अब किसी को आधार कार्ड सुधार करने के लिए लम्बी लाईन लगानी नहीं पड़ेगी
क्योंकि गवर्मेंट ने इस परेशानी से निपटने के लिए ऑनलाइन कर दी हैं |
UIDAI ने नोटिस जारी किया की अब किसी को आधार कार्ड सुधार करना हैं
तो वह किसी सेंटर में न जाकर अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकता हैं
नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग कर सकेंगे और इसके लिए UPI से 50 चार्ज देना होगा |
आधार कार्ड में सुधार वो ही लोग नहीं कर पाएंगे जिसके आधार कार्ड से मोबाइल न. लिंक नहीं होगा |
अगर वह सुधार कराना चाहते हैं तो उनको आधार सेंटर पर जाना होगा |