शेयर मार्केट क्या है,और पैसे कैसे कमाए | Share Market Hindi

शेयर मार्केट क्या है? शेयर मार्केट कैसे सीखे? शेयर बाजार में पैसे कैसे कमाए जाते हैं? शेयर मार्केट कैसे सीखे? Share Market Kya Hai? About Share Market In Hindi? What Is Share Market In Hindi?

अगर आप भी शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं, और Share Market Kya Hai इंटरनेट पर खोज रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं |

क्योंकि वर्तमान समय में काफी लोग ऐसे हैं, जिसे लेकर अधिकत्तर लोगों के मन में शेयर मार्केट क्या होता हैं सवाल हैं |

जैसे – शेयर बाजार का काम कैसे सीखे, शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है, शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करे, शेयर कैसे खरीदे जाते हैं, 1 शेयर का मतलब क्या होता है आदि |

वैसे तो शेयर मार्केट का मतलब व्यापार होता हैं, जहाँ ऑनलाइन कंपनीनियों के शेयर कम दाम पर खरीदकर और दाम बढ़ने पर बेचा जाता हैं, खरीदना और बेचना ही ट्रेडिंग कहलाता हैं |

शेयर मार्केट क्या है, share bajar kya hai
About Share Market In Hindi

अगर आप शेयर मार्केट में नुकसान से बचना चाहते हैं, तो आपको शेयर बाजार में निवेश करने से पहले शेयर बजार में नुकसान से बचने के टिप्स इसे जरूर पढ़े |

जिससे आप शुरुआती समय में गलती के कारण होने वाले शेयर बाजार में नुकसान से बच जाए | आज हम आपको Share Bazar Kya Hai ( Share Market Hindi ) के बारें में बताने वाला हूँ |

पिछले पोस्ट में हमने आपको Sensex, Nifty क्या हैं के बारें में बताये थे, जिसको समझकर आप फायदे वाले कंपनियों में निवेश कर सकते हैं |

आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए About Share Market In Hindi में पूरी जानकारी लेकर आया हूँ, ताकि आपको शेयर मार्केट के बारे में एक एक शब्द समझा सकूँ |

और यह जानकारी शेयर बाजार क्या होता हैं बहोत ही अच्छे से बतायेंगे, तो चलिए एक एक करके Step Buy Step शेयर बाजार क्या हैं जान लेते हैं |

शेयर मार्केट क्या है ( What is Share Market in Hindi )

शेयर मार्केट जो काफी लोगों को बहोत भारी और अमीर लोगों के शब्द लगते हैं, शेयर बाजार का मतलब Buy और Sell होता हैं | जहाँ चीजों को खरीदना और बेचना होता हैं |

यहाँ चीजे कंपनी के शेयर होते हैं, जो बहोत सारी कंपनी Listed होती हैं और अपनी कुछ शेयर Randomly अमाउंट में बेचने के लिए जारी करती हैं |

जब किसी कंपनी के शेयर गिरते हैं, तो Prediction के आधार पर काफी लोग शेयर खरीदते हैं, और जब शेयर बढ़ता हैं, तो उसे बेच दिया जाता हैं |

जिसमें में काफी लोगों को फायदा और नुकसान होता हैं, शेयर बाजार बढ़ने के कारण करोडो रूपये में चले जाते हैं, जिससे कुछ लोग रातों रातों अमीर बन जाते हैं |

आज काफी लोग Stock Market में पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में लगाया हुआ पैसा बढ़कर मिले, शेयर मार्केट से आप तभी पैसा बना पाएंगे जब इसे समझेंगे, क्योंकि इसमें काफी Basic Terms होती हैं |

जैसे – Sensex and Nifty,, SEBI, IPO, Equity, Commodity, Currency, Derivatives, डीमेट अकाउंट, डिविडेंड, बोनस आदि |

शेयर मार्केट कैसे समझें ( Share Market Guide in Hindi )

शेयर मार्केट समझने के लिए आप इस तरह से समझ सकते हैं, कि अगर कोई private कंपनी शुरू होती हैं, वह चल रहा हैं, और उसे आगे तक ले जाना हैं, लेकिन उसके लिए पैसों की कमी पड़ रही हैं |

तब ऐसे में आप किसी से पैसे नहीं ले सकते हैं, और ना बैंक से Loan लेना चाहते हैं, क्योंकि बैंक से लोन लेने पर काफी ब्याज देना पडता हैं |

ऐसे में तब इस तरह की कंपनिया शेयर बाजार में लिस्ट करवाती हैं, और कंपनी के शेयर कितना से शुरू होगा जारी कर देती हैं | फिर लोगों द्वारा ऑनलाइन Brokerage के माध्यम से ख़रीदा जाता हैं |

और इस तरह ( Share Market ) में IPO के आने के बाद Listed होती हैं, जिस पर पब्लिक द्वारा पैसा लगाया जा सकें |

