शहरों में पुरुष की तरह महिलाएं भी काम करती हैं पैसा कमाती हैं और पैसा कमाती हैं | जिससे वह भी आत्म सम्मान से जीती हैं |
महिलाओं के लिए शहरों में कई रोजगार हैं लेकिन गांव में कम देखने को मिलता हैं | इसीलिए अधिकत्तर महिलाएं बेरोजगार होती हैं |
शहरों में बहुत महिला नौकरी करने के साथ बिजनेस भी कर रही हैं | और अपना नाम बना रही हैं |
अगर गांव में महिलाओ की बात करें, तो उनके पास बहुत कम ऑप्शन पैसे कमाने का होता हैं | जिसके कारण शहर जाना चाहती हैं |
जो महिलाएं कम पढ़ी लिखी हैं वो अपने गाँव में ही बिजनेस शुरू कर सकती हैं और अच्छी कमाई कर सकती हैं |
गांव की महिलाओं के लिए कौन सा बिजनेस सही रहेगा चलिए जानते हैं |
महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर का बिजनेस बहुत अच्छा ऑप्शन हैं अगर आप सिलाई के बारें में जानती हैं तो इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं |
कॉस्मेटिक्स का दूकान में महिलाओं की जरूरी चीजें मिलती हैं जिसे खरीदने शहर जाती हैं यह बिजनेस शुरू करके उनका समय और पैसा बचा सकती हैं |
ऐसे ही 8 और बिजनेस आइडियाज जानने के लिए नीचे पढ़े |