गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा करें? गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा हैं? गांव में चलने वाला बिजनेस की जानकारी? Which business to do in the village in Hindi? What is the business running in the village in hindi?
आज हम बात गांव में चलने वाला बिजनेस के बारे में करने वाले हैं अगर आप गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा है खोज रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 8 ऐसे बेस्ट गांव में चलने वाला बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जो गाँव के लिए बहुत अच्छा बिजनेस हैं |
आज के समय हर युवा पैसा कमाना चाहते हैं कि काश हमारे पास भी एक बिजनेस या करोबार होता जिनसे हम अपनी हर इच्छा पूरी कर सकते, लेकिन दोस्तों बिजनेस में ये होता हैं कि जब हम कोई बिजनेस करते हैं तो उसके आबारे में कुछ पता ही नहीं होता हैं जिससे बिजनेस चल नहीं पाता हैं |
इसीलिए आपकी मदद करने जो जानना चाहते की गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा हैं जिनसे हम अच्छा प्रॉफिट कमा सके तो चलिए आपको बताते हैं गांव में चलने वाला बिजनेस और वो कौन सा गांव में चलने वाले बिजनेस हैं |
गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सी है? 8 गांव में चलने वाला बिजनेस
आप शहर में चलने वाला कोई भी बिजनेस से कम्पेयर करके गांव में नहीं चला सकते हैं गांव में बिजनेस चलाने क लिए आपको थोड़ा बिजनेस की जानकारी होनी चाहिए |
गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा करें ( गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस 0
गांव में चलने वाला बिजनेस
आज के इस आधुनिक युग में हर कोई बिजनेस करना चाह रहा हैं लेकिन सही बिजनेस आइडिया की जानकारी न होने के कारण कोई बिजनेस कर नहीं पाता हैं जो गांव में रहते हैं वे बिजनेस करने के लिए बहुत विचार करते हैं |
लेकिन ढंग का बिजनेस उन्हें समझ नहीं आता हैं जो गांव में चलने लायक हो इसीलिए हम गूगल पर इंटरनेट पर खोजने लगते हैं गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा है |
ऐसे ही सवालों की डिमांड पर आपकी मदद करने इस आर्टिकल में आपको 10 ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जो गांव में बहुत चलने वाला बिजनेस हैं | तो चलिए आपको बताते हैं गांव में चलने वाला बिजनेस के बारे में |
आज के समय पोल्ट्री फार्म का बिजनेस हर जगह बहुत डिमांड हैं अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस करते हैं, तो इससे आप बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं |
पोल्ट्री फार्म का बिजनेस आप दो तरीके से कर सकते हैं अंडा उत्पादन और चिकन के लिए अंडे उत्पादन के लिए आपको अच्छी मुर्गी का चयन करना होगा |
और चिकन के लिए आपको बॉयलर मुर्गी की उत्पादन करनी होगी इनकी ध्यान और अच्छी पोषण का ख्याल रखना होगा |
2. दूध और डेरी का बिजनेस
गांव में दूध का बिजनेस खूब चलने वाला बिजनेस हैं गांव में ज्यादात्तर लोग गाय, भैंस, बकरी को पालते हैं और उनका दूध निकालकर पीते हैं इसके बाद जितना दूध बचता हैं बेच देते हैं |
गांव में ऐसे ऐसे भी लोग हैं जिनके पास दूध के लिए गाय, भैंस, बकरी नहीं होता हैं और उनको दूध की जरूरत पड़ती हैं ऐसे में आप गांव में ही कोई अच्छा जगह देखकर दूध का बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
