Village Business Ideas in Hindi | गांव में सबसे अच्छा बिजनेस करें

Village Business Ideas in Hindi? Village Me Konsa Business Kare? गांव के लिए कौन सा बिजनेस अच्छा हैं? कौन सा बिजनेस गांव में शुरू करने से चलता हैं? गांव में पैसे कमाने के तरीके? Village Business ideas In Hindi 2022? Small Business Ideas For Rural Areas In India In Hindi?

आज की इस पोस्ट में हम बात Village Business ideas In Hindi 2022 के बारें में करने वाले हैं अगर आप Village Me Konsa Business Kare खोज रहे हैं, तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको 8 gav me chalne wala business के बारें में बतायेंगे जो बहुत अच्छा बिजनेस हैं |

आज के समय हर कोई बिजनेस करना चाहते हैं क्योंकि ये अपनी मर्जी का काम हैं | शहरों में बिजनेस आइडिया बहुत हैं कोई भी बिजनेस शुरू किया जा सकता हैं लेकिन गांव में कौन सा बिजनेस करे हर कोई सोच में पड़ जाते हैं |

इसीलिए आपकी टेंशन दूर करने जो जानना चाहते हैं Village में कौन सा business kare जो चलने वाला हो, तो चलिए आपको बताते हैं Best Village Business Ideas in Hindi 2022 करने का तरीका और कौन सा गाँव में चलने वाला बिजनेस हैं |

Village Business Ideas in Hindi – Best Business In Village Area In Hindi

Village Business Ideas in Hindi 2022
Village Business Ideas in Hindi 2022

आज भी ज्यादात्तर लोग गांव में बिजनेस करना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उनका मनना यह हैं कि गांव में बिजनेस चलता ही नहीं हैं गांव में बिजनेस करके अच्छी कमाई कर कोई कर ही नहीं सकता हैं |

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप पूरी तरह गलत हैं आज के समय गांव के लिए ऐसे New Business Idea आ गए हैं जिन्हें करके आप अपने गांव में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं |

अब तो गांव के विकास के लिए सरकार भी नए नए योजना ला रही हैं और गाँव में पानी, बिजली की व्यवस्था बना रही हैं |

इसीलिए गांव में भी व्यपार के आसार बन रहे हैं जिन्हें करके आप एक अच्छी इनकम जेनेरेट कर सकते हैं कई लोग तो इसका लाभ भी उठा रहे हैं अपने गांव में ही बिजनेस शुरू कर लिए हैं |

अगर भी कोई बिजनेस गांव में शुरू करना चाहते हैं लेकिन गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? उसका बेमिसाल तरीका हमारे पास हैं |

1. खाद बीज बिजनेस का बिजनेस गांव में

अगर आप गाँव में बिजनेस करना चाहते हैं जिनसे एक कमाई करें तो गांव में बिजनेस करने के तरीके कई हैं जिनमें से एक खाद बीज बिजनेस का बिजनेस हैं |

यह किसी से पूछने की जरूरत नहीं हैं कि गांव में खेती कितनी ज्यादा होती हैं और खेती करने के लिए खेती से जुड़े सामग्री उर्वरक खाद बीज ये सभी चीजों की जरूरत हैं, जिसके लिए गांव के किसान शहर जाकर ये सामग्री खरीदते हैं |

ऐसे में ये बिजनेस आपको बहुत कमाई करवा सकता हैं खाद बीज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं गांव में यह बिजनेस खूब चलेगा |यह बिजनेस शुरू करके गांव में ही रह सकते हैं और किसान के पैसे और समय दोनों बचा सकते हैं |

खाद और बीज का शहर से होलसेल के रेट से खरीद सकटे हैं इसके लिए आपको शहर महीने में एक से दो बार ही जाना पड़ेगा और शहर से लाकर बेच सकते हैं अगर आप एक किसान हैं तो इस बिजनेस को बहुत अच्छे से शुरू कर लेंगे |

खाद बीज का बिजनेस फ्यूचर बिजनेस हैं हम सभी को रोजाना खाना की जरूरत पड़ती हैं और ये खाना गाँव के किसान के मेहनत से ही आता हैं |

