इस दुनिया में भारत जहाँ आज भी कृषि लोगों का आजीविका हैं

वही कृषि पर निर्भर उद्योगों की काफी ज्यादा मांग हैं इसीलिए चावल का मिल बैठाकर लोग अच्छा पैसा बना रहे हैं

सऊदी अरब, ईरान, संयुक्त अरब एमिरेट ऐसे कई देश हैं जहाँ भारत के चावल नियार्त होते हैं

क्योंकि भारतं में ही सबसे ज्यादा बासमती चावल उत्पाद होता हैं

इसलिए राइस मिल का भारत के सर्वाधिक लाभदायक व्यापार में से एक माना जाता हैं

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए licence परमिट होना चाहिए

दूसरी बात की आपकी मिल चावल की जगह ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ पर चावल की उत्पादन ज्यादा मात्रा में होती हो

इस बिजनेस को करने के लिए मशीन और जगह की खर्चा ज्यादा आयेगा अगर आपके पास पैसा हैं तो यह बिजनेस आपके लिए सही रहेगा

आप चाहे तो कम पैसेकी वजह से पुरानी मशीन खरीद कर भी काम चला सकते हैं

एक बार यह बिजनेस शुरू होने पर आपको पैसे की कमी नही होगी

बिजनेस करने के सही तरीके क्या होते हैं इसे आप नीचे जरूर जाने