गूगल पे, फ़ोन पे, और PayTM जैसे ऐप्स से पैसे भेजने के लिए सिर्फ डेबिट कार्ड की ही जरूरत पड़ती थी

तो अब वही जिनके पास क्रेडिट कार्ड हैं वह भी ऐप से लिंक करके upi पेमेंट कर सकेंगे

कहाँ जा रहा हैं की इसमें लेन देन करना काफी आसान होगा

दरअसल RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने Rupay Credit को UPI नेटवर्क पर लांच कर दिया हैं

अभी तक UPI पेमेंट करने के लिए सिर्फ डेबिट कार्ड ही access देता था

लेकिन अब क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट करना संभव हो गया हैं

यह सुविधा अभी तक सिर्फ 3 बैंकों में दिया गया हैं

जिनके नाम हैं पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक, यूनियन बैंक

सबसे Secure पैसा भेजने वाला ऐप्प नीचे देखे