इसीलिए जब खेती होगी तो खाद बीज की जरूरत पड़ेगी बिना इसके खेती करना मुश्किल हैं इसीलिए यह फ्यूचर बिजनेस हैं |

2. नर्सरी का बिजनेस विलेज में

गांव में बिजनेस नर्सरी का भी कर सकते हैं आजकल नर्सरी प्लांट का बिजनेस इंडिया में बहुत डिमांड हैं हर कोई अपने घर को हरा भरा सुंदर बनाना चाहता हैं जिसके लिए फुल पौधों का सहारा ले रहे हैं |

आजकल तो लोग अपने घर के छतों पर फुल पौधों के साथ सब्जियों का पौधा लगाते हैं अगर आप Gaon ke liye business idea ढूंढ रहे हैं |

तो नर्सरी का बिजनेस गांव में कर सकते हैं इसमें ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगा यह बिजनेस बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं |

अगर यही बिजनेस शहर में शुरू करेंगे तो ज्यादा जगह लेना पड़ेगा जिसका किराया 20 से 30 हजार प्रति महिना देना पड़ सकता हैं | वही गांव में अपनी जमीन या किराये पर कर सकते हैं जिसका किराया बहुत कम होता हैं |

आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन तरीके अपना सकते हैं जिसके बाद कमाई बहुत ज्यादा हो जाएगी | आप चाहे तो थोक विक्रेता से भी सम्पर्क करके अपने बिजनेस की बिक्री बढ़ा सकते हैं |

3. मछली पालन का बिजनेस गाँव में

मछली का बिजनेस गांव में करना यह भी एक गाँव में पैसे कमाने के तरीके हैं मछली पालन का बिजनेस बेस्ट माना जाता हैं क्योंकि गांव में आसानी से बड़ी जगह मिल जाती हैं और इसके लिए गांव सही जगह भी होता हैं |

अगर आपके पास जमीन हैं यह बिजनेस कर सकते हैं पैसों की बात करें तो इसमें आपके व्यवसाय के ऊपर निर्भर करता हैं आप जितना बड़ा करेंगे उतना ही खर्चा आयेगा |

यह बिजनेस 50 से 60 हजार के रूपये में शुरू कर सकते हैं | Village Business ideas In Hindi 2022 के हिसाब से इससे ज्यादा फायदा कमा सकते हैं अगर आप करते हैं|

मछली पालन का बिजनेस शुरू करने पर तुरंत फायदा नहीं मिलेगा इसमें थोडा समय लगता हैं जब मछली बड़ी हो जाती हैं तो इसका भाव मार्केट में ज्यादा होता हैं तब इसका बिजनेस करने पर इसका फायदा होगा |

4. DJ साउंड का व्यपार गांव से

डीजे का बिजनेस हर जगह ऐसे ही नहीं बढ़ रहा हैं डीजे की खास बात की यह शादी, पार्टी, इंवेट, त्यौहार में धूम मचा देता हैं जिसके कारण इसकी बुकिंग पहले ही चलती हैं |

आप कोई भी बिजनेस करें वो बंद हो सकता हैं लेकिन डीजे का बिजनेस आप बंद करेंगे तभी बंद होगा |डीजे का बिजनेस आजकल इतना डिमांड हैं कि एक महीने पहले ही इवेंट पर बुकिंग करके रखते हैं |

ऐसे में Village का Business ideas DJ बेस्ट ऑप्शन हैं फेस्टिवल और इवेंट, बर्थडे में यह बिजनेस इतना बुकिंग चलता हैं की खुद के लिए समय तक नहीं मिलता हैं |

इसकी कमाई एक दिन में ही होती हैं जितना बुकिंग उतना फायदा होता हैं DJ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 2 से 2.50 लाख रूपये लगाना पड़ता हैं |जिसे गांव में ही एक दूकान लेकर या घर से ही शुरू कर सकते हैं |

डीजे बिजनेस के साथ-साथ साउंड और लाइट का भी सर्विस देकर अपना इनकम बढ़ा सकते हैं इस बिजनेस से आप हर महीने 1 लाख रूपये आराम से कमा सकते हैं |