इसके लिए आपको अच्छी नस्ल की और गाय लेनी होगी और कुछ बर्तन भी खरीदना होगा आप चाहे तो दूध को पैकेट में भी दे सकते हैं दोनों तरीके से दूध का बिजनेस चलने वाला हैं |
3. किराने की दूकान
किराने की दूकान सिर्फ गांव में ही नहीं हर जगह चलने वाला बिजनेस हैं किराने का बिजनेस बेस्ट बिजनेस में से एक हैं क्योंकि इसमें वो सभी सामान मिलती हैं |
जो घरेलू किचन में रोजाना उपयोग होती हैं गांव में किराने की दूकान बहुत कम होती हैं इसीलिए किराने की सामान खरीदने के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता हैं |
इसमें उनका समय पैसा और मेहनत तीनो लगता हैं ऐसे में अगर आप एक अच्छा किराने की दूकान खोलते हैं तो इससे गांव के लोगों को बहुत राहत मिलेगी |
किराने का बिजनेस आप 20 से 30 हजार रुपये से कम की लागत में शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए थोड़ी सी जगह की जरुरुत होती हैं जो की गांव में आसानी से मिल जाता हैं |
जब आपका बिजनेस चलने लगे तो इसमें और पूजी लगाकर इस बिजनेस को बढ़ा सकते हैं अगर आप इसे जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो कम कीमत और अच्छी क्वालिटी का सामान आपको बेचना होगा इसमें आपका भी फायदा होगा |
4. फूलों का व्यापार
आज के समय फूलों का डिमांड बहुत बढ़ गया हैं किसी भी पर्व त्यौहार, पार्टी, शादी जन्म दिन, शादी की सालगिरह हर इवेंट में फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं आज के समय फुल का उपयोग शहरों में बहुत डिमांड हैं |
ऐसे में आपके लिए फूलों का बिजनेस एक झकास बिजनेस हैं क्योंकि इसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अपने जमीन पर जोकि गांव में हर किसी के पास थोड़ा या ज्यादा जमीन होता हैं |
आपको बस गुलाब, मोगरा, चमेली, और रातरानी जैसे फूलों की खेती करनी हैं जब ये हरे भरे हो जाए तो इन्हें तोड़कर शहर में किसी विक्रेता के पास जाकर बेच देना हैं |
इस बिजनेस से आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं अगर आपके पास फुल उगाने के लिए जमीन नहीं हैं तो किसी भी फुल उत्पादनकर्ता से फुल खरीद कर डिजाईन बनाकर अथवा गुलदस्ता के रूप में शहर में जाकर बेच सकते हैं |
इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं जो की इसमें कोई रिस्क बी ही नही हैं |
5. फर्टीलाइजर और सीड का बिजनेस
किसानों को खेती करने के लिए उन्हें उर्वरक खाद और बीज की जरूरत होती हैं इसके लिए शहर जाकर खाद और और बीज खरीदते हैं ऐसे में ये बिजनेस आपके लिए बेस्ट हैं |
अगर आप गांव में खाद और बीज का बिजनेस करते हैं तो इससे आपको बहुत फायदा होगा | गांव में हर किसी के पास खेत होती हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं |
कि जब यह बिजनेस शुरू करेंगे तो कितना चलेगा गांव के लोग शहर जाने के बजाय वे सभी आपकी दूकान से उर्वरक खाद खरीदेगे | सीड स्टोर का बिजनेस गांव और कस्बे में किया जा सकता हैं |
अगर आप किसानों को सरकार की तरफ से मिलने वला सब्सिडी का बी ही फायदा ग्राहकों को भी देगे, तो इससे ज्यादा से ज्यादा आपकी दुकान पर ग्राहक आएंगे |
6. पशुधन व्यवसाय
पशुधन व्यवसाय ( लाइवस्टोक फार्मिंग ) एक प्रकार का पशुओं का व्यवसाय हैं यह बिजनेस गांव के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं इसमें गाय, भैस, बकरी, मुर्गी का व्यापार किया जाता हैं |
कम दामों में पशुओं को खरीदकर पालन पोषण उसमें गुर्णवत्ता लाकर उचे दामों में बेचा दिया जाता हैं यह बिजनेस गांव और क़स्बा दोनों जगह किया जा सकता हैं |
