केला का बिजनेस एक ऐसा व्यापार हैं जिसे अपने गाँव में रहकर ही किया जा सकता है
वर्तमान समय में फार्मिंग बिजनेस किसान के द्वारा बहुत ज्यादा हो रहा हैं
केले का बिजनेस आप अपने ही खेत में उगाकर बेच सकते हैं
आज के इस लेख में आपको महत्पूर्ण बात केला फार्मिंग बिजनेस कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं
केले का बिजनेस करने के लिए आपको बड़े पैमाने पर जमीन की जरूरत पड़ेगी
केले की खेती के लिए जलभराव जमीन नहीं होनी चाहिए इसके लिए दोमट मिट्टी वाली हो
केला अच्छी क्वालिटी में रॉबस्टा, बतीसा, कटिया और कूटिया किम्स मौजूद हैं
केले का बिजनेस आप 2 तरीके से कर सकते हैं कच्चा केला सब्जी के लिए और पका केला फल के लिए |
आप इस बिजनेस को छोटे और बड़े लेवाल्पर कर सकते हैं पर शुरुआत छोटे लेवल से करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा |
10 चलने वाला बिजनेस सबसे बढ़िया नीचे जाने