Wholesale Ka Business Kaise Kare? होलसेल का बिज़नेस कैसे करें

होलसेल बिज़नेस का कैसे करें? होलसेल बिज़नेस प्लान? थोक विक्रेता कैसे बने? How to start wholesale business and Wholesale business plan Hindi?

Wholesale Ka Business Kaise Kare – इण्डिया में होलसेल की मार्केट बहुत बड़ी हैं और इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं |

होलेसेल की मार्केटिंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के अलावा कई देशों में भी किया जाता हैं, होलसेल का बिजनेस बहुत अच्छा हैं जितनी भी होलसेल की दुकाने हैं सभी अच्छा प्रॉफिट करती हैं |

होलेसेल के बिजनेस में कम समय में ज्यादा मुनाफा होने लगता हैं इसीलिए ज्यादात्तर लोग होलसेल का बिजनेस पसंद करते हैं अगर आप भी होलसेल का बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं हैं की होलसेल का बिजनेस कौन सा करें और कैसे करें तो ये पोस्ट पढ़ने के बाद Wholesale Business Ideas आपको लग जायेगा |

Wholesale Ka Business Kaise Kare

Wholesale Ka Business Kaise Kare in Hindi
Wholesale Ka Business Kaise Kare

अगर आप एक होलसेल का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो बहुत सारी स्टॉक आपकी दूकान में एक साथ होनी चाहिए जिससे आपकी कमाई ज्यादा हो सके | ज्यादा स्टॉक के लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास थोक का व्यापार करने के लिए उतना पैसा नहीं हैं |

तो आप बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं लोन आप MSME बैंक से ले सकते हैं यह बैंक बिजनेस स्टार्टअप के लिए लोन देती हैं आपको बस बिजनेस की सारी डॉक्यूमेंट दिखानी होगी कुछ दिन बाद ये लोन पास कर देती हैं | पैसे होने के बाद Wholesale Ka Business Kaise Kare in Hindi और कौन सा होलसेल का बिजनेस करना चाहिए नीचे बता रहे हैं |

1. पतंजलि प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस

आजकल पतंजलि प्रोडक्ट का डिमांड कितनी ज्यादा हैं आप और हम सब जानते हैं हर कोई शुद्ध सामान खरीदना चाहता हैं इसीलिए बाबा रामदेव द्वारा निर्मित पतंजलि सामान को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं |यह बिजनेस कमाल का हैं इसमें बहुत फायदा हैं |

अगर आप पतंजलि होलसेल का बिजनेस करना चाहते हैं तो शहर और गांव के सभी छोटी मोटी दुकाने सामन के लिए आपसे संपर्क करेगी पतंजलि होलसेल का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पतंजलि डीलरशिप से कांटेक्ट करना होगा |

2. ग्रोसरी होलसेल बिजनेस

ग्रोसरी का सामान सभी घरों में रोज उपयोग में लाया जाता हैं और इसकी खपत रोज की बहुत ज्यादा हैं इस बिजनेस में बहुत ज्यादा पैसा हैं | अगर आप ग्रोसरी का होलसेल बिजनेस करते हैं तो कुछ ही महिनो में काफी अच्छा पैसा कमा लेंगे यह बिजनेस करने के लिए आपको ग्रोसरी की सामान बनाने वाली सभी कंपनियों से संपर्क करना होगा |

कोई भी एक कंपनी सभी ग्रोसरी का सामान नहीं बनाती हैं इसीलिए ग्रोसरी की सभी आइटम बनाने वाली कंपनी से डील करके अपने स्टॉक में लाना हैं जिससे शहर और गाँव की सभी दुकाने आपसे सामान खरीद सके |

3. सीमेंट थोक विक्रेता का बिजनेस

सीमेंट का होलसेल बिजनेस भी पैसे कमाने वाला बिजनेस हैं इस बिजनेस में भी बहुत फायदा हैं यह बिजनेस करने के लिए एक बड़े सी जगह की जरूरत पड़ेगी जहाँ आप सीमेंट रख सके अगर आपके पास भूमि नहीं हैं तो किराये पर भी ले सकते हैं फिर आप सीमेंट कंपनी के डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते हैं |

सीमेंट का होलसेल बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको कई सीमेंट की कंपनी से सम्पर्क करना चाहिए क्योंकि दुकानदार एक ही सीमेंट की कंपनी को पसंद नहीं करते हैं इसीलिए आपको सभी कंपनी की सीमेंट रखना होगा जिनसे आपका कस्टमर वापस न जाए और फायदा ज्यादा हो |

