ख़राब कुकर सेल करने के मामले में फ्लिपकार्ट पर 1 लाख रूपये का जुर्माना |
भारत में ई कॉमर्स फ्लिपकार्ट वेबसाइट बहुत भरोसेमंद मनी जाती हैं |
ग्राहक आँख मुनकर यहाँ से खरीददारी करते हैं |
लेकिन एक ममला ख़राब कुकर बेचने पर आया हैं |
सूत्रों के मुताबिक ख़राब कुकर बेचने पर ( CCPA ) ने एक लाख का जुर्माना लगाया हैं |
फ्लिपकार्ट में बेचे गए 598 प्रेशर कुकर क्वालिटी के नहीं थे | 2
इसीलिए अब उन्हें वापस कस्टमर से लेने होंगे और ग्राहक का पैसा वापस देना होगा |
इसके अलावा जिन ग्राहक को 2000 से अधिक कुकर बेचे गए हैं |
उन्हें इस बात की जानकारी कराया जायेगा और कुकर के बदले पैसे दिए जायेंगे |
और जाने