपको बताते हैं कम पैसे में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें? ( कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस )

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

कम पैसों में बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको सही बिजनेस चुनना होगा | जैसे – सिलाई का बिजनेस, चाय बेचने का बिजनेस, फलों का जूस बेचने का बिजनेस आदि तरह के बिजनेस |

इनमें कम पैसे अच्छा बिजनेस कर सकते हैं, क्योंकि कम पैसों में वही बढ़िया बिजनेस हैं, जो ग्राहक के रोजाना जरूरत चीजों में शामिल हो उसे रोजाना खरीदें |

कोई भी कम पैसों का बिजनेस देखकर स्टार्ट करने से यह जरूरी नहीं, की उसमें फायदा होगा, ज्यादा कमाई करने के लिए मार्केट में डिमांड वाला बिजनेस होना चाहिए |

आप कितना भी पैसा बिजनेस में लगा दे, जब तक बिजनेस करने का तरीका नहीं समझेंगे, तब तक कमाई वाला व्यापार मुश्किल हैं | तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं अच्छा कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के बारें में |

1. सिलाई – Kam Paise Wala Business

कम पैसे में बिजनेस करने के लिए सिलाई कढ़ाई का बिजनेस अच्छा हैं | कपड़े सभी को जरूरत हैं और आजकल तो नए और डिजाईन में कपड़े पहनने का चलन हैं |

इस बिजनेस को बहुत कम लागत स शूरू कर सकते हैं इसमें नुकसान का कोई खतरा भी नहीं होता हैं कई लोग तो इस बिजनेस को घर से ही शुरू करते हैं |

आप महिला या पुरुष के कपड़े सिलने का काम शुरू कर सकते हैं दोनों में ही अच्छी कमाई होती हैं | गांव में इस बिजनेस को करने के लिए चौराहा अच्छा जगह होता हैं |

सिलाई का बिजनेस शहरों में बहुत अच्छा कमाई करता हैं इस बिजनेस से कई तरीके से प्रॉफिट कमा सकते हैं |

जैसे – फिटिंग कपड़े करके, रफ्फू, सर्ट पैन्ट सिलकर, दुपट्टा पर कढ़ाई करकर, और सूट सिलकर इस बिजनेस से कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस स्टार्ट कर सकते है

2. फ़ास्ट फ़ूड – कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

आजकल लोगों को जितना घर का खाना पसंद नहीं हैं उतना बहार का खाना फ़ास्ट फ़ूड पसंद हैं | ये नुकसानदायक होता हैं लेकिन टेस्टी की वजह से इसे बहुत पसंद किया जाता हैं |

कम पैसों में आज सभी बिजनेस में से फास्ट फ़ूड का बिजनेस चल रहा हैं | जिसमें कमाई अच्छी हो रही हैं इस बिजनेस को कितना भी कम लागत से करें पर कमाई अच्छी होती हैं |

फ़ास्ट का फ़ूड का बिजनेस कम से कम पैसें में अच्छा बिजनेस आइडिया मोमो, बर्गर, चौमिन और अंडा रोल बेच सकते हैं सिर्फ इतने आइटम बेचने से बहुत अच्छी कमाई का कर सकते हैं |

फ़ास्ट का फ़ूड का बिजनेस शहर और गांव दोनों जगह अच्छी कमाई करने वाला बिजनेस हैं |

3. जूस का बिजनेस – कमाई वाला व्यापार

फलों का बिजनेस बारह महीने कमाई करने वाला बिजनेस हैं आजकल लोग अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक हो रहे हैं | ऐसे में ताजा फलों का जूस डिमांड पर हैं |

आप इस बिजनेस को kam lagat me अच्छा business कर सकते हैं इसमें लागत कम और कमाई ज्यादा होता हैं मौसमी, अनार, सेब, और नासपाती का जूस बेचने का बिजनेस आइडिया बेस्ट हैं |

जूस बेचने का बिजनेस में कई फलों का ताजा जूस बेचकर कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कर सकते हैं |

