कपड़ो का व्यापार और रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं

इस व्यापार में बहुत ज्यादा मार्जिन के कारण फायदा अक्सर ज्यादा होता हैं

लेकिन इस व्यापार में व्यापारी को स्टोर में पूंजी के साथ वेरायटी कपड़ों का मेंटेन करके रखना पड़ता हैं

इसमें एक नुकसान कपड़े का ट्रेड बदलने का डर भी लगा रहता हैं

इसीलिए कपड़ों का व्यापार पूरा दिमांग व बिजनेस प्लान के साथ करना चाहिए

रेडीमेड बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको कुछ चीजों को चूज करना जरूरी हैं

जैसे - कपड़ो का प्रकार, टारगेट कस्टमर, मार्केट रिसर्च, क्वालिटी, कागजी कार्यवाही

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण चीज जगह की होती हैं गाहकों के लिए पहला बेस यही होता हैं

अगर आप बिजनेस को होलसेलर के रूप में स्टार्ट करना चाहते हैं तो जगह मायने नहीं रखता हैं

इसे आप अपने घर से भी स्टार्ट कर सकते हैं

बिजनेस करने के अनमोल तरीके नीचे जाने