वर्तमान समय एलोवेरा की मांग तेजी से बढ़ती जा रही हैं और इसीलिए इसका बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो रहा हैं

एलोवेरा का व्यापार मुख्यत दो तरीके से किया जा सकता हैं खेती कर और दूसरा जूस या पाउडर की मशीन लगाकर

एलोवेरा का उपयोग हर्बल, कास्टमेटिक और दवा आदि जैसों में किया जाता हैं

एलोवेरा उत्पादन में कम खर्च और मार्जिन ज्यादा हैं

एलोवेरा के चमत्कारी गुण के कारण इसे दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं

इसमें विटामिन, खनिज एंटीबायोटिक, और एंटी फंगल जैसे गुर्न पाए जाते हैं

इसकी खेती 40 से 50 टन एक हेक्टेयर भूमि पर हो जाती हैं

एलोवेरा की खेती का व्यवसाय 60000 रुपए लगाकर महीने के 4 से 6 लाख रूपये कमा सकते हैं

ऐसे ही और अनोखे बिजनेस नीचे जाने