10000 में कौन सा बिजनेस करें? 10000 में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें? कम पैसे में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं? Which business to do in 10000 in Hindi? Which business can you do with less money in Hindi?
जैसा की कोई भी बिजनेस करने के लिए पैसों की जरूरत होती हैं लेकिन सिर्फ पैसों की जरूरत हो यह जरूरी नहीं | एक अच्छा बिजनेस शुरू करने और उसे ग्रो करने के लिए बिजनेस आइडिया की जरूरत होती हैं |
जिससे हमारा गोल कम निवेश में ज्यादा पैसा कमा सकें | अगर आपके पास कम पैसा हैं और सिर्फ 10000 में कोई अच्छा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं |
तो आज का हमारा ये पोस्ट 10000 में कौन सा बिजनेस करें? कम पैसों में कौन सा बिजनेस शुरू करें? बताने वाले हैं पर उससे पहले ये बिजनेस करने के लिए अपने सर्म को छोड़ना होगा तभी सफल हो पाएंगे |
10000 में कौन सा बिजनेस करें? 9 कम पैसे में अच्छा बिजनेस
10000 में कौन सा बिजनेस करें? या सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है? जिनमें कम लागत लगाकर अच्छा पैसा कमा सके |
10 हजार में बहुत बिजनेस हैं जिन्हें आप घर बैठे स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
लेकिन यह बिजनेस शुरू करने में आपको शर्म नहीं आनी चाहिए पहले कम लागत में छोटा बिजनेस शुरू करें जब चलने लगे तब बिजनेस को बड़ा बना दे |
1. चाय का बिजनेस 10000 में
दस हजार की लागत में चाय या कॉफ़ी का बिजनेस मुनाफा वाला बिजनेस हैं चाय पीना लोग बहुत पसंद करते हैं इसीलिए यह सस्ता होने के साथ चलने वाला बिजनेस हैं |
चाय का बिजनेस करने से पहले आपको एक अच्छी जगह जहाँ हॉस्पिटल, स्कूल, भीड़भाड़ वाली जगह हो ऐसी जगह पर करने से यह बिजनेस आसानी से चल जाता हैं |
चाय बेचने के साथ नमकीन भी बेच सकते हैं ताकि चाय पीने का उनका मज़ा बढ़ जाये इस बिजनेस की शुरुआत 10000 से किया जा सकता हैं |
2. साईकिल रिपेरिंग का शॉप
आजकल भले ही टूवीलर हर किसी के पास हो लेकिन फिर भी वह साईकिल को पसंद करते हैं इसका बड़ा कारण की बढ़ती पेट्रोल का दाम और थोड़ी दूर जाने के लिए साईकिल अच्छा होता हैं |
इससे पेट्रोल भी बचता हैं और शारीरिक एक्सरसाइज भी होता हैं वैसे भी साईकिल का डिमांड इतना बढ़ रहा हैं की इसकी कीमत भी आसमान छू रहा हैं |
आप साईकिल रिपेरिंग का बिजनेस कर सकते हैं यह कम लागत में अच्छा कमाई वाला बिजनेस होता हैं |
3. नास्ते का बिजनेस
अगर सबसे सस्ता बिजनेस की बात करें तो आप नाश्ते का बिजनेस 10000 में कर सकते हैं यह बिजनेस ठेले पर लगाकर कर सकते हैं |
इस बिजनेस में कमाई ज्यादा होता हैं इससे आप दिन का 1000 से 1500 रूपये कमा सकते हैं लोगों को बाजार का नाश्ता करना बेहद पसंद होता हैं |
और इसी वजह से हर चौराहे पर इसकी ज्यादा दुकानें होती हैं अगर आप भी टेस्टी नाश्ता बनाना जानते हैं तो यह बिजनेस जरूर करें |
नास्ते में पुड़ी सब्जी, छोले भठूरे, छोले समोसे जैसे नाश्ते बेचकर कम लागत में अच्छा कमाई कर सकते हैं |
4. सब्जी और फल का दूकान
सब्जी और फल का बिजनेस 12 महीने चलने वाला हैं और हर दिन लोगों को सब्जी की जरूरत पड़ती हैं अगर आप कम पढ़े लिखे हैं आप यह बिजनेस कम लागत में शुरू कर सकते हैं |
फल और सब्जी का बिजनेस करने के लिए 10 हजार में बहुत अच्छा बिजनेस कर सकते हैं और इससे अच्छा कमाई कर सकते हैं |इसमें हानी कम और लाभ ज्यादा होता हैं |
इस बिजनेस से पैसे कमाने के लिए हरे और ताजे फल व सब्जी को लाकर बेचना होगा तभीइस बिजनेस को सफल कर पाएंगे |
5. चाट और पानी पूरी का व्यापार
चार्ट और पानी पूरी किसे पसंद नहीं हैं यह बहुत टेस्टी और चटपटी होती हैं इसका नाम सुनते ही सबको खाने का मन कर देता हैं |
आज के समय पानी पूरी और चार्ट का बिजनेस खूब चलने वाला हैं इसे आप कही भी ठेले पर लगाकर कर सकते हैं | यह बिजनेस करने के लिए 10000 से भी कम लागत लगता हैं |