4. ब्लॉग्गिंग – सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस

ब्लॉग्गिंग का काम घर बैठे बिजनेस स्टार्ट आज बहुत से लोग करके अच्छी कमाई कर रहे हैं अगर आप थोड़े बहुत पढ़े लिखे हैं और इंटरनेट चलाना जानते हैं तो Online business कर सकते हैं |

ब्लॉग्गिंग का बिजनेस में बहुत कम पैसे में लाखों की कमाई होती हैं इस बिजनेस को लैपटॉप या मोबाइल से कर सकते हैं |

यहाँ आपको एक ब्लॉग बनाकर रेगुलर कंटेंट लिखकर पब्लिश करना होता हैं और उसे रैंक कराना होता हैं जब ट्रैफिक ब्लॉग पर आने लगे तो तो गूगल एडसेंस से अप्रूव कराकर पैसे कमा सकते हैं |

5. बेकरी का बिजनेस – कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

आज के समय बेकरी का दूकान बहुत अच्छा चल रहा हैं इस बिजनेस को घर और दूकान से किया जा सकता हैं इसमें कमाई इतना ज्यादा हैं कि कुछ ही दिन में बेकरी का बिजनेस में माल ज्यादा भर सकते हैं |

बेकरी का बिजनेस दो तरीके से स्टार्ट कर सकते हैं जैसे बेकरी का दूकान और बेकरी का सामान उत्पादन करके | बेकरी का शॉप खोंलने पर आपको सभी सामान की जरूरत पड़ेगी जो होलसेलर के यहाँ से मगाना पड़ता हैं |

बेकरी का शॉप 10000 से 15000 रूपये ,में स्टार्ट कर सकते हैं, जोकि बेकरी का सामान उत्पादन में एक बड़ी सी जगह 1000 वर्ग का जगह लेना होगा |

जहाँ मशीन और सामान रखने की जगह की जरूरत होती हैं | Manufacturing के लिए मशीन पर ज्यादा पूंजी लगाना पड़ता हैं आप कम इन्वेस्टमेंट करके छोटा भी मशीन ले सकते हैं |

6. चाय का बिजनेस – कम पैसों में अच्छा बिजनेस

चाय का दूकान हर किसी को पसंद हैं आप कम पूंजी में चाय का स्टाल लगा सकते हैं और चाय से जुडी जरूरी सामान भी बेच सकते हैं |

चाय का बिजनेस करने के लिए चाय बनाने वाली सामान की जरूरत पड़ेगी और हर माह 15000 कमाई कर सकते हैं |

इतना कमाई करने के लिए चाय का स्टाल किसी ऐसी जगह पर लगाना होगा जहाँ चाय की बिक्री अधिक हो सकें |

जैसे – स्कूल, ,कॉलेज, बस स्टैंड, या भीड़ भाड़ वाली जगह पर लगाकर चाय बेचने का कमाई वाला बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |

7. टिफिन सर्विस – Kam Lagat Me Business In Hindi

अगर आप शहर में रहते हैं जहाँ जहाँ लोग जॉब करने वाले और स्टूडेंट रहते हैं जो अपने घर से दूर काम करने और पढ़ने जाते हैं जिससे उन्हें खाना बनाने में मुश्किल होता हैं |

तो ऐसे में आप टिफिन सर्विस चला सकते हैं क्योंकि बाहर का खाना महंगा होने की वजह से पेट भी नहीं भरता हैं जिससे आधा पेट भूखा ही रहना पड़ता हैं |

टिफिन सर्विस का व्यापार बहुत कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं, बस थोडा प्रचार में पैसा खर्चा करना पड़ता हैं की आप टिफिन सर्विस चला रहे हैं |

आप टिफिन सर्विस पोस्टर बनवाकर हॉस्टल, और पोस्ट ग्रेजुएट के सामने चिपका दे फिर जिस भी किसी को टिफिन सर्विस की जरूरत पड़ेगा वो आपसे कांटेक्ट करेगा |

