बेस्ट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज कौन सा करें? ( 9 बिजनेस आइडिया )

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी? पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया? पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज Online? साइड बिजनेस करने के क्या क्या उपाय हैं? Part time business ideas in Hindi? What business can i do at home in Hindi?

आजकल महंगाई इनती बढ़ गयी हैं की सिर्फ जॉब से घर का खर्चा और अपनी शौक को पूरा करें तो ये मुमकिन नहीं हैं आजकल ऐसे बहुत लोग हैं |

जो अपने कमाई से खुश नहीं हैं क्योंकि ऐसे कमाई से सिर्फ खर्चा निकल रहा हैं | कोई शौख पूरा नहीं हो रहा हैं | ऐसे में हम पार्ट टाइम बिज़नेस की खोज में रहते हैं |

जिससे जॉब की लिमिट कमाई की ताला तोड़कर उपरवाड़ी कमाई होने लगे | आज के समय ऐसे कई लोग हैं अपने जॉब के अलावा बिजनेस भी कर रहे हैं और कमाई भी कर रहे हैं |

तो चलिए अगर आप भी पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में 9 बेस्ट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज आपको बताते हैं |

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज ( Part Time Business Ideas In Hindi )

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज

अगर आपको नहीं समझ में आ रहा हैं की पार्ट टाइम बिजनेस कौन सा और कैसे करें? तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं part time business ऐसे कई हैं जिससे बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं |

पार्ट टाइम बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी स्टार्ट कर सकते हैं आपको बता दे की पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के लिए किसी खास योग्यता, सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं हैं |

अगर आप अपने खाली समय को पार्टी टाइम बिजनेस में बदलना चाहते हैं तो ये एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं | आजकल विद्यार्थी अपने घर से दूर होकर पार्ट टाइम का फायदा उठा रहे हैं |

1. ट्यूशन पार्ट टाइम का बिजनेस

पार्ट बिजनेस करने के लिए बच्चो को ट्यूशन देना बेस्ट बिजनेस आइडियाज हैं | इस बिजनेस को कोई भी बिना पैसा लगाये शुरू कर सकता हैं |

अगर आप पढ़े लिखे हैं तो इस बिजनेस को कर सकते हैं आप जितना पड़े या जीतने क्लास के बच्चो को पड़ाना चाहते हैं जैसे 5 से 8 Class तक या 9 से 12 Class तक पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं |

आप जिस भी सब्जेक्ट में तेज हैं मैथ, इंग्लिश, साइन्स, फिसिक, केमिस्ट्री उस सब्जेक्ट को पढ़ाकर पार्ट टाइम का बिजनेस बिना पैसे लगाये शुरू कर सकते हैं |

इस बिजनेस को आप बच्चो के घर जाकर या कई बच्चो को अपने घर पर ही बुलाकर पढ़ा सकते हैं |

2. GYM का पार्ट टाइम कमाए

अगर एक नजर जीम की और देखो तो इसमें भी बहुत मुनाफा हैं हालाँकि इसमें थोडा ज्यादा पूंजी लगाना पड़ सकता हैं आप कम से कम जरूरी मशीन को खरीद कर भी जीम का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |

यह आजकल तेजी से चल रहा हैं बदले लाइफस्टाइल के तौर पर लोग अपने बॉडी को फिट और स्टाइलिश बनाना चाहते हैं | इसीलिए युवा में इसका ज्यादा शौख हैं |

पार्ट टाइम बिजनेस के लिए GYM बेस्ट हैं क्योंकि इसमें सुबह और शाम को ही समय देना पड़ता हैं बाकी समय अपना खुद का का कर सकते हैं |

इसमें पूंजी एक बार ही लगता हैं और हमेशा के लिए इससे पार्ट टाइम के तौर साइड का बिजनेस चला सकते हैं जीम में आप सप्लामेंट भी बेच सकते हैं | इसमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता हैं |

3. किराने का दूकान

किरानें की दूकान पर रोजाना रसोई घरों में उपयोग होने वाली सामना बिकती हैं अगर आपके घर के आगे कोई कमरा हैं तो एक छोटा सा किरानें का बिजनेस कर सकते हैं |

घर पर ही कीरानें का दूकान खोलने से आप परत टाइम ही कर सकते हैं क्योंकि घर पर किराना का बिजनेस करने से आपका परिवार भी साथ देंगे |

तो अगर आप पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज करना चाहते हैं किराना का बिजनेस जरूर शुरू करें | जब पहले छोटे सा करें जब चलने लगे तो बड़ा पूंजी लगाकर इसे ग्रो कर सकते हैं |

फिर बाद में आपको किसी और की नौकरी करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी | इसी से ज्यादा पैसा कमाने लगेंगे |

4. दूध, डेयरी साइड का बिजनेस

अगर आपके शहर में दूध डेयरी का मांग हैं तो इसका भी बिजनेस पार्ट टाइम कर सकते हैं इसमें भी ज्यादा समय देने की जरूरत हैं | सिर्फ सुबह और शाम को दूध बेचने का बिजनेस कर सकते हैं |