और हर महीने 15000 हजार कमा सकते हैं अगर आप चार्ट और पानी पूरी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको सही जगह और टेस्टी चार्ट पानी पूरी बनाना होगा मतलब की इनका मैटेरियल रखना होगा |
6. मसाला पीसने का बिजनेस
आजकल की महिलाएं खड़े मसालें के बजाय पिसा हुआ मसाला इस्तेमाल करती हैं ज्यादात्तर महिलाएं मसाला पिसना नहीं चाहती हैं इसीलिए वो रेडीमेड पिसा हुआ मसाला सब्जी बनाने के लिए उपयोग करती हैं |
और इसी वजह से मार्केट में मसालें का कारोबार बहुत डिमांड पर हैं हर कोई पिसा हुआ मसाला का व्यापार कर रहा हैं इन मसालों की डिमांड की ज्यादा वजह से मसलें क्वालिटी नहीं रह गए हैं |
अगर आप यह बिजनेस करते हैं तो इससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको अच्छी क्वालिटी का मसाला बेचना होगा खड़ा मसाला खरीदकर पीसकर बेचना होगा |
अगर ये मसालें खाने में टेस्टी हुए तो इस बिजनेस को कम की लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं |आप इस बिजनेस को घर से कर सकते हैं |
7. दूध बेचने का 10000 में
दूध का उपयोग कई कामों में किया जाता हैं जैसे पनीर, चाय, खोया और भी चीजे बनाने के लिए दूध को इस्तेमाल किया जाता हैं |दूध का उपयोग हर दिन ज्यादा होता हैं |
दस हजार में दूध बेचने का बिजनेस शुरू करके अच्छा कमाई कर सकते हैं इसमें आप दूध, दही, देशी घी और पनीर बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
यह बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं सीधे घरों और हलुवायी की दुकानों पर दे सकते हैं यह बिजनेस गावों के मुकाबले शहरों में ज्यादा बिकता हैं क्योंकि शहर में पशु की कमी होती हैं |
8. हेयर कटिंग बिजनेस
दस हजार में हेयर कटिंग का बिजनेस कर सकते हैं यह एक ऐसा बिजनेस हैं जो कभी बंद नहीं होने वाला हैं लोग बाल कटवाने के साथ दाढ़ी भी बनावाते हैं इसमें एक बार थोडा सा पैसा लगाया हैं |
और कमाई हमेशा होता हैं अगर आप सबसे सस्ता बिजनेस की तलाश में हैं तो हेयर कटिंग के बिजनेस से शुरुआत कर सकते हैं शुरू में बात कटिंग के कुछ सामान चाहिए होता हैं जो मुश्किल से 1 हजार के अन्दर आता हैं |
फिलाल आप इतने से ही शुरू करें यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको हेयर कटिंग के बारें थोडा जानना होगा हेयर कटिंग स्टाइल के बारे में जानना होगा |
हर कोई स्टाइलिश बाल रखना चाहते हैं इसीलिए जब कोई बाल कटवाने आपकी दूकान में आये तो उसे समझे की वो किस तरह का बाल कटवाना चाहता हैं |
अगर आप समझते हैं तो वो हमेशा ही आपके पास ही बाल कटवाने आएगा | इस तरह आप मुनाफा कमाने के बाद धीरे धीरे मसाज फेशियल और अन्य ब्यूटी सैलून का भी सर्विस देकर मोती कमाई रोजाना कर सकते हैं |
9. पापड़ का व्यपार
पापड़ बनाने का बिजनेस कम लागत में कोई भी अपने घर से कर सकता हैं आप चाहे तो कुछ मिस्त्री भी रख सकते हैं |ताकि पापड़ कम समय में ज्यादा बन पाए |
पापड़ लोगों को खाना खाने और चाय के साथ खाने में बेहद पसंद आता हैं |अगर आप पापड़ बनाने के बारे में जानते हैं या नहीं जानते हैं तो पापड़ बनाने की जानकारी लेकर यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |
आजकल ज्यादात्तर मार्केट में रेडीमेड पापड़ ही बिकते हैं जो टेस्टी भी नहीं होते हैं ऐसे में अगर आप घर से हाथ का बना पापड़ बेचते हैं | जिसमें आलू, चावल, साबूदाना, और सूजी जैसे विकल्पों से पापड़ बनाते हैं |
तो इससे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं पापड़ों में सबसे ज्यादा पसंद आलू का आता हैं इसीलिए आलू का पापड़ ज्यादा और टेस्टी बनाने में कोशिश करें |
इस बिजनेस को आप 10 हजार से शुरू कर सकते हैं जब चलने लगे तो ज्यादा इन्वेस्ट करके दूर दूर तक माल सप्लाई करने लगे |
सलाह –
10000 में कौन सा बिजनेस करें? 10000 में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें? कम पैसे में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं? सभी तरह की बिजनेस आइडिया लग गया होगा |
ये सारे बिजनेस कम लागत में मुनाफा वाले हैं जिसे शुरुआत जीरो से करके हीरो बन सकते हैं |