टिफिन सर्विस का काम पहले छोटे से स्टार्ट करें जैसे जैसे बढ़ता जाये स्टाफ रखकर टिफिन सर्विस kam lagat me business idea बढ़ा सकते हैं | इस बिजनेस से प्रतिमाह 15 से 20 हजार कमा सकते हैं |

8. हाथ से बने सामान – कम पैसों में अच्छा बिजनेस

आजकल लोगों को हाथ से बने सामान बहुत पसंद करते हैं मेले और भीड़ भाड वाली जगह पर यह बिजनेस बहुत अच्छा कमाई करता हैं |

हाथों से बनी सामन लोगों को ज्यादा आकर्षित करती हैं और इसीलिए इसकी बिक्री ज्यादा होती हैं आप जो भी हाथ से बनाना जानते हैं उसका बिजनेस कम लागत में शुरू कर सके हैं |

जैसे – मिट्टी का बर्तन, लड़की का बर्तन, पेंटिंग डिजाईन, फ्रेम चीजों को बनाकर बेच सकते हैं इस बिजनेस में ज्यादा पैसा भी नहीं लगता हैं |

इस बिजनेस के लिए लोन भी ले सकते हैं जो बहुत कम interest पर गवर्मेंट लोन देती हैं जो बहुत आसनी से बिजनेस में कमाई करके लोन को छुट्टा कर सकते हैं |

9. अगरबत्ती का बिजनेस – Kam Lagat Me Business

कम लागत में बिजनेस आइडिया अगरबत्ती का भी अच्छा बिजनेस हैं इसमें भी कमाई अच्छी होती हैं क्योंकि अगरबत्ती भी बहुत ज्यादा मात्रा में हर दिन खपत होने वाला हैं |

आप इस बिजनेस को कम लागत में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं | अगबत्ती को लोग पूजा पाठ में प्रतिदिन उपयोग किया जाता हैं अगरबत्ती का बिजनेस कम पैसे में कमाई वाला बिजनेस हैं |

10. फोटो कापी शॉप – Kam Lagat Wale Business

फोटो कापी शॉप का बिजनेस वर्तमान समय में बहोत ज्यादा चलने वाला हैं | यह बिजनेस आप काफी पैसों से शुरू करने अच्छा कमाई कर सकते हैं |

यह सबसे कमाई ऐसी जगह करता हैं, जहाँ स्कूल, कॉलेज, बैंक जगह हो | आपको ठीक ऐसी ही जगह इसका बिजनेस करना चाहिए |

इतना ही नहीं, इसमें आपको Mobile recharge, Bill Payment, mobile Cover छोटी छोटी चीजे बेचना चाहिए जो वहां जरूरत हो |

शुरू में आप कम ही माल रखे, लेकिन जैसे जैसे आमदनी हो दूकान में माल भरते रहे हैं, अगर मेरी बात करें तो ऐसी दूकान आज के समय बहोत चल रही हैं |

11. मछली पालन

वर्तमान समय में मछली का व्यापार बहोत हो रहा हैं, अगर कहाँ जाये की, क्या हम कम पैसे में अच्छा बिजनेस मछली पालन का कर सकते हैं, तो यह बुरा नहीं हैं |

क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसमें आपको अधिक ध्यान लगाने की जरूरत नहीं हैं, अगर आपके पास एक बगीचा या बड़ा सा जगह हैं |

तो वहां आप बहुत अच्छा मछली पालन का बिजनेस कर सकते हैं, इसकी डिमांड इतना ज्यादा हैं, ग्राहक हाथ लगाये खड़े रहते है, अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं |

तो आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं हैं, शुरू में कम छोटे मछली को तलाब में डाल दे फिर चारा का विशेष ध्यान दे, कम से कम 4-5 महीने में ये बड़ी हो जाती हैं |