5. ऑनलाइन का बिजनेस गाँव में

ऑनलाइन काम किसे जरूरत नही पड़ती ऑनलाइन की जरूरत शहर और गांव दोनों जगह होती हैं इस काम के लिए गांव के लोगों को शहर जाना पड़ता हैं |

जिससे टाइम और पैसे दोनों लगता हैं अगर आप ऑनलाइन का काम करना जानते हैं यह बिजनेस आपके लिए बहुत फायदा कराने वाला होगा |

ऑनलाइन की काम करने के साथ-साथ फोटो खीचने का काम भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपका फायदा और बढ़ जाय गांव के किसान के लिए सरकार स्कीम लाती रहती हैं |

जिसे ऑनलाइन अपने गांव में ही रहकर एक अच्छा बिजनेस ऑनलाइन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आप युवा हैं तो यह Best Village Business Ideas in Hindi आपके लिए होगा |

6. आचार बनाने का कारोबार

अगर आप गांव में पार्ट टाइम के लिए किसी बिजनेस की तलास में हैं जो घर से ही हो जाए तो अचार बनाने का कारोबार एक अच्छा ऑप्शन हैं |

आचार खाना हर किसी को पसंद होता हैं आज के समय लोगों के पास इतना समय नहीं होता हैं की घर का बना बनाया आचार खाए इसीलिए मार्केट से खरीदना पड़ता हैं |

अगर आपको आचार बनाने आता हैं तो घर से ही अचार का बनाने व्यापार अपने परिवार के साथ शुरू कर सकते हैं शुरू में कम इन्वेस्ट करके थोडा ही बनाये जब लोगों को पसंद आने लगे |

तो ज्यादा आचार बानाना शुरू करें मात्र 20 से 30 हजार रूपये की लागत में अपने गांव में ही एक अच्छा बिजनेस आचार बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

आचार का बिजनेस करने में बहुत अच्छी कमाई होती हैं एक बार चलने पर प्रॉफिट हो प्रॉफिट होगा |

7. फूलों की खेती गांव से

यह बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफा वाला हो सकता हैं क्योंकि फूलों की खेती में लागत कम मुनाफा ज्यादा होता हैं यह एक सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस होता हैं |

फूलों का बिजनेस आप दो तरीके ( Business Ideas For Village In Hindi ) से कर सकते हैं | फूलों की माला बनाकर बेच सकते हैं |

या फिर शादी, बुके, मैरेज हाल, दुल्हे की गाड़ियों का श्रृंगार, धामिर्क अनुष्ठान, जैसी जगहों पर सम्पर्क करके फूलों को बेच सकते हैं ऐसी जगहों पर फूलों की ज्यादा जरूरत होती हैं |

इसके अलावा आप खुद भी फुल का बिजनेस इस तरीके से खुद का शुरू कर सकते हैं इस तरह फूलों से मुनाफा ज्यादा होने लगेगा |

8. चाय की दूकान

अगर आप का से कम पैसों में बिजनेस स्टार्ट करने की सोच में हैं तो इसके लिए चाय का बिजनेस काफी फादेमंद और कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं |

इस बिजनेस को आप दूकान या ठेले पर शुरू करके मुनाफा कमाने के बाद एक अच्छी दूकान ले सकते हैं |

चाय के साथ आपको नमकीन, समोसे और नाश्ता भी बेच सकते हैं इससे आपकी बिक्री तेजी से बढ़ने लगेगी |

सलाह –

Village Business Ideas in Hindi? Village Me Konsa Business Kare? गांव के लिए कौन सा बिजनेस अच्छा हैं? Village Business ideas In Hindi 2022? में आपको बता दिए हैं |

ये सारे बिजनेस गांव में चलने वाले हैं लेकिन कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले थोडा ही इन्वेस्टमेंट करें बाद में मुनाफा होने के बाद माल बढ़ाते रहे | ऐसे ही Best business ideas Hindi में जानकारी पाने के लिए Businessjhaks.in पर विजिट करते रहे हैं |

Leave a comment