शेयर बाजार के नियम ( Stock Market Rules In Hindi )

शेयर मार्किट से ज्याद पैसा कमाने के लिए इसके रुल को समझना अधिक आवश्यक हैं, क्योंकि इसी नियम के ऊपर आप अपना फायदा और नुकसान करा सकते हैं |

सबसे पहले आप Demat Account एक अच्छी स्टॉक ब्रोकर पर ही खोलें, उसके बाद मार्केट को Research करके सही समय पर ट्रेडिंग करें |

जैसे – Angel One, Groww App, PayTM Money

भारत में कितने शेयर बाजार है ( How Many Stock Exchanges Are There In India In Hindi )

भारत में कुल 23 Stock Exchange हैं, जिनमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सबसे बड़ा प्रमुख हैं |

  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को सन् 1875 में मुंबई के नाम पर किया गया था, जो बाद में बदलकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज हो गया |
  • नेशनल शेयर एक्सचेंज ( NSE ) की स्थापना 1991 में की गयी थी |

शेयर की कीमत कैसे बढ़ती है ( How Does The Stock Price Rise In Hindi )

किसी कंपनी की शेयर तब बढती हैं, जब डिमांड अधिक होती हैं, और सप्लाई कम होती हैं, तब उसका शेयर बढ़ता ही जाता हैं, ऐसे में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए यह सही मौका होता हैं |

शेयर उन चीजों का सबसे तेजी से बढता हैं, जिनका आने वाले समय में उनका डिमांड होता हैं |

जैसे – सोलर, इलेक्ट्रिक कार, टेक्नोलॉजी, टेलिकॉम आदि |

शेयर की कीमत कैसे घटती है ( How Share Price Falls In Hindi )

अब हम यह समझते हैं, की शेयर मार्केट कैसे गिरता हैं, देखिए जिस तरह डिमांड अधिक और सप्लाई कम पर शेयर बढती हैं, ठीक इसका उल्टा होने पर शेयर गिरता हैं |

मतलब की सप्लाई अधिक और डिमांड कम होने पर शेयर गिरने लगता हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की यह हमेशा गिरा ही रहेगा, एक समय के बाद यह उठ भी सकता हैं |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ( How To Earn Money From Share Market In Hindi )

अगर बात करें Share Market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, तो आप यहाँ कई तरीके से कमा सकते हैं |

जैसे – Stock Buy और Sell करके, Short Term Trading करके, Long Term Trading से अधिक, Intraday Trading से, स्विंग ट्रेडिंग से, फ्यूचर मार्केट ट्रेडिंग, ऑप्शन मार्केट ट्रेडिंग आदि |

शेयर कैसे खरीदते है ( How To Buy Share In Hindi )

शेयर बाजार से शेयर खरीदने के लिए आपको एक Demat Account की जरूरत होगी, उसके बाद डीमेट अप्लिकेशन को ओपन करने के बाद उस शेयर का नाम Search करना होगा |

जिसे खरीदना चाहते हैं, वह शेयर आते ही Buy Oder पर क्लिक करके शेयर को आसानी से खरीद सकते हैं |

शेयर कैसे बेचते है ( How To Sell Share In Hindi )

जिस तरह आप शेयर खरीदने के लिए उस पर क्लिक करते है, उसी तरह बेचने के लिए उस शेयर पर क्लिक करें, उसके बाद NSE या BSE एक्सचेंज पर क्लिक करना हैं |

उसके बाद बैसिक Details डाल देना हैं | जैसे – Stock की Quantity, Price, आदि |

अक्सर लोगों द्वारा पूछने वाले सवाल

Q.1 शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है?

Ans. कोई अंतर नहीं हैं दोनों एक ही चीज हैं, शेयर बाजार हिंदी भाषा और स्टॉक मार्केट इंग्लिश भाषा हैं |

Q.2 शेयर मार्किट में न्यूनतम कितने पैसे से शुरू किया जा सकता है?

Ans. शेयर मार्केट में आप 1 रूपये से शुरू कर सकते हैं |

Q.3 शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans. इसकी कोई लिमिट नहीं हैं आप शेयर मार्केट से लाखों और करोडो रूपये कमा सकते हैं, लेकिन इसकी पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए |

सलाह –

शेयर मार्केट क्या होता है? और शेयर मार्केट किसे कहते हैं? शेयर मार्केट कैसे सीखे? Share Market Kya Hai? उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा |

इंडिया में 2% ही लोग स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हैं, जबकि विदेशों में 40%-50% लोग इन्वेस्ट कर रहे हैं | आज के समय देखा जाय तो ( Share Market ) ही हमारा further हैं |

मेरे हिसाब से हर लोगों को इनमें इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि यह पैसे कमाने के ला बहोत बढ़िया Passive Income हैं | एक बार इसे समझकर इन्वेस्ट करने के बाद यह उससे कई गुना रिटर्न देता हैं |

Leave a comment