भारतीय रेलवे का राजस्व 38% बढ़कर 95,486.58 करोड़ अगस्त 2022 में हुआ हैं
पिछले साल 26,271.29 करोड़ रुपये था यह जानकारी 11 सितम्बर एक आधिकारिक बयान द्वारा बताया गया
आरक्षित और अनारक्षित दोनों में पिछले साल की तुलना में इस साल संख्या ज्यादा हुयी हैं
भारतीय रेलवे ने 116 प्रतिशत वृद्धि की हैं
यात्री यातायात से कुल राजस्व 25,276.54 करोड़ रुपये था
जो सालाना आधार पर राजस्व में 13,574.44 करोड़ रुपये की तेजी से बढ़ोत्तरी हुयी हैं
भारतीय रेलवे के अनुसार कोचिंग रेवेन्यू 2,437.42 करोड़ रुपये रहा हैं
यह कमाई पिछले साल के मुकाबले 811.82 करोड़ रूपये हैं