आजकल हर जगह दूध का डिमांड इतना हैं की प्योर दूध कम लोगों को मिलता हैं कई लोगों को तो कम दूध में ही काम चलाना पड़ता हैं |

अगर आपको दूध का बेचने में सरम नहीं हैं तो गांव के ग्वालों से भैंस, गाय का दूध लेकर किसी एक स्थायी जगह पर बेच सकते हैं इस बिजनेस में फायदा बहुत हैं |

5. LIC बीमा एजेंट पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज

भविष्य में कब कहाँ किसी के साथ दुर्घटना हो जाए कोई नहीं जानता हैं इसीलिए आजकल लोग अपनी सुरछा और पैसों की भरपायी करने के लिए बीमा करवाते हैं |

LIC बीमा पैसों की सुरछा देती हैं जिससे जरूरत पड़ने पर इसका मदद लिया जा सके | बीमा एजेंट में भी बहुत भाग दौढ़ नहीं करना पड़ता हैं | आप बीमा एजेंट का बिजनेस पार्ट टाइम आसानी से घर बैठे कर सकते हैं |

लोगों को सालाह उनके भविष्य को लेकर दे सकते हैं जिससे वह बीमा खरीद सके आजकल लगो जागरूक हो गए हैं वह खुद बीमा खरीदने के लिए एजेंट की तलास में रहते हैं |

6. समोसे बेचने का बिजनेस

अगर आप कोई कम लागत में बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं वो भी पार्ट टाइम और जिसमें पैसा बी ह इ अच्छा कमाई हो तो समोसे का बिजनेस ठेले पर बेच सकते हैं |

7. अचार का बिजनेस घर से पार्ट टाइम

जैसा की हम सब जानते हैं की अचार खाना हम सभी को बहुत पसंद होता हैं अगर आपको अचार बनाने आता हैं तो अचार का पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज घर पर अपने परिवार के साथ शुरू कर सकते हैं |

अचार के बिजनेस को घर से स्टार्ट किया जा सकता हैं जिससे मेहनत कम और प्रॉफिट ज्यादा होता हैं | अचार का बिजनेस कम से ही स्टार्ट करना चाहिए जब चलने लगे तो धीरे धीरे माल बढ़ा देना चाहिए |

8. बर्गर, चौमिन का पार्टी टाइम बिजनेस आइडियाज

आजकल मार्केट में बर्गर, चौमिन का बिजनेस बहुत डिमांड हैं यह स्वास्थ के लिए ठीक नहीं हैं लेकिन फिर भी इसे खाने पर मजबूर हो जाते हैं क्योंकि इसका स्वाद बहुत टेस्टी होता हैं |

इस बिजनेस को एक ठेले पर भीड़ भाड़ वाली जगह पर कर सकते हैं आप चाहे तो सिर्फ शाम को लगा सकते हैं यह बिजनेस शाम के टाइम ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं |

बर्गर, चौमिन के बिजनेस में बहुत अच्छा प्रॉफिट हैं अगर इसे पार्ट टाइम किया जाए तो कुछ ही दिनों में पैसों की प्रॉब्लम ख़त्म हो जायेंगी | यह बिजनेस स्टार्ट करने में ज्यदा पूंजी भी नहीं लगता हैं |

इसीलिए इसे कोई भी आसानी स्टार्ट कर सकता हैं |

9. आटा चक्की का बिजनेस

खेतों से निकलने वाले गेहूं खाने लायक नहीं होता हैं उसे कुछ प्रोसेस के बाद गेहूं में तब्दील किया जाता हैं | और फिर पीसने के लिए आटा चक्की शॉप पर भेज दिया जाता हैं |

हम सभी के घर में रोटी प्रतिदिन बनता हैं और जोकि आटा को आटाचक्की के शॉप से पिसवाने के बाद ही इसका रोटी बनाकर खाते हैं | यह बिजनेस चलने वाला बिजनेस यह कभी न रूकने वाला बिजनेस हैं |

12 महीने लगातार बिना रुके यह बिजनेस चलता ही रहता हैं आज भी इस बिजनेस में बहुत कम कम्पटीशन हैं क्योंकि इसका कोई बिजनेस करता ही नहीं हैं |

और सबसे बड़ी बात की इसमें आपको पूरा दिन देना नहीं होता हैं गेहूं को सुबह, शाम या किसी भी एक टाइम पीसकर फ्री हो सकते हैं |

इस बिजनेस में सिर्फ एक बार मशीन का इन्वेस्ट करना होता हैं उसके बाद सिर्फ इंधन का ही पैसा लगता हैं जो की प्रॉफिट उससे कई गुना ज्यादा होता हैं |

सलाह –

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी? पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया? Part time business ideas in Hindi? के बारे में आपको बताये हैं उम्मीद हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |

ये सभी बिजनेस कमाल के हैं जिसे बहुत कम पैसों और पैसा न भी हो तो भी स्टार्ट किया जा सकता हैं इनमें से जो भी बिजनेस आपके लायक हो वो करें|

Leave a comment