7. कॉस्मेटिक की शॉप
कॉस्मेटिक की दूकान शहर और गांव दोनों जगह जरूरत होती हैं गांव की महिलायें भी अच्छा पहनना और सुंदर दिखना चाहती हैं इसीलिए कॉस्मेटिक सामान खरदीने उन्हें शहर जाना पड़ता हैं |
अगर आप गांव में ही कॉस्मेटिक की दूकान शुरू करते हैं तो गांव की अधिकत्तर महिलाएं शहर जाने के बजाय आपकी दूकान से सामान खरीदने आयेंगी |
कॉस्मेटिक की दूकान में कई छोटी छोटी सामान मिलता हैं जिन्हें हर बार खरीदने शहर जाना आसान नहीं होता हैं ऐसे में आप गांव में कॉस्मेटिक की दूकान शुरू करके उन्हें सुविधा दे सकते हैं इस बिजनेस में बहुत मुनाफा हैं |
8. चाय और नाश्ते की दूकान
गांव में चाय की दूकान शुरू करना एक अच्छा विकल्प हैं चाय हर मौसम में पिया जाता हैं गांव में लोग ज्यादात्तर खेती और मजदूरी करते हैं गांव में चाय भी खूब पसंद से पीते हैं |
ऐसे में चाय का बिजनेस गांव में शानदार बिजनेस आईडिया हैं इस बिजनेस से और प्रॉफिट कमाने के लिए चाय के साथ-साथ नाश्ता भी बेच सकते हैं इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा कम लागत में अच्छा कमाई और जगह भी कम में हो जाता हैं |
चाय का बिजनेस आप ठेले पर भी कर सकते हैं यह बारह महीने चलने वाला बिजनेस हैं या बिजनेस गांव में बहुत चलता हैं इसीलिए गांव में चलने वाला बिजनेस इसे माना जाता हैं |
9. सैलून का बिजनेस
आजलल हेयर स्टाइल के मामले में पुरुष भी महिला से कम नहीं हैं वो भी सुंदर दिखने के लिए बहुत कुछ करते हैं शहर हो या गांव हर जगह हेयर स्टाइल का डिमांड हैं |
और इसीलिए हेयर सैलून का बिजनेस बहुत तेजी ग्रो कर रहा हैं आज के समय लड़के भी स्टाइलिश हेयर के लिए ट्रीटमेंट करवा रहे हैं |
अगर आप में हेयर स्टाइल का टैलेंट जानते हैं तो ये बिजनेस आपको लिए काफी मुनाफा वाला हो सकता हैं | इस बिजनेस को आप 5000 रूपये की लागत में शुरू कर सकते हैं |
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक छोटी सी जगह की जरूरत पड़ेगी यह बिजनेस बहुत जल्दी ग्रो कर लेगा अगर आप हेयर स्टाइल का टैलेंट रखते हैं तो |
जब यह बिजनेस गांव में चलने लगे तो आप पुरुषों के लिए ब्यूटी सर्विस भी दे सकते हैं | जैसे – फेसिअल, फेस मसाज, ब्लीचिंग, स्पा। इस बिजनेस में रिस्क बहुत कम हैं’ |
10. मेडिकल का बिजनेस
मेडिकल स्टोर का बिजनेस बहुत ही बेहतरीन बिजनेस आइडिया हैं गांव हो या शहर दवा की जरूरत हर किसी को होती हैं यह बिना रुके 24 घंटे 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं |
यह बिजनेस एक दाम का बिजनेस हैं इसमें कोई सब्जी, कपड़ा, और मिठाई की तरह दाम कम नहीं करा सकता हैं दवा पर अंकित मूल्य का दाम ही हमे देना होता हैं |
और इसी वजह से इस बिजनेस भारी मात्रा में प्रॉफिट होता हैं अगर आप मेडिकल का बिजनेस करते हैं तो आपको एक लाइसेंस बनवाना पड़ेगा |
इसके साथ-साथ बी फार्मेसी और डी फार्मेसी की जरूरत पड़ती हैं इसीलिए आपको पहले यह कोर्स करना होगा तभी आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं |
सलाह –
इस आर्टिकल में हमने आपको गांव में चलने वाला बिजनेस 2022 का बताये हैं जो कि सभी एक से बढ़कर एक हैं आप कोई भी इनमें एक बिजनेस कर सकते हैं |
मैं आशा करता हूँ Village Business Ideas in Hindi में बताया गया जानकारी आपको समझ में आ गया होगा ऐसे ही बिजनेस की जानकारी के लिए हमारा Businessjhaks पर आते रहे हैं |