जब भी बिजनेस की बात आती हैं तो ख्याल यही आता हैं, कि किसमें सबसे ज्यादा कमाई होगा |
क्योंकि मार्केट में बहुत सी बिजनेस हैं जो पहले से ही चल रही हैं |
वह बिजनेस करने से कोई लाभ नहीं होगा जिसमें पहले से ही ज्यादा कम्पटीशन हैं |
इसीलिए कुछ कमाल के बिजनेस बता रहे हैं नया हैं और कम्पटीशन कम हैं |
यह बिजनेस खूब चलने वाला हैं छोटे बड़े सभी प्रकार के केक बनाने और फुटकर में बेचने का एक अच्छा बिजनेस हैं |
हालाकिं मार्केट में चायपत्ती बिकता हैं फिर भी आप खुला चाय होलसेल में लाकर छोटे बड़े पैकेट में बेच सकते हैं |
कम पैसों में यह बिजनेस खूब चलेगा नमकीन चाय और अन्य नास्ता सुबह - शाम बिजनेस बहुत अच्छा ऑप्शन हैं |