उसके बाद आप उचित दाम पर इसको मार्केट के हिसाब से व्यापार कर सकते हैं |

12. टेंट हाउस बिजनेस – सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

अगर आपके पास खाली जमीन हैं और आप कोई कम लागत वाला बिजनेस की तलाश में हैं, तो आपको Sabse Jyada Kamai Wala Business टेंट हाउस का करना चाहिए |

यह त्योहार, शादी, सालगिरह, जन्मदिन या अन्य किसी सुबह अवसर पर टेंट हॉउस की आवश्यकता पड़ती हैं, इसमें आपको एक बार पैसे निवेश करना हैं उसके बाद यह अपने आप कमाई वाला व्यापार बन जायेगा |

क्योंकि इसके बाद इसमें आपको कोई भी खर्चा नहीं करना पड़ता हैं बुकिंग करों एक रात या 24 घंटे के लिए और पैसे कमाओ | यह बिजनेस साल भर चलता हैं |

इस बिजनेस को आप 3 लाख से 4 लाख में बहुत अच्छा टेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, और लगन में 1-2 रूपये घर बैठे कमा सकते हैं | इस काम में आप बिलुकल नए होगे इसीलिए आपको इसे थोडा समय लगेगा Manage करने में |

आपको बता दे की केटरिंन का काम को लेकर लोग मैरेज हॉल खोल रहे हैं और एक बुकिंग के तो 50000 से लेकर 1 लाख रूपये तक चार्ज कर रहे हैं |

इसीलिए अगर आपके पास किसी अच्छी जगह मार्केट में जमीन हैं तो आप कैटरिंन के साथ मैरेज हॉल भी खोल सकते हैं और अँधाधुन पैसा छाप सकते हैं |

13. केक

आज के समय हर कोई केक को काफी पसंद कर रहा हैं ऐसे में जब लोग खूब Birthday मना रहे हैं, आपको भी इसकी तैयारी करके केक छोटे-बड़े बनाना हैं |

और बेचने के लिए आप अपनी ही शहरो के बेकरी वाले दुकानों में जाकर बेचना हैं, यकीं करें इसमें बहुत अच्छी कमाई होगी इसमें लागत भी कम आता हैं और कमाई ज्यादा होती हैं |

सबसे बड़ी बात की इसमें मेहनत बहुत कम होती हैं, तो अगर आपको केक का काम करना हैं तो पहले बेकरी वालों से सम्पर्क करें और उनसे डील करें और फी उनके ऑडर पर केक बेचे |

अक्सर पूछे जाने वाला सवाल

कम लागत में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

आपको कम लागत में बिजनेस करना हैं, तो चाय का बिजनेस, फ़ास्ट फ़ूड या जूस का बिजनेस कर सकते हैं, इसमें कम लागत में रोज की कमाई सभी बिजनेस से ज्यादा कमा सकते हैं |

कम लागत में कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा हैं?

अगर आपको बहुत ही कम लागत में पहले ही दिन से कमाई वाला बिजनेस करना हैं, तो चाय पकौड़े का बिजनेस, अंडा करी, छोले घाटी का सबसे अच्छा बिजनेस हैं |

कम लागत वाला बिजनेस कहाँ करें?

यह बहुत जरूरी हैं, की आपको Kam Paisa Me Jyada Kamai करना हैं, तो ऐसी जगह करना होगा, जहाँ लोगों की भीड़ हो |

सलाह –

Kam Lagat Me Business Idea? कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस? कम पैसे में कौन सा काम करें? ये सभी कम पूंजी में अच्छा बिजनेस आइडियाज हैं जिसे कर सकते हैं |

आपको इन Business idea में से जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, करें लेकिन उससे पहले बिजनेस की पूरी जानकारी ले की क्या वो बिजनेस उस जगह पर सही रहेगा |

मेरे हिसाब से आपको इनमें से वही बिजनेस करना चाहिए, जहाँ जिसकी डिमांड ज्यादा हो | अगर आप एक Student हैं, तो आपको Blogging करना चाहिए |

Leave a Comment