4. मेडिसिन होलसेल बिज़नेस

अंग्रेजी दवाओं का बहुत बिक्री हैं दवा में जितनी बिक्री हैं उससे कही ज्यादा मुनाफा हैं अगर आपको दवा के बारे में जानकारी हैं तो मेडिसिन होलसेल का बिज़नेस आपके लिए अच्छा हैं कई होलसेल बिजनेस में दवा का बिजनेस बहुत चर्चित हैं अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले फ़ॉर्मा बिजनेस की लाइसेंस बनवाना होगा |

5. अंडे का बिजनेस थोक विक्रेता

अंडे का होलसेल बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं अंडे का थोक में बिजनेस आप बहुत आसानी कर सकते हैं बस आपको पोल्ट्री फार्म से संपर्क करना होगा | यहाँ से आपको काफी सस्ते दामों में अंडे मिल जायेंगे |

जब आपका डील पोल्ट्री फार्म से हो जाये तब शहर और गांव में बेचने वाली अंडे की दूकान और होटल , रेस्टोरेंट में सेल कर सकते हैं यहाँ अंडे की खपत ज्यादा होती हैं जिससे आपकी इनकम भी बढ़ जायेंगी |

6. आलू और प्याज का होलसेल

आलू और प्याज एक ऐसा सब्जी हैं जो पूरे साल मिलता हैं और खाया जाता हैं आप चाहे तो आलू और प्याज का होलसेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें भी फायदा अच्छा हैं यह बिजनेस करने के लिए किसान जो ज्यादा मात्रा में आलू और प्याज का खेती करते हैं उनसे संपर्क करना होगा |

नहीं तो आप मंडी से खरीद सकते हैं और फिर छोटे छोटे दुकानदारों को बेच सकते हैं इसके अलावा आप हलुवायी, ढाबे, रेस्टोरेंट में बेच सकते हैं यहाँ भी भरी मात्रा में आलू और प्याज का खपत होती हैं जिन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं |

7. नमक का होलसेल प्लान

खाने में कुछ भी बने लेकिन नमक न हो तो स्वाद ही ख़त्म हो जायेगा मसाला, मिर्च, तेल, ये सब नहीं भी डाला जाये तो भी खाना को खाया जा सकता हैं स्वादिस्ट बनाया जा सकता हैं लेकिन नमक न हो तो खाना का जान ही चला जायेगा |इसी के साथ नमक शरीर के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक हैं |

ऐसे बहुत लोग हैं जो नमक का बिजनेस में कम प्रॉफिट समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं नमक का होलसेल बिजेनस करके आप अच्छा फायदा कमा सकते हैं |यह बिजनेस शुरू करने के लिए बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती हैं आप कम पैसों में भी स्टार्ट कर सकते हैं और शहर के सभी किराने की दुकानों पर फुटकर के भाव में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं |

8. कपड़े का होलसेल बिजनेस

अगर आप एक नजर फैशन की और ध्यान दे तो आजकल कपड़े की दुकाने बढ़ती ही जा रही हैं हर कोई खूबसूरत दिखने के लिए कपड़े का चुनाव तरह तरह का करता हैं इस बिजनेस में बहुत अच्छी कमाई हैं कपड़े का होलसेल बिजनेस करने के लिए ज्यादा की इन्वेस्टमेंट करनी होगा |

कपड़े के होलसेल बिजनेस में अन्य होलसेल बिजनेस के मुकाबले इसमें बहुत कमाई हैं इसीलिए हर कोई यह बिजनेस करना चाहता हैं कपड़े का होलसेल में लड़की, लड़का और बच्चो का कपड़ा तक बेच सकते हैं जिससे हर तरह के कपड़े बेचने वाले दुकानदार आपसे संपर्क करें और आपकी मुनाफा ज्यादा हो सके |

सलाह –

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में Wholesale Ka Business Kaise Kare के बारे में बताये हैं उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ये सारे बिजनेस होलसेल का एक से बढ़कर एक हैं इनमें से कोई एक अपनी इच्छा और बजट के अनुसार कर सकते हैं |

अगर बजट कम भी हैं तो किस तरह आप बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं वो भी आपको बताए हैं आर्टिकल अच्छा लगा हो तो सोशल मिडिया प् शेयर करना न भूले |